देश-विदेश
सोने की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन आई कमी, लेकिन चांदी में लौटी तेजी
सोने की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन कमी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 50 रुपए टूटकर चार सप्ताह (1 माह) के निचले स्तर 77,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता सोना 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में तेजी लौटी और यह 1,200 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछली बार यह 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एमसीएक्स पर सोने में तेजी
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 204 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 75,105 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “निवेशकों द्वारा अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े जारी होने की उम्मीद के कारण सोने में मामूली बढ़त देखी गई, जो समग्र कमजोर प्रवृत्ति के बीच कुछ अल्पकालिक समर्थन प्रदान कर सकता है।” त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के 2 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर सीपीआई की गिरावट से ब्याज दरों में कटौती जारी रहने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, जिससे लंबी अवधि में सोने को समर्थन मिल सकता है।
इस कारण सस्ता हो रहा है सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने में थोड़ी गिरावट आई और यह निचले स्तर पर स्थिर हो गया। अमेरिकी चुनाव के बाद, डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में लगातार बढ़ोतरी हुई, जिसका कीमती धातुओं की कीमत पर नकारात्मक असर पड़ा।” कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च के एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, निवेशक ट्रम्प की जीत का आकलन करना जारी रखे हुए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि उनके मंत्रिमंडल में कई प्रमुख नियुक्तियों ने चीन के प्रति सख्त रुख अपनाया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, छह महीने के लगातार निवेश के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में वैश्विक गोल्ड ईटीएफ से करीब 809 मिलियन अमेरिकी डॉलर की निकासी हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी अमेरिकी फंडों ने निवेश में बढ़त हासिल की, लेकिन एशिया से मजबूत मांग ने कुछ हद तक संतुलन प्रदान किया, जिससे संभावित अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव पर चिंता का संकेत मिला। एशियाई बाजार में चांदी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 31.02 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
देश-विदेश
दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के खुलने का बदल गया समय, CM आतिशी ने किया ऐलान, जान लें नया शेड्यूल
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। दिल्ली में लोगों को सांस लेने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब समस्याओं से बचने के लिए दिल्ली की सीएम ने सरकारी कार्यालयों का समय अलग-अलग टाइम पर कर दिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने राजधानी में वाहनों के अधिक यातायात से निपटने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए शहर में सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज करने की घोषणा की है। सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की घोषणा की है।
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत, दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक, केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक कामकाज करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य व्यस्त समय के दौरान वाहनों की आवाजाही को कम करना है।
लागू हुआ GRAP-3
बता दें कि कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने दिल्ली में ग्रैप-3 उपाय लागू किए हैं। राजधानी दिल्ली में देश का सबसे खराब स्तर का प्रदूषण दर्ज किया गया है। दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार दो दिनों तक ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। वहीं आज की बात करें तो शहर की एयर क्वालिटी 411 के एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में थी।
इन गतिविधियों पर लगी रोक
ग्रैप के तीसरे चरण के लागू होने के बाद अब दिल्ली- एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके तहत, एनसीआर से लगते राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के यहां आने पर प्रतिबंध है। केवल इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-4 और डीजल बसें ही यहां प्रवेश कर सकती हैं।
400 पार रहा AQI
शुक्रवार को दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से कुल 27 स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। इन जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इसमें अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी और कई अन्य स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कब खत्म हो जाएगा नक्सलवाद? चुनावी सभा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बता दी वो तारीख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। अमित शाह विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही अपने सरकार के कामों को भी गिना रहे हैं। शुक्रवार को अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देगी।
देश को समृद्ध बनाने का काम
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्त कराने के लिए काम किया है। उन्होंने देश को समृद्ध बनाने और दुनिया में इसका सम्मान बढ़ाने के लिए काम किया है।’
31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद हो जाएगा खत्म
अमित शाह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में जो भी बचा (नक्सल खतरा) है, हम उसे 31 मार्च 2026 तक समाप्त कर देंगे। मोदी जी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15.10 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है।’
महाराष्ट्र का गौरव फिर से बहाल हो जाएगा
चुनावी सभा से बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यदि राज्य की जनता यहां महायुति की सरकार बनाती है तो महाराष्ट्र का गौरव फिर से बहाल हो जाएगा, जो महा विकास आघाडी सरकार के दौरान खो गया था।
चलाया जा रहा है खास ऑपरेशन
बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर खास ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों को चुन-चुन कर पहचान कर रही हैं। उनके ही गढ़ में नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है।
देश-विदेश
महाराष्ट्र के हिंगोली में अमित शाह के बैग की चेकिंग, गृह मंत्री ने शेयर किया VIDEO
महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग की गई। इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों ने शाह के बैग की जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी।
बैग चेकिंग को लेकर अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसकी जानकारी दी है। शाह ने लिखा है, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।”
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
फडणवीस का भी बैग हुआ चेक
इससे एक दिन पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सुरक्षाकर्मी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा था कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (UBT) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट साझा किया गया था।
उद्धव ने पूछा था- बीजेपी नेताओं के बैग चेक होंगे?
बता दें कि उद्दधव ठाकरे ने दावा किया थआ कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश