Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक रामपुकार सिंह की उपस्थिति में अजिताभ कुजुर ने टीएसएस समिति के अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण

Published

on

SHARE THIS

किसानों की आर्थिक मजबूती कोई प्रदान कर सकती है तो वह कांग्रेस ही कर सकती है – रामपुकार सिंह

पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्त आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पत्थलगांव के अध्यक्ष अजिताभ कुजुर ने सोमवार 27 मार्च को समिति प्रांगड़ में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में विधायक रामपुकार सिंह के उपस्थिति में पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में जहा क्षेत्र के किसान व जन प्रतिनिधि मौजूद थे वही विधायक रामपुकार सिंह के साथ प्रमुख रूप से गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह,जिला कांग्रेस मंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,एल्डरमैन बबलु तिवारी,लुड़ेग समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का,पत्थलगांव समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दया यादव, पूर्व सदस्य विजय त्रिपाठी,बेद प्रकाश मिश्रा,नेहरू लकड़ा,मंडी सदस्य रवि शंकर खुटिया,विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष अजिताभ कुजुर ने अपनी नियुक्ति पर विधायक रामपुकार सिंह का आभार जताते हुवे राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे उनके द्वारा सौपे गये दायित्व का निर्वहन करने पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया।पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को संम्बोधित करते हुए।इस दौरान वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कहती सो करती है जिसका उदाहरण देते हुवे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसान पुत्र भूपेष बघेल मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री बनते ही हम सबके साथ चर्चा कर सर्व प्रथम किसानों का कर्जा माफ किया,इसके बाद किसानों को धान के समर्थन मूल्य के अलावा 5 रुपये बोनस के साथ 25 रुपये 40 पैसे तक का धान का कीमत दिया जिसके तहत बोनस की 12 किस्तों की राशि किसानों के खाता में जमा हो चुका है।

श्री सिंह ने कहा कि किसानों के बारे में यदि किसी ने सोचा है तो वह है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार जिन्होंने अभी अभी दो दिन पूर्व ही घोषणा किया है कि इस वर्ष जो धान खरीदी होगी वह प्रति एकड़ 15 किंवटल की जगह अब 20 किंवटल की खरीदी वह भी बोनस की राशि सहित 28 रुपये किंवटल के मान से खरीदी की जावेगी और इसी वर्ष चुनाव होना है जिसमे पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है यह रेट जारी रहेगा यदि महसूस हुवा तो और भी अधिक दर बढ़ाये जाने पर विचार किया जावेगा।विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे भारत देश ही नही पूरे विश्व मे छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो किसानों द्वारा पाले जाने वाली गाय, बैल, भैस का गोबर को खरीदी कर इसका उपयोग स्व सहायता समूह के माध्यम से खाद बनाने के साथ साथ दिया, रंग पेंट बनाकर, महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है।यही नही युवाओं, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने उनका आर्थिक आमदनी बढ़ाने महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क रीपा के माध्यम से छोटे छोटे उद्योग संचालित कर रही है जिसका फायदा युवाओं एवं महिलाओं को मिल रहा है।

विधायक रामपुकार सिंह ने कांग्रेस द्वारा किये गये वादा का जिक्र करते हुवे बताया कि भूपेष सरकार ने अपने वादे के सभी 35 वादे को पूर्ण किये हैं जिसमे प्रमुख रूप से किसानों का कर्जा माफ,पंच सरपंच,पटेल, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं आदि के तनख्वाह में वृद्धि कर कांग्रेस सरकार ने अपना वादा निभाया है।आज के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना से मिल रहे फायदे के बारे में लोगो को बताया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह, जिला कांग्रेस मंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित किया।मंच का संचालन रविशंकर खुटिया ने किया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सुंगेरा एनीकट निर्माण के लिए 9 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22 नवंबर 2024  : राज्य शासन ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड तिल्दा की कोल्हान नाले पर सुंगेरा एनीकट के निर्माण के लिए नौ करोड़ चार लाख 14 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। योजना के कोर्यों के निर्माण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन आवागमन एवं कृषकों को निजी पम्प के  माध्यम से करीब 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को एनीकट का निर्माण कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकने जागरूकता व जनभागीदारी जरूरी : रेणुका सिंह

Published

on

SHARE THIS

 

कोरिया  : भरतपुर-सोनहत विधायक  रेणुका सिंह ने कल कटगोड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं है, हम सबकी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, ऐसे में समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधि आप सब अपने परिवार, गांव व समाज में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि कम उम्र में होने वाले विवाह को रोका जा सके।

उन्होंने आम लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं होने दे, कम उम्र की शादी एक सामाजिक बुराई एवं कानून अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

श्रमिक सम्मेलन: श्रमिक सशक्तिकरण की नई पहल..कोरिया जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 27 लाख से अधिक की राशि प्रदान

Published

on

SHARE THIS

कोरिया :  विगत दिनों कोरबा में आयोजित श्रमिक सम्मेलन ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया।कार्यक्रम में कोरिया जिले के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के तहत संचालित योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया गया।जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 27 लाख 20 हजार 266 की राशि प्रदान की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित हुआ।

श्रमिक हित में संचालित योजनाएं

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 73 हितग्राहियों को 14 लाख 60 हजार की राशि वितरित की गई। यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 4 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तीन विद्यार्थियों को एक लाख 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई, वहीं निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक- कॉपी सहायता योजना के तहत इन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 191 बच्चों को दो लाख 74 हजार रुपये की राशि दी गई। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 26 श्रमिकों को 96 हजार 266 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना निर्माण कार्य के दौरान दिवंगत या दिव्यांग श्रमिकों के परिवारों को 7 नॉमिनियों को 7 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर सहयोग किया गया।

श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता

यह सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं श्रमिक वर्ग के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।

पारदर्शिता और सशक्तिकरण का मॉडल

इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता डीबीटी के माध्यम से राशि का सीधा हस्तांतरण है। इससे हितग्राही को त्वरित लाभ मिलता है। निश्चित ही प्रदेश की श्ऊर्जाधानीश् के रूप में प्रसिद्ध कोरबा में आयोजित यह श्रमिक सम्मेलन राज्य सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और उनके सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल श्रमिक वर्ग का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन व छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयासों से श्रमिक वर्ग को नई उम्मीदें मिली हैं और यह राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending