Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत

Published

on

SHARE THIS

आमजनों को दी जा रही समझाइश

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद  : गरियाबंद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में गरियाबंद पुलिस जुट गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब ऑनलाइन चालान कटेगी। बता दें कि ऑनलाइन चालानी कार्यवाही के लिए यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद, थाना राजिम को एक–एक नग POS Machine वितरण किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा POS (Point of sale) system के माध्यम से ई-चालान की शुरूवात की गई। अब यातायात उल्लंघन करने वालों की ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन चालान कटेगी इसमें किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खाते से पैसे कट जाएगी। बताया गया कि वर्तमान में यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद एवं थाना राजिम को एक-एक नग POS Machine वितरण किया गया है। मशीन वितरण किए जाने के बाद चालानी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फिलहाल लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इसके बाद चालानी कार्यवाही की जाएगी।

मालूम हो कि गरियाबंद में लगातार यातायात दबाव बढ़ते जा रहा है। मुख्य सड़क मार्ग में बेतरतीब खड़ी दुपहिया और चार पहिया वाहनों से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती देखी जा सकती है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गई है। इससे तय है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। वहीं बस स्टैंड से निकलने वाली यात्री बस जो कि मुख्य सड़क मार्ग पर बहुत ही धीमी गति से चलती है, इससे देखा गया है कि यातायात काफी प्रभावित होती है, उन्हें भी सीधे तौर पर समझाइश दी गई है, साथ ही चालानी कार्यवाही भी की गई है।

पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जनता से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए गरियाबंद पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ई-चालान की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सुकमा-ओडिशा बॉर्डर में एक नक्सली ढेर, एक जवान घायल

Published

on

SHARE THIS

सुकमा :  सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं। तमाम बड़े नेताओं के मारे जाने के बाद अब दूसरे राज्यों में सक्रिय छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों की गुरुवार को सुकमा-ओडिशा सीमा में मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ ओडिशा पुलिस के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ ओडिशा पुलिस के साथ सुकमा जिले के एर्राबोर की सीमा पर हुई है। बड़ी संख्या में ओडिशा के नक्सलियों की छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की सूचना जवानों को मिली थी। सभी नक्सली एर्राबोर सीमा से सुकमा जिले में दाखिल हो रहे थे। इसी दौरान जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। वहीं एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ED रेड के बाद गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  महाराष्ट्र के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच लगातार जारी है। मामले में जांच के बीच अब अब एब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गौरव ने साल 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जिसमें गौरव मेहता समेत भाई अक्षय मेहता और उनके दोस्त डायरेक्टर हैं। सभी लोग कोलकाता में स्पंज आयरन और मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी समेत 6 कंपनी के डायरेक्टर हैं।

बताया जा रहा है कि गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने पिछले दिनों दावा किया था कि गौरव मेहता से कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए धनराशि गौरव के जरिए बिटकॉइन घोटाले से पहुंचाई गई है। बताया ये भी जा रहा है कि ED के अधिकारियों को गौरव के घर में कुछ दस्तावेज और लैपटॉप समेत कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिले है जिसकी जांच ईडी की टेक्निकल टीम कर रही है। साथ ही बैंक से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है जिसकी जांच के लिए लोकल बैंकों के कर्मचारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक

Published

on

SHARE THIS

रायपुर 21 नवंबर 2024  : देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति व कला के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने। मौका था 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस  समारोह का, जहां एमफी थियेटर में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का  शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉलों का भ्रमण कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में राज्य को “संभावनाओं की भूमि” बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब “सशक्त भारत” के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं।  हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संयोजन के साथ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए तैयार है।

सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न उत्सवों, तीज त्योहारों पर किए जाने वाले नृत्यों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ी लोकमंच पर गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया। कलाकारों ने गौरा-गौरी और भोजली की धार्मिक परंपरा, सुआ नृत्य के भावपूर्ण गीत, और राउत नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपराओं से दर्शकों को रूबरू कराया। इसके साथ ही पंथी और करमा नृत्य द्वारा आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से दर्शकों को सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी, संस्कृति व राजभाषा विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य, लघु वनोपज के महाप्रबंधक श्री मणिवासन एस, सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विश्वेश कुमार, जनसंपर्क आयुक्त श्री रवि मित्तल, आवासीय आयुक्त श्रीमती श्रुति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending