खेल
भारत की टेस्ट टीम में 5 साल बाद लौटेंगे हार्दिक पांड्या! BCCI बना रही है मास्टर प्लान
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दो संस्करण के फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सिर्फ व्हाइट बॉल ही नहीं टीम मैनेजमेंट के ऊपर रेड बॉल क्रिकेट में भी कुछ जरूरी बदलाव करने का प्रेशर आ गया है। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं। वहीं एक ऐसे कप्तान की भी टीम के पास कमी है जो अपने विजन से सालों तक टीम को आगे ले जा पाए। बेन स्टोक्स ने जिस तरह से इंग्लैंड टीम का हुलिया बदला ठीक उसी तरह भारत को भी एक ऐसे खिलाड़ी और कप्तान की जरूरत है। ऐसे में सबसे बड़ा नाम निकलकर आता है हार्दिक पांड्या का। इस धाकड़ ऑलराउंडर को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पहले से ही रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है। वहीं अब बारी है रेड बॉल क्रिकेट की भी।
दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट में यह खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि, टीम के सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस लाना चाहते हैं। हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने की गहन इच्छा जताई थी। पर क्या खुद हार्दिक इसके लिए तैयार हैं? क्या उनकी फिटनेस इस लेवल पर है कि वह तीनों फॉर्मेट खेल सकें? यह कई सवाल हैं जो इस पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। कुछ वक्त पहले हार्दिक ने खुद भी कहा था कि, अभी वह टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। अगर उन्हें वापसी करनी है तो वह खुद अपनी जगह कमाएंगे। किसी डिजर्विंग खिलाड़ी की जगह वह नहीं खाना चाहते।
आपको बता दें कि पिछले साल एशेज में हार और फिर वेस्टइंडीज से भी टेस्ट सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का बुरा हाल था। जो रूट ने इसके बाद कप्तानी छोड़ दी। कोच सिल्वरवुड भी हटा दिए गए। इसके बाद ब्रेंडन मैकुल्लम को कोच बनाया गया और बेन स्टोक्स बने टेस्ट टीम के कप्तान। स्टोक्स और हार्दिक का करियर काफी समानताओं से भरा है। स्टोक्स भी फिटनेस की समस्याओं से जूझते रहते हैं। वह भी एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। ऐसे में उन्होंने टीम को संभाला और अब यह आलम है तब से इंग्लैंड की टीम 13 में से 11 टेस्ट मैच जीत चुकी है। उन्होंने टीम के अंदर Bazball तकनीक को उत्पन्न किया। यही विजन अब टीम इंडिया के मैनेजमेंट को भी टेस्ट क्रिकेट में आगे ले जा सकता है। हार्दिक पांड्या ने अभी तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है। आने वाले एक दो साल में वह फुल टाइम व्हाइट बॉल कैप्टन भी बन सकते हैं।
क्या हार्दिक संभालेंगे टेस्ट टीम का जिम्मा?
सबसे पहले तो हार्दिक पांड्या को खुद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी होगी। अगर वह सफल रहते हैं तो उनकी लीडरशिप क्वालिटी फिलहाल जगजाहिर हो चुकी है। वह एक अच्छे और चालाक कप्तान हैं। रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और उनके फॉर्म को देखते हुए नहीं लगता कि लंबे समय तक वह टीम का साथ दे पाएंगे। वहीं हार्दिक अभी भी युवा ही हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक लंबा सफर तय कर सकती है। फिर हमेशा से भारतीय क्रिकेट में हर फॉर्मेट में एक कप्तान की रीति रही है। तो यह देखते हुए कहना गलत नहीं होगा और ना ही हैरान करने वाला होगा कि हार्दिक की रेड बॉल टीम में वापसी हो और वह कुछ वक्त में ही तीनों फॉर्मेट की कमान संभाल सकते हैं। पर इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर कठिन परिश्रम करना होगा। हार्दिक पांड्या के आने से टीम इंडिया WTC के तीसरे संस्करण में कुछ अलग करने पर जोर दे सकती है।
हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच साल 2017 में डेब्यू के बाद खेले जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक के साथ उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट भी अपने नाम किए। अपने करियर में कई बार चोटों से जूझते आए पांड्या ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में खेला था। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज सीरीज से अपने WTC के तीसरे साइकिल की शुरुआत करेगी। इसके बाद वर्ल्ड कप तक टीम को कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका में होगा। वहीं 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जाएगा। अभी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। इसके लिए कई अटकलें लगना शुरू हो चुकी हैं। पुजारा की जगह पर जहां खतरा है, तो युवा यशस्वी जायसवाल के चयन की चर्चा है। सिराज और शमी को आराम देने की भी बात चल रही है। इसी बीच हार्दिक पांड्या का एंगल नया होने के साथ-साथ काफी दिलचस्प भी है।
खेल
IND vs BAN 1st Test: भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, इस तारीख को चेन्नई में होगा पहला मुकाबला
बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इस सीरीज में बांग्लादेश के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान से जीतने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 19 सितंबर से खेला जाएगा। जहां की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है। बांग्लादेश की टीम शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची।
भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम
ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी सीरीज अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।
पहले नंबर पर मौजूद है भारतीय टीम
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीते और 2 हारे हैं। उसका पीसीटी 68.52 है। वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने 6 मैच खेलकर तीन जीते और इतने ही हारे हैं। उसका पीसीटी 45.83 है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम जीत चुकी है 11 टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 2 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम आज तक भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद।
खेल
भारत की लगातार पांचवीं जीत, पाकिस्तान को 2-1 से हराया
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक का फॉर्म एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा है. चीन में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया है और लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 2-1 मात दी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के लिए जरिए 2 गोल दागे. हालांकि, पाकिस्तान ने गोल की शुरुआत की थी, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया. हालांकि, इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई लेकिनभारत के बाद सेमीफाइनल में उसकी भी जगह पक्की हो गई है. साउथ कोरिया की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
पाकिस्तान ने दागा पहला, भारत की वापसी
भारत और पाकिस्तान की टीम 350 दिन के बाद मुकाबला खेल रही थीं. पाकिस्तान ने खेल शुरू होते ही अटैक शुरू कर दिया और 7वें मिनट में हन्नान शाहिद की मदद से गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली. हालांकि, भारत ने वापसी करने में देरी नहीं की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा और टीम को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया को दूसरे क्वार्टर में खेल के 19वें मिनट के दौरान फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिली, जिसके बाद के भारतीय टीम के ‘सरपंच’ ने मुकाबले का दूसरा गोल दागा. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से आगे निकल गया. तीसरे क्वार्टर में भारत को खेल के 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिली था. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक का मौका गंवा दिया. इसके बाद भी तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को मौके मिले लेकिन वो गोल में तब्दील नहीं हो सके. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखी. उन्होंने बराबरी के कई मौके गंवाए. खेल के दौरान पाकिस्तान के अबु महमूद का घुटना मुड़ गय और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा, इससे पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान हुआ.
मैच में जमकर ड्रामा, 3 येलो कार्ड
भारत-पाकिस्तान के मुकाबला में हाई वोल्टेज ड्रामा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भी वहीं हुआ. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखे. मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश में गलती की और अंपायर्स से उन्हें येलो कार्ड झेलना पड़ा. पाकिस्तान के दो खिलाड़ी संस्पेंड हुए, वहीं भारत की ओर से एक खिलाड़ी को संस्पेंशन मिली. मैच के 42वें मिनट में पाकिस्तान के खिलाड़ी सुफियान को खतरनाक चैलेंज के लिए येलो कार्ड के साथ 5 मिनट का संस्पेंड कर दिया गया. वहीं अंतिम क्वार्टर के दौरान पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा ने जुगराज को टक्कर मारकर गिरा दी. इस पर दोनों टीम के खिलाड़ी भिड़ गए. अंपायर्स को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. अंत में टीवी अंपायर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ी दोषी मानते हुए येलो कार्ड देने के साथ 10 मिनट के लिए सस्पेंड भी कर दिया. खेल खत्म होने से 3 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिला और उन्हें 5 मिनट के लिए सस्पेंड किया गया.
खेल
बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान – न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा
ग्रेटर नोएडा : भारत में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया. इस मैच का पांचवा दिन तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही ये टेस्ट मैच भी बिना टॉस और एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया. इस बात की जानकारी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने मैच रद्द होने पर क्या कहा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. हालांकि पहला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन अफगानिस्तान की टीम भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ और अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक है’. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘नोएडा में फिर से बारिश होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को आधिकारिक तौर पर पांचवें दिन ही रद्द कर दिया गया. टेस्ट टीम बुधवार18 सितंबर से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से पहले कल श्रीलंका के लिए रवाना होगी’.
नोएडा में भारी बारिश के चलते नहीं हुआ एक भी दिन का खेल
दरअसल नोएडा शहर में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. इस मैच के पहले दो दिन मैदान पर खराब आउटफील्ड होने और पानी भरे रहने के चलते खेल नहीं हो पाया तो वहीं बाकी तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में ये आठवां बार है जब मैच के पांचों दिन कोई गेंद नहीं डाली गई हो और खेल नहीं हो पाया हो. ऐसा 1998 के बाद पहली बार हुआ है. ये मैच मौजूदा टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था.
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
देश-विदेश6 days ago
उत्तराखंड में क्यों नहीं करना चाहिए गणपति की मूर्ति का विसर्जन जाने इसकी धार्मिक मान्यता
-
देश-विदेश6 days ago
1 लाख 25 हजार सुपारी से सजी भगवान गणेश की प्रतिमा, 20 कारीगरों ने किया महाकाल वन के युवराज का निर्माण
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन