Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

विशाल जागरूकता रैली ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

Published

on

SHARE THIS

 

छुरा : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, गीत, नारों के माध्यम से नगरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश के साथ विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। हर नागरिक का एक ही नारा, सबसे सुंदर नगर हमारा जैसे प्रेरक निनादो से शहर गुंजायमान रहा। नगर के प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों ने झाड़ू लेकर नगर की सफाई की। विद्यालयीन बच्चों ने चित्रकला और रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली उपरांत भव्य सम्मान समारोह द्वारा स्वच्छता मित्रों, सफाई कर्मी, स्वच्छता दीदी एवं चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों का सम्मान किया गया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, वरिष्ठ पार्षद अशोक दीक्षित, हरीश यादव, पंचराम टंडन, श्रीमती मीना चंद्राकर, श्रीमती रजनी लहरे, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव, एल्डरमेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम, संवाददाता मेशनंदन पांडे, वरिष्ठ शिक्षक एम.आर. देवांगन, डॉ. विनीत साहू, रेवेंद्र दीक्षित, उप अभियंता श्याम सुंदर पटनायक द्वारा मां भारती, मां शारदे, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पमाल अर्पण कर अक्षत कुमकुम रोली चंदन से वंदन करते हुए दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों ने बच्चों के द्वारा उकेरी गई सुंदर रंगोली का निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया। राजकीय गीत, सरस्वती वंदना एवं सर्वधर्म प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रतिवेदन वाचन करते हुए नोडल वीरेंद्र ठाकुर ने 15 दिनों तक चले स्वच्छता अभियान का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया।

पार्षद हरीश यादव ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का शपथ दिलाया। अतिथियों की ओर से वरिष्ठ पार्षद अशोक दीक्षित ने कहा कि हम स्वयं स्वच्छ रहकर, आसपास और नगर की साफ सफाई में स्वप्रेरित होकर सहयोग करेंगे तो हमारा नगर स्वमेव स्वच्छ रहेगा। आगे कहा कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। एल्डरमेन सलीम मेमन ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजीवन अपना काम स्वयं किया। वे सदैव सबको स्वावलंबन के लिए प्रेरित करते रहे। हम सबको राष्ट्रपिता के बताएं मार्ग पर चलकर नगर, राज्य और राष्ट्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए। संचालन करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइडस के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कविता, नारों, प्रेरक संदेशों के द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। सिन्हा ने गीला कचरा, सूखा कचरा को अलग करने के मूल उद्देश्य को भी विस्तार से बताया। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीतों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण रोकने, स्वच्छता, जल संग्रहण, मोबाइल के दुष्परिणाम, वृक्षारोपण का प्रेरक संदेश दिया। मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत स्वच्छता दीदी, निकाय के सफाई कर्मी, स्वच्छता मित्र एवं कर्मचारियों का शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किए प्रतिभागियों को कॉलेज बैग, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं ड्राइंग सेट सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

सभी निर्णायकों, प्रभारी शिक्षकों, उपस्थित संवाददाताओं, आश्रम अधीक्षकों एवं सुरक्षा में लगे आरक्षकों को भी मोमेंटो और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आवाह्न करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक मानसिक निषाद, सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा, शिक्षकगण होरीलाल कुर्रे, लोवित रत्नाकर, संतोष वर्मा, डीगेश बघेल, करुणा वर्मा, तरुण बंजारे, टिकेश्वरी साहू, अनीता चंद्राकर, अंजू कौशिक, बुंदा साहू, किशोर सिन्हा, योगेंद्री कश्यप, योगेश्वरी बंजारे, परागा ध्रुव, लारेंस महिलाने, डोमेश्वर ध्रुव, अधीक्षक गिरधारी कुंभकार, कुलेश्वर मरकाम, तुलेश्वरी कंवर, सपना कंसारी, देवव्रत साहू, प्रेमबती ध्रुव, गोस्वामी मैडम, नगर पंचायत के कर्मचारी जितेंद्र पाटकर, मिथलेश सिन्हा, रामाधार यादव, कमलेश सिन्हा , परमेश्वर, दीपक, दानेश्वर, रमेश, रजत, नामेश, रूपेश का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विजय बघेल ने पूर्व सीएम के खिलाफ की शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।

बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।

मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ”आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वादयंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है. इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है. उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।

गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी. लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था. इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं. इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद  : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।

शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी एक्शन मोड पर,अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चलाया जा रहा बुलडोजर 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  3 दिसंबर को सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending