Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने झाझाडीह से नवागढ़ तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

नवागढ़  :  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिला के विकासण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझाडीह से नवागढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री बघेल को खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। 6 करोड़ 87 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रही यह सड़क धनगांव, झाझाडीह और हेमावंद से नवागढ तक साढे़ छह किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा। इसमें पुल-पुलिया कार्य शामिल है। इस सड़क के बन जाने से आस-पास के ग्रामीणों को नवागढ़ आने-जाने में सुविधा होगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक सेवी सर्वश्री अजय साहू, तानसेन पटेल, राजेश जैन, राजेश दत्त दुबे, संतोषपुरी गोस्वामी, विमल सोनी, सियाराम सप्रे, सरपंच  प्रतिमा सागर बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

डाक विभाग के दो अफसर 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया। साथ ही, रिश्वत की रकम बरामद की गई। दोनों ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किस्तों में इसे देने पर सहमति जताई। शिकायत पर सीबीआई ने जांच करने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार स्थित कार्यालय उपमंडल के ओवरसियर राजेश पटेल और उपमंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर रिश्वत मांगी थी। साथ ही, पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर द्वारा सीबीआई में की गई थी। साथ ही, पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया था।

किस्तों रिश्वत मांगी

डाक विभाग के दोनों अफसरों ने रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं देने पर किस्तों में देने पर सहमत जताई। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों को पूछताछ कर बयान लेने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसरों और दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है। इसके पूरा होने के बाद दोनों को सीबीआई के रायपुर स्थित कोर्ट में रविवार को पेश किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने पर्वतारोही निशा यादव को 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान किया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 नवम्बर 2024  : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर में आयोजित रिवर व्यू पर बने रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।

निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी किलीमंजारो पर्वत को फतह करना चाहती हैं। वे माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं। उनके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुख्यमंत्री को जब कुछ दिन पहले निशा की कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने निशा से फोन पर बात कर सरकार की ओर से उन्हें सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और स्वेच्छानुदान से राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी। निशा ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निशा यादव को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

76th NCC Celebration Day :  सीएम साय बोले- NCC युवाओं का चरित्र निर्माण करता है

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 76 वें NCC सेलिब्रेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने NCC परेड की सलामी ली। इसके बाद सभा को संबोधित किया।

सीएम साय ने NCC के 76वें सेलिब्रेशन डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, NCC की परेड देखना बेहद सुखद अनुभव है। NCC युवाओं का चरित्र निर्माण करता है। NCC में बालिकाओं की भूमिका बढ़ रही है, यह छत्तीसगढ़ के लिए प्रसन्नता की बात है। बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। हम युवाओं के योगदान से विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे।

NCC कैडेट को भी दिया जाएगा हवाई उड़ान का प्रशिक्षण            

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। NCC कैडेट को हवाई उड़ान का अनुभव और प्रशिक्षण दिया जाता है। बिलासपुर, जगदलपुर में भी हवाई पट्टियां हैं। वहां भी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending