Connect with us

खेल

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटकर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी लो स्कोरिंग और रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी। बता दें टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की 7वीं जीत है। वहीं पाकिस्तान की टीम भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 1 बार ही हरा सकी है।

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच ये 8वां मैच था। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड 7वीं जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप मे एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैच जीते हैं और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 6 बार धूल चटाई है।

टी20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

भारत बनाम पाकिस्तान – 7 जीत

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – 6 जीत
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – 6 जीत
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – 5 जीत
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 5 जीत

119 रन सिमटी टीम इंडिया 

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में 19.0 ही बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान उसने सिर्फ 119 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 20 रन का योगदान दिया। इससे पहले रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी ओर मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय गेंदबाजों ने बदल दी पूरी बाजी 

120 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन बना सकी। इस दौरान भारत के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। दूसरी ओर अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह के खाते में 1-1 विकेट रहा।

SHARE THIS

खेल

जय शाह ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी की कप्तानी में जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल

Published

on

SHARE THIS

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। तब फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें इन 2 खिताब को जीतने पर होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। अब इससे पहले ही BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ी बात कही है।

टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए दी बधाई

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडीकेट करना चाहता हूं। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारे, नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में 10 जीत के बाद हमने दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए।

मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम कप भी जीतेंगे और दिल भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे। हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया। इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इसके लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है चैंपियंस ट्रॉफी और WTC Final। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट्स में चैंपियन बनेंगे। फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिन्द वन्दे मातरम।

साल 2008 के बाद भारत ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करवाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है। पीसीबी ने आईसीसी को शेड्यूल भी भेज दिया है, जिसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराए जा सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला भारत सरकार का होगा। भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आंतकी गतिविधियों के कारण दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज नहीं हो रही हैं। इसी वजह से दोनों टीमें अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलती हुई नजर आती हैं।

भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था खिताब

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 11 साल पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इंग्लैंड को हराकर जीता था। उसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

जिम्बाब्वे से भारतीय टीम को मिली हार, शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया, एक्स पर कही ये बात

Published

on

SHARE THIS

टी20 विश्कप 2024 जीत चुकी भारतीय टीम के जश्न का माहौल अब भी बना हुआ है। इस बीच भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबार हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हरा दिया। इस हार पर अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “जबकि, मुंबई में भारत की टी 20 विश्वकप की जीत के जश्न की गूंज कम नहीं हुई है। इस बीच हरारे में हैं छोटी सी टीम जिम्बाब्वे से हार गए। यह वही है जो बीसीसीआई को हर चीज को हल्के में लेने के लिए मिलना चाहिए था।

शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया

थरूर ने आगे लिखा, “4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार में कमी आई है। बहुत बढ़िया खेला, जिम्बाब्वे। अगर किसी टीम को भारत कहा जाता है तो उसे लेबल के योग्य होना चाहिए। यह सबसे अच्छा इंडिया ए था। अगर स्काई, पंत, हार्दिक, कुलदीप, सिराज, बुमाराह और अर्शदीप, साथ ही संजू, जायसवाल, चहल, दुबे, सभी इस सप्ताह उपलब्ध नहीं थे, तो दौरा स्थगित कर देना चाहिए था। इन मैंचों को दिए गए अंतरराष्ट्रीय दर्जे को सही ठहराने के लिए कम से कम आधे खिलाड़ियों को वहां होना चाहिए था। मेरा मतलब यही है।

13 रन से हारी भारतीय टीम

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी निराशा इसलिए नहीं है कि हम हार गए, बल्कि इसलिए है क्योंकि हमने इतना आत्म-सम्मान नहीं दिखाया। बता दें कि हरारे में जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। बता दें कि साल 2024 में भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल में यह पहली हार थी। इससे पहले सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। लगातार 12 मैचों में मिली जीत की कड़ी को अब जिम्बाब्वे की टीम ने तोड़ दिया है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

टीम इंडिया को वानखेड़े में किया गया सम्मानित, BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई पहुंची। जहां विक्ट्री परेड किया गया और अंत में खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया गया।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending