Connect with us

क्राइम

एलोवेरा की खेती के नाम पर 08 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी,05 साल से फरार आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

बिलाईगढ़   : प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी द्वारा दिनांक 30.06.2019को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा,उमेंद्र ,अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5%ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी (अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा )को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।

आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अति पुलिस अधी. श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल( मध्यप्रदेश )से पकड़ा गया।

आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, स०उ०नि० विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्र०आर० चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार,आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी स०उ०नि० रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

SHARE THIS

क्राइम

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, जालंधर से पकड़ा गया जीशान अख्तर

Published

on

SHARE THIS

जालंधर: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। घटना से जुड़ा चौथा आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। जीशान जालंधर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जीशान अख्तर 2022 में गिरफ्तारी के बाद जब जेल गया था, तब पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। इसके बाद जब वह जेल से बाहर आया तो मुंबई चला गया था। जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर इलाके के शकर गांव का रहने वाला है।

2022 में किया गया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस ने साल 2022 में जीशान अख्तर को हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 7 जून को जेल से छूटने के बाद जीशान अख्तर सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल के घर गया। उसके बाद ऑर्डर मिलने के बाद शूटर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जीशान अख्तर ने ही किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था की थी।

इसी साल जेल से निकला था बाहर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर पटियाला जेल में बंद था। जीशान इसी साल 7 जून को जेल से बाहर आया था। आरोपी जीशान अख्तर की उम्र महज 21 साल है। आरोपी इतना शातिर था कि 2022 में विदेशी नंबर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया था। जीशान ने गांव ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक ही पढ़ाई की है। आरोपी के पिता मुहम्मद जमील टाइल ठेकेदार का काम करते हैं। आरोपी जीशान का भाई पिता के साथ ही काम करता है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Published

on

SHARE THIS

बालोद :   पत्नी के हाथ और पैर को पलंग में बांधकर गमछे से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौद का है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अर्जुन मंडावी अपनी पत्नी अंजलि मंडावी के चरित्र पर शक करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात करीब 11 बजे भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति अर्जुन मंडावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : नगर के प्राचीन स्वयं-भू -शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंची पांच महिलाओं के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में लखनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पुरुष सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कार वाहन को भी जप्त किया है।
इस चोरी कांड के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी निर्मल वर्मा पति स्वर्गीय अनिल वर्मा उम्र लगभग 63 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 लखनपुर निवासी ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की 27 सितंबर 2024 की शाम भागवत कथा सुनने अपने परिचित खुशबू साहू और परमेश्वरी साहू के साथ गई थी । कथा समापन उपरान्त प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ होने के कारण खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती किरण अग्रवाल और प्रार्थी के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें दो संदेही महिलाओं की सूचना मूखबीर के जरिए पुलिस को मिली पुलिस ने दो महिलाओं को अकलतरा थाने में तलब किया संदेही दोनों महिलाओं ने अपना नाम रेनू धमदे और मंजू परहोले निवासी पीपर सत्ती बताया।

गवाहों के अनुसार पीपर सत्ती के और दूसरे महिलाओं की भी पहचान किया गया सभी संदेहियो को थाना अकलतरा तलब किया जाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई। सभी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी महिला रेनू पति महादेव धमदे 45 वर्ष ,मंजू बाई पति कन्हैयालाल उम्र 47 वर्ष, किरण पति ममता डेढे 30 वर्ष,हसीना बाई पति नारायन उम्र 60 वर्ष, चिरैया बाई पति अजय कुमार पुरहो 37 वर्ष ,सुनीता बाई पति पुत्तम कुमार 42 वर्ष पुत्तम कुमार पिता राजीव राव 45 वर्ष, संजू बाई पति नंदलाल 50 वर्ष, उषा हतागिले पति स्व0 गौकरण 35 वर्ष निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चापा निवासियों को धारा 303(2)61 238 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 11 बीके 7505, सीजी 11bh 0428 कार वाहन को जप्त किया है।आरोपियों के द्वारा जेवरात को बिक्री कर दिया गया था बेचे गए रकम में से ₹2500 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। इस पूरे कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा, प्रियंका सक्रिय रहे है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending