Special News
हिना खान ने एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ली स्टाइलिश एंट्री, मुस्कुराते हुए दिए पोज..
मुंबई. एकता कपूर ने बीती रात अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी आयोजन किया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से लोग शामिल हुए.मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रियंका चाहर चौधरी, शेफाली जरीवाला, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे समेत कई मेहमान शामिल हुए. लेकिन पूरी लाइमलाइट हिना खान ने लूट ली. कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की. उन्होंने एकता की दिवाली पार्टी के लिए कलरफुल आउटफिट को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हिना खान पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए. वह ब्राउन कलर के फ्लोरल फुल-लेंथ अनारकली सूट पहनकर आई थीं. उन्होंने कंट्रास्टिंग लुक बनाने के लिए हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला बेज दुपट्टा चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और अपने लुक को कंफर्टेबल फ्लैट्स के साथ पेयर किया. वह पपराज़ी के साथ मज़ाक करती नज़र आईं और उन्होंने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.
हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं
हिना खान को इस साल की शुरुआत में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. इसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी तो सब चौंक गए. हिना कैंसर की जानकारी देते हुए एक लंबे नोट में लिखा था,”मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस चैलेंजिंग ट्रीटमेंट के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़निश्चयी और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”
हिना खान खुद को करती हैं मोटिवेट
हिना खान ने आगे लिखा था, “मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं.” हिना ने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह कैंसर के बाद भी हिम्मत नहीं हारीं हैं. वह लगातार खुद को मोटिवेट कर रही हैं. अच्छा खाना खा रही हैं और आउटिंग पर जा रही हैं. फैंस भी उनके लिए दुआ मांग रहे हैं.
Special News
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ऑटो को मारी ठोकर बाइक सवार युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा :लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में कुंवरपुर मोड़ के पास शुक्रवार के दोपहर लगभग 12:00 बजे एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सामने से आ रही मछली लोड ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मछली लोड ऑटो सड़क पर पलट गया ऑटो के अंदर रखे मछली का पेटी सड़क पर बिखर गई । बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फुलेश्वर पिता लक्ष्मण दास उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम रामपुर थाना मणिपुर दीपावली त्यौहार में नया केटीएम बाइक खरीदारी किया था।
अपने रिश्तेदार युवक को छोड़ने ग्राम अंधला माझापारा थाना लखनपुर आया हुआ था। बाद इसके वह अपने घर रामपुर लौट रहा था कुंवरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे मछली लोड ऑटो को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक को गंभीर चोट लगी। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल युवक को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद हाथ टूटने और शरीर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से युवक को फौरन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ऑटो चालक को मामूली चोटे आई है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अंबिकापुर से मछली लोड कर उदयपुर जा रहा था। घटना के बाद दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चला रहा था। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने जुटी है।
Special News
दूल्हे के लिए दुल्हन ने हाथ में रचाई ऐसी मेहंदी, देख सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा
शादी के लिए दुल्हन महीनों पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देती हैं। महंगे-महंगे गहनों के साथ-साथ राजकुमारियों जैसे कपड़ों से लदी दुल्हन के लिए वह दिन उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है। अपनी शादी के दिन हर एक लड़की अपने साजन के घर जाने को सज-धज के तैयार रहती है। हाथ में अपने साजन के नाम की मेहँदी रचाए अपने दूल्हे के इंतजार में रहती है कि कब उसका पिया बारात लेकर घर आएगा और उसे विदा कर उसे ससुराल ले जाएगा। शादी से पहले एक मेहंदी की रस्म भी निभाई जाती है। जिसमें दुल्हन और उनके परिवार वाले अपने हाथों में मेहँदी लगवाते हैं। हालांकि ये रस्म सिर्फ दुल्हन के लिए होती है लेकिन खुशी के माहौल में परिवार के अन्य लोग भी मेहँदी लगवा लेते हैं।
दुल्हन की हाथों का मेहंदी हुआ वायरल
दुल्हन के हाथों में लगाने के लिए कई तरह की मेहंदी के डिजाइन होते हैं। जैसे कई दुल्हन अपने हाथों में मेहंदी से अपने होने वाले पति का नाम लिखवाती हैं। तो कई दुल्हन अपने हाथों में मेहँदी से ही दूल्हे की तस्वीर भी बनवा लेती हैं। वहीं, दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार अपने हाथों में दुल्हन के साथ उनका क्या रिश्ता है, ये लिखवा लेते हैं। जैसे – दुल्हन की बहन, दुल्हन का भाई, दुल्हन की पक्की वाली सहेली, दुल्हन की बुआ ऐसे ही कई लोग अपने हाथों में मेहंदी लगवाते हैं।
मेहंदी को लेकर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
ऐसी ही एक दुल्हन के हाथों की मेहंदी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, दुल्हन ने अपने हाथ पर मेहंदी लगवाते हुए अपने दूल्हे के नाम दो पंक्तियां लिखवाई हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के हाथ पर मेहंदी के डिजाइन बनाए हुए हैं और बीच में लिखा है – “दूध में मलाई, I Love You मेरी मां के जमाई” इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कई लोगों ने इस चीप और छपरीगिरी बताया तो कई लोगों को ये मेहँदी बहुत पसंद आई। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
Special News
जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में जोरदार धमाका, भारतीय सेना के दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों और घुसपैठियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को मिशन ऑल आउट नाम दिया गया है। सेना के जवान आंतकियों से डट कर सामना कर रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान घायल हो गए।
सेना के अस्पताल में कराया गया भर्ती
सेना के अधिकारियों ने कहा, ‘उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान तड़के बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना के दो जवान हो गए।’ दोनों जवानों को द्रुगमुल्ला में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
सीमा पर कड़ी निगरानी रखे है भारतीय सेना
जम्मू-कश्मीर में नापाक मंसूबों और दहशतगर्दों के सफाए के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। सीमा पार से आने वाले आतंकियों पर सेना कड़ी निगरानी रखे हुए है। सेना को जरा सी भनक लगने पर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर दिया जाता है।
कठुआ में मारा गया एक आतंकी
वहीं, पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक गांव में आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है।
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- आस्था3 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?