खबरे छत्तीसगढ़
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने झाझाडीह से नवागढ़ तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
नवागढ़ : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिला के विकासण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझाडीह से नवागढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री बघेल को खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। 6 करोड़ 87 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रही यह सड़क धनगांव, झाझाडीह और हेमावंद से नवागढ तक साढे़ छह किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा। इसमें पुल-पुलिया कार्य शामिल है। इस सड़क के बन जाने से आस-पास के ग्रामीणों को नवागढ़ आने-जाने में सुविधा होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक सेवी सर्वश्री अजय साहू, तानसेन पटेल, राजेश जैन, राजेश दत्त दुबे, संतोषपुरी गोस्वामी, विमल सोनी, सियाराम सप्रे, सरपंच प्रतिमा सागर बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
डाक विभाग के दो अफसर 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया। साथ ही, रिश्वत की रकम बरामद की गई। दोनों ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किस्तों में इसे देने पर सहमति जताई। शिकायत पर सीबीआई ने जांच करने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार स्थित कार्यालय उपमंडल के ओवरसियर राजेश पटेल और उपमंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर रिश्वत मांगी थी। साथ ही, पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर द्वारा सीबीआई में की गई थी। साथ ही, पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया था।
किस्तों रिश्वत मांगी
डाक विभाग के दोनों अफसरों ने रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं देने पर किस्तों में देने पर सहमत जताई। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों को पूछताछ कर बयान लेने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसरों और दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है। इसके पूरा होने के बाद दोनों को सीबीआई के रायपुर स्थित कोर्ट में रविवार को पेश किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने पर्वतारोही निशा यादव को 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान किया
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर में आयोजित रिवर व्यू पर बने रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी किलीमंजारो पर्वत को फतह करना चाहती हैं। वे माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं। उनके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुख्यमंत्री को जब कुछ दिन पहले निशा की कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने निशा से फोन पर बात कर सरकार की ओर से उन्हें सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और स्वेच्छानुदान से राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी। निशा ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निशा यादव को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।
खबरे छत्तीसगढ़
76th NCC Celebration Day : सीएम साय बोले- NCC युवाओं का चरित्र निर्माण करता है
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 76 वें NCC सेलिब्रेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने NCC परेड की सलामी ली। इसके बाद सभा को संबोधित किया।
सीएम साय ने NCC के 76वें सेलिब्रेशन डे की बधाई दी। उन्होंने कहा कि, NCC की परेड देखना बेहद सुखद अनुभव है। NCC युवाओं का चरित्र निर्माण करता है। NCC में बालिकाओं की भूमिका बढ़ रही है, यह छत्तीसगढ़ के लिए प्रसन्नता की बात है। बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। हम युवाओं के योगदान से विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे।
NCC कैडेट को भी दिया जाएगा हवाई उड़ान का प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। NCC कैडेट को हवाई उड़ान का अनुभव और प्रशिक्षण दिया जाता है। बिलासपुर, जगदलपुर में भी हवाई पट्टियां हैं। वहां भी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?