खबरे छत्तीसगढ़
आदिवासी कन्या आश्रम में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। डेडरी गांव में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। मृतका छात्रा खुशमनी सिंह रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरता निवासी मनोज सिंह की बेटी थी।
वह ग्राम पंचायत डेडरी में संचालित आदिवासी कन्या आश्रम में यहां 2 वर्षों से रहकर पढ़ाई करती थी। शुक्रवार को छात्रा के गाल में सूजन आने पर आश्रम कर्मचारी द्वारा बेलाडोना पट्टी चिपका दिया गया था। इसके बाद छात्रा अपने कक्षा में पढ़ाई करने चली गई थी। कक्षा से शाम को वापस लौटने के बाद देर रात आश्रम की प्यून जशवंती राजवाड़े ने छात्रा के पास जाकर उसका हाल-चाल पूछा था। छात्रा 9 नवंबर को सोकर सुबह करीब पौने 6 बजे तक नहीं उठी तो आश्रम के कर्मचारियों द्वारा उसे तत्काल संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खबरे छत्तीसगढ़
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
जल्द बनेगा संपत और राम सिंह का सपनो का घर :विधायक रेणुका सिंह
बैकुंठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्के मकान में रहने का सुख मिले। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बेहद तेजी से लागू कर वंचित वर्ग को अनुदान दिया जा रहा है। आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे आदिवासी भाई संपत सिंह और राम सिंह का पक्के मकान का सपना पूरा होने की शुरुआत हो गई है। कोरिया जिले में सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवास योजना में स्वीकृत पश्चात भूमिपूजन
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने सहभागिता की और हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ने दोनों हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की समझाइश देते हुए नए साल में गृहप्रवेश कर लेने को कहा। इस दौरान कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवम सीईओ ज़िला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लोकसेवक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज जिला कोरिया के सोनहत ब्लॉक के कटघोडी ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधायक रेणूका सिंह स्वयं हितग्राही के आवास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सोनहत जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 248 आवास स्वीकृत किए गए है जिसमे से 164 हितग्राहियों द्वारा अपने आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने कटगोड़ी के अशोक राम के घर पहुंचकर किया सम्मानित, शौचालय निर्माण के लिए मिला अभिनन्दन पत्र
कोरिया 21 नवम्बर 2024 : सोनहत विकासखंड के ग्राम कटगोड़ी निवासी किसान अशोक राम के लिए गुरुवार का दिन खास बन गया, जब जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी उनके घर पहुंचीं और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालय के लिए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सोनहत एसडीएम राकेश साहू और जनपद पंचायत सीईओ मनोज जगत भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहने वाले अशोक राम ने अपने घर पर शौचालय बनाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की है। कलेक्टर त्रिपाठी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, स्वच्छता स्वस्थ जीवन की कुंजी है। घर और शौचालय को स्वच्छ रखना बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
अशोक राम ने इस सम्मान को अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कलेक्टर स्वयं मेरे घर आईं और मुझे अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। यह मेरे लिए एक प्रेरणा है कि स्वच्छता का महत्व न केवल मेरे परिवार बल्कि समाज के लिए भी अहम है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अन्य ग्रामीणों को भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने और अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर हर ग्रामीण अपने घर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बना सकता है। अशोक राम के प्रयास न केवल उनकी स्वयं की बल्कि अन्य ग्रामीणों की भी प्रेरणा बने हैं।
बता दें ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान 10 दिसंबर तक जिले में चलेगी और घर में व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छता के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। जिला कलेक्टर का यह दौरा स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बढ़ावा देने का हिस्सा था।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन