Connect with us

खेल

IND vs SA: कोहली के विराट रूप के बाद जडेजा का जलजला, टीम इंडिया की ‘सुनामी’ में बह गई ‘ताकतवर’ साउथ अफ्रीकी टीम

Published

on

SHARE THIS

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया। जहां टीम इंडिया ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार 8वीं जीत भी दर्ज कर ली है। भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

 

SHARE THIS

खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Published

on

SHARE THIS

एक तरफ भारतीय पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज करेगी। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले राउंड से ही बाहर होने के बाद टीम इंडिया की ये पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए 4 नए चेहरों को मौका दिया गया है। तेजल हसब्निस, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर और सयाली सतगारे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर और आशा शोभना को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। ऋचा घोष अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। वहीं, आशा शोभना वर्तमान में चोट से जूझ रही हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। पूजा वस्त्रकार को सीरीज से आराम दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

टीम इंडिया का हुआ ऐलान, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला ये खिलाड़ी बना कप्तान

Published

on

SHARE THIS

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद एक और बड़ी खबर आई है। एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी गई है जो T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। दरअसल, हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले धाकड़ बल्लेबाज को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उथप्पा के अलावा भारतीय टीम में 6 अन्य खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और इसका आयोजन 1 से 3 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है और इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। साउथ अफ्रीका डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2017 का संस्करण जीता था।

टीम इंडिया में धाकड़ खिलाड़ी शामिल

भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, क्योंकि इसमें दुनिया भर के विभिन्न टूर्नामेंटों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले केवल 10वें खिलाड़ी हैं। टीम के अन्य 6 सदस्य भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में खेल चुके हैं और उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शिरकत करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में यानी पूल सी में रखा गया है।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 के ग्रुप इस प्रकार हैं:-

  • पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)
  • पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)
  • पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)
  • पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)

 

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

Women T20 World Cup 2024 से बाहर हो गईं ये 2 टीमें, टूट गया खिताब जीतने का सपना

Published

on

SHARE THIS

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। 8 टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। वहीं दो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।

1. स्कॉटलैंड

ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले है और टीम को तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा। वह अपने ग्रुप में आखिरी पायदान पर है। अभी उसका एक मैच बचा हुआ है, जो उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अगर स्कॉटलैंड की टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। स्कॉटलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।

2. श्रीलंका

ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सभी जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। वहीं श्रीलंकाई महिला टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम ने 3 मैच खेले हैं और टीमों को तीनों में ही हार  झेलनी पड़ी है। इसी वजह से वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका का एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बचा हुआ है, जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीते हैं और एक हारा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.576 है। भारतीय टीम का अभी ऑस्ट्रेलिया से एक मैच बचा हुआ है, जो 13 अक्टूबर को होगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending