Connect with us

बॉलीवुड

कंतारा’ से लेकर ‘रहना है तेरे दिल में’ तक, ये फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होंगी रिलीज

Published

on

SHARE THIS

29 अगस्त 2024:-  इस हफ्ते कई धमाकेदार और सुपरहिट फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें रोंगटे खड़े कर देने वाली डरावनी फिल्मों से लेकर पुरानी यादों को ताजा करने वाली रोमांटिक फिल्में भी शामिल हैं। हॉरर, एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर ये मूवीज साल 2024 में एक बार फिर से रिलीज होने वाली है। इस बार 29-30 अगस्त का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कंतारा’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘तुम्बाड’ से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ तक ये फिल्में इस शुक्रवार और शनिवार फिर से रिलीज होने को हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। ये फिल्म दर्शकों खूब पसंद आई थी। अब साल 2024 में ये फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। बता दें, ये फिल्में 30 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होंगी।

डर
इस हफ्ते सिनेमाघरों में साइंस-फिक्शन हॉरर थ्रिलर ‘डर’ भी रिलीज होगी, जिसमें आतंक देखने को मिलेगा। क्रिस वीट्ज़ द्वारा निर्देशित और ब्लमहाउस द्वारा निर्मित इस फिल्म में जॉन चो ने कर्टिस, एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और कैथरीन वॉटरस्टन की भूमिका निभाई है।

कंतारा
ऋषभ शेट्टी की एक्शन थ्रिलर ‘कंतारा’ इस बार हिंदी में सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। ये एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। अब, हिंदी में एक बार फइर ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

रहना है तेरे दिल में
इस सप्ताह सिनेमाघरों में फिर से वापसी करते हुए रोमांस के जादू को फिर से याद दिलाने वाली आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की ‘रहना है तेरे दिल में’ फिर से रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है।

इनसाइड आउट 2 की सेंसरी-फ्रेंडली स्क्रीनिंग
देश भर के 15 चुनिंदा सिनेमाघरों में ‘इनसाइड आउट 2’ भी फिर से रिलीज होने को तैयार है। बता दें कि ‘इनसाइड आउट 2’ साल 2015 में रिलीज हुई अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म है जो सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है।

मैंने प्यार किया
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ बीते दिनों सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है। बता दें, सलमान खान इस फिल्म में पहली बार बतौर लीड किरदार में नजर आए थे। इससे पहले यह फिल्म साल 1989 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक बार फिर ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

हम आपके हैं कौन
ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ भी बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल 1994 की इस फिल्म ने उस दौर में बाकी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया था।

SHARE THIS

बॉलीवुड

Sikandar में ‘दबंग’ वाला फार्मूला अपनाने जा रहे सलमान खान..

Published

on

SHARE THIS

एक वक्त था कि Salman Khan हिट मशीन थे. लगातार उनकी फिल्में पैसा छाप रही थीं. इस समय बॉक्स ऑफिस पर उनका माहौल ठंडा है. 2023 में आई ‘टाइगर 3’ भी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. अब उनको आने वाली फिल्म Sikandar से भरपूर उम्मीद होगी. इसको ग्रैंड बनाने की पूरी कोशिश भी की जा रही है. इसमें ‘दबंग’ वाला फॉर्मूला लागू किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके दो गाने यूरोप में शूट किए जाएंगे. ये गाने कैसे होंगे, इनमें क्या होगा, हम इसे दबंग वाला फॉर्मूला क्यों कह रहे हैं, आइए विस्तार से बताते हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ में दो अच्छे गाने रखने की कोशिश की जा रही है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि ये गाने चार्टबस्टर साबित हों. सिर्फ ऑडियो के लिहाज से नहीं, इनके वीडियो भी बेहतरीन बनाए जाने की बात कही जा रही है. एक गाना डांस नंबर होगा और दूसरा होगा रोमांटिक सॉन्ग. दोनों में सलमान और रश्मिका एक साथ दिखेंगे.

यूरोप में शूट होंगे ‘सिकंदर’ के गाने

इन गानों को यूरोप में कहीं शूट किया जाएगा. अभी इसके शूट के लिए रेकी चल रही है. जल्द ही फाइनल लोकेशन लॉक की जाएगी. डायरेक्टर मुरगदास कोई जल्दी नहीं करना चाहते हैं. वो और साजिद मिलकर सलमान के इन गानों को अव्वल दर्जे का बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों गानों को प्रीतम ने कम्पोज किया है. इससे पहले वो सलमान और साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘किक’ में काम कर चुके हैं. उसके गाने भी खूब चले थे.

‘दबंग’ वाला हिट फॉर्मूला

फिलहाल प्रीतम की तरफ से दोनों गाने तैयार हैं, बस इनके शूट होने की देर है. इन दोनों गानों को संभवतः फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाए. आजकल ये ट्रेंड है, ट्रेलर और टीजर के साथ दो से तीन गाने फिल्म की रिलीज से पहले जरूर आते हैं. इससे फिल्म का माहौल बनाने में मदद मिलती है. ‘सिकंदर’ में सलमान की ही एक फिल्म फिल्म ‘दबंग’ वाला फॉर्मूला इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है. इसमें भी ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ जैसा लव सॉन्ग और ‘हमका पीनी है’ जैसा डांस नंबर था. ये दोनों गाने बहुत हिट हुए थे. इन्हें साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कम्पोज किया था. अब देखते हैं, ‘सिकंदर’ के लिए प्रीमत के बनाए गाने 2010 वाला जादू कर पाते हैं कि नहीं. हालांकि ‘दबंग’ में ‘मुन्नी बदनाम’ जैसा आइटम सॉन्ग भी था. ‘सिकंदर’ के लिए अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इसमें भी कुछ वैसा हो सकता है. लेकिन आजकल की कमर्शियल फिल्मों का जैसा ट्रेंड है, हो सकता है कि इसमें भी एक ऐसा ही गाना हो. फिर ये गाना रील में चलेगा और इससे सोशल मीडिया के जमाने में पिक्चर को हिट कराने में मदद मिलती है.

कैसा होगा सलमान का कैरेक्टर?

कहा जा रहा है कि सलमान इसमें कुछ ऐसा करने वाले हैं, जो उन्होंने इससे पहले नहीं किया है. ‘सिकंदर’ नाम के अनुसार ही उनका किरदार भी होगा. उसमें थोड़ा किंग वाला एटीट्यूड और एरोगेन्स होगा. फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया जाएगा. मूवी में सलमान एक बड़े सोशल रैकेट को एक्सपोज करेंगे. अब वो ऐसा कैसे करते हैं, फिल्म कैसी होती है, ये सब 2025 की ईद को पता चलेगा. काहे कि Sikandar इसी मौके पर रिलीज होने वाली है.

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

प्रभास की ‘सलार 2’ में नज़र आएंगे साउथ के ये बड़ा एक्टर!

Published

on

SHARE THIS

दिसंबर 2023 में प्रशांत नील के डायरेक्शन में तेलुगु सिनेमा की एक फिल्म आई थी, जिसमें प्रभास लीड रोल में नजर आए थे और उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारण भी दिखे थे. फिल्म का नाम है ‘सलार’. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही साफ हो गया था कि आने वाले समय में इसका दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा. यानी ‘सलार 2’. लंबे समय से इसकी चर्चा हो रही है. आए दिन इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट से मलयालम सिनेमा के एक एक्टर का नाम जुड़ रहा है. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि मोहनलाल हैं. कहा जा रहा है कि मोहनलाल ‘सलार 2’ में नजर आ सकते हैं. इन दिनों मोहनलाल के नाम को लेकर काफी बज बना हुआ है. ऐसी चर्चा है कि उन्हें ‘सलार 2’ के लिए अप्रोच किया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि जिस रोल की पेशकश उन्हें मिली है वो एक जरूरी किरदार है. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

8 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी

मोहनलाल साउथ के एक ऐसे एक्टर हैं, जो 46 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने साल 1978 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘तिरानोत्तम’ से अपना करियर शुरू किया था. अब तक उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें मलयालम के साथ-साथ तेलुगु भाषा की भी फिल्में शामिल हैं. हालांकि, पिछले 8 सालों से वो तेलुगु सिनेमा से दूर चल रहे हैं. साल 2016 में ‘जनता गैराज’ नाम से एक फिल्म आई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और समांथा रुथ प्रभु दिखे थे. मोहनलाल भी उस फिल्म का हिस्सा थे. ये मोहनलाल की आखिरी तेलुगु फिल्म है. इसके बाद वो किसी भी तेलुगु पिक्चर में नहीं दिखे हैं.  ऐसे में अगर मेकर्स ने उन्हें सच में ‘सलार 2’ की पेशकश दी है और वो इस पिक्चर को करने को राजी हो जाते हैं तो ये उनकी तेलुगु सिनेमा की कमबैक फिल्म होगी. बहरहाल, प्रभास-पृथ्वीराज के अलावा श्रुति हासन और श्रिया रेड्डी भी ‘सलार’ के हिस्सा थे. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 617 करोड़ की कमाई की थी.

प्रभास ने इस फिल्म से भी किया धमाका

साल 2023 में ‘सलार’ से धमाका करने वाले प्रभास ने साल 2024 को भी अपने नाम काम कर लिया. इस साल वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए. उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आए. रिपोर्ट की मानें तो लगभग 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1041 करोड़ की कमाई की.

इन फिल्मों में दिखेंगे प्रभास

‘सलार 2’ के अलावा प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में अभी कई बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहली फिल्म है ‘द राजा साब’, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो ‘कनप्पा’, ‘फौजी’ और ‘स्पिरिट’ में भी दिखने वाले हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

जीवन बहुत छोटा है, कल हो न हो’, एक्सीडेंट का शिकार हुईं ‘पुष्पा गर्ल’ रश्मिका मंदाना, पोस्ट कर बताया कब और क्या हुआ

Published

on

SHARE THIS

साउथ फिल्मों की क्यूट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गई। अपनी कई हिट फिल्मों के चलते उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग जगह बना ली। ‘पुष्पा गर्ल’ के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीतती ही हैं, इसके साथ ही वो अपनी क्यूटनेस का जादू भी चलाती हैं। रश्मिका की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ‘एनिमल’ में लीड हीरोइन का किरदार निभाने के बाद से ही वो उत्तर भारत में भी काफी पसंद की जाने लगी हैं। रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वो नदारद नजर आईं। अब इसकी वजह एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही बताई हैं। उन्होंने बताया कि वो एक हादसे का शिकार हो गईं, जिसके चलते वो घर पर ही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए।

एक्सीडेंट का शिकार हुई रश्मिका

एक्ट्रेस ने अपनी एक क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और बताया कि बीते महीने उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते वो डॉक्टर की सलाह मानते हुए घर पर ही हैं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस हेल्थ का ध्यान रखने के लिए भी कहा। उनका कहना है कि जिंदगी काफी छोटी है, ऐसे में कल हो या न हो। लंबे कैप्शन में उन्हों हालिया लाइफ अपडेट भी साझा की और अपने चाहने वालों का हालचाल भी पूछा है।

रश्मिका मंदाना ने लिखा लंबा पोस्ट

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हे दोस्तों, आप कैसे हैं? मुझे पता है कि मुझे यहां आए हुए या सार्वजनिक रूप से देखे हुए काफी समय हो गया है.. पिछले महीने मैं ज़्यादा सक्रिय नहीं रही, इसका कारण यह है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था, (एक मामूली दुर्घटना) और मैं ठीक हो रही थी और डॉक्टरों के कहने पर घर पर ही रह रही थी। मैं अब बेहतर हूं और सिर्फ एक बात बता दूं – मैं बहुत ज्यादा सक्रिय होने के दौर से गुजर रही हूं, इसलिए मेरी गतिविधियों से निपटने के लिए आपको शुभकामनाएं। हमेशा अपना ख्याल रखना अपनी प्राथमिकता बनाइए!! क्योंकि जीवन बहुत नाजुक और छोटा है और हमें नहीं पता कि हमारा कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशियाँ चुनें!!.. एक और अपडेट मैं बहुत सारे लड्डू खा रहा हूं..’

इस फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका

एक्ट्रेस रश्मिका मंदान के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर थोड़ा चिंतित हैं और लगाता कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या, कब और कैसे हुआ। कई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं। बता दें, एक्ट्रेस अब जल्द ही ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में भी बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं। वहीं बात की जाए रश्मिका की पर्सनल लाइफ की तो वो इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। विजय देवरकोंडा संग उनकी केमिस्ट्री और अफेयर की अफवाहें छाई रहती हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending