देश-विदेश
भारत-आसियान साझेदारी होगी मजबूत, समझें PM मोदी का 10 प्वाइंट प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-आसियान व्यापक साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना की घोषणा की और कहा कि क्षेत्रीय समूह के साथ संबंध एशिया के भविष्य को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दशक में भारत-आसियान व्यापार दोगुना होकर 130 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।
‘एशिया की है 21वीं सदी’
प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि 21वीं सदी – एशियाई सदी – भारत और आसियान देशों की सदी है।” आसियान देशों में मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, वियतनाम, लाओस और सिंगापुर शामिल हैं।
‘मजबूत होगी साझेदारी’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपनी एक्ट ईस्ट नीति की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है। शिखर सम्मेलन के बाद एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “भारत-आसियान शिखर सम्मेलन बेहद प्रोडक्टिव रहा। हमने इस बात पर चर्चा की कि भारत और आसियान के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और कैसे मजबूत किया जाए। हम व्यापार संबंधों, सांस्कृतिक संबंधों, प्रौद्योगिकी, कनेक्टिविटी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के लिए तत्पर हैं।”
यह भी जानें
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-आसियान संबंधों को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना का ऐलान भी किया। भारत-आसियान साझेदारी को और मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना में वर्ष 2025 को आसियान-भारत पर्यटन वर्ष के रूप में मनाना, नालंदा विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति की संख्या को दोगुना करना और भारत में कृषि विश्वविद्यालयों में आसियान छात्रों के लिए नए अनुदान प्रदान करना शामिल है।
भारत-आसियान शिखर समिट में मोदी का 10 प्वाइंट प्लान
- वर्ष 2025 को आसियान-भारत पर्यटन वर्ष के रूप में मनाना, जिसके लिए भारत संयुक्त गतिविधियों के लिए 5 मिलियन डॉलर उपलब्ध कराएगा।
- युवा शिखर सम्मेलन, स्टार्ट-अप महोत्सव, हैकाथॉन, संगीत महोत्सव, आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क और दिल्ली वार्ता सहित कई जन-केंद्रित गतिविधियों के जरिए एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक का जश्न मनाएं।
- आसियान-भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास निधि के तहत आसियान-भारत महिला वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित करना।
- नालंदा विश्वविद्यालय में छात्रवृत्तियों की संख्या को दोगुना करना। भारत में कृषि विश्वविद्यालयों में आसियान छात्रों के लिए नई छात्रवृत्तियों का प्रावधान करना।
- साल 2025 तक आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा करना।
- आपदा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, जिसके लिए भारत 5 मिलियन डॉलर उपलब्ध कराएगा।
- स्वास्थ्य प्रतिरोधक क्षमता के निर्माण की दिशा में एक नए स्वास्थ्य मंत्रियों के ट्रैक की शुरुआत करना।
- आसियान-भारत साइबर नीति की एक नियमित प्रणाली की शुरुआत करना डिजिटल और साइबर लचीलापन मजबूत करने की दिशा में संवाद करना
- ग्रीन हाइड्रोजन पर वर्कशॉप का आयोजन करना।
- जलवायु सुधार की दिशा में ‘मां के लिए पेड़ लगाओ अभियान’ में शामिल होने के लिए आसियान नेताओं को न्योता देना।
देश-विदेश
सोने-चांदी में फिर आया जोश, कीमतों में उछाल, खरीदारी से पहले यहां जानें करेंट भाव
सोने और चांदी की कीमतों में नरमी के बाद शुक्रवार को फिर तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु गुरुवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गुरुवार को यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी भी 800 रुपये बढ़कर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले दिन इसका भाव 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम था।
कीमतों में उछाल की वजह
खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि शादी के त्योहारों के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के बीच कीमती धातुओं के दाम में उछाल देखने को मिला। व्यापारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ गई है। साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर इस परिसंपत्ति वर्ग पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।
वायदा बाजार में क्या रहा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 198 रुपये गिरकर 77,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और फेडरल रिजर्व (फेड) की नीति घोषणा के बीच सोने में कमजोरी रही, जो 0. 25 प्रतिशत की दर कटौती की उम्मीदों के मुताबिक है। फेड के दृष्टिकोण और मुद्रास्फीति के 2 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ने के कारण सोने की कीमतों को समर्थन देने के लिए कोई नया आश्चर्य नहीं हुआ।एशियाई बाजार में कैसा रहा रुझान
डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद मुनाफावसूली जारी रही। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंधों में 630 रुपये या 0. 68 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 91,683 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एशियाई बाजार के घंटों में, कॉमेक्स गोल्ड वायदा 10 डॉलर प्रति औंस या 0. 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,695. 70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, शुक्रवार को सोने की कीमत 2,700 डॉलर के स्तर से नीचे गिर गई, क्योंकि निवेशकों की उम्मीद है कि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के तहत आर्थिक नीतियों से विकास और मुद्रास्फीति को बढ़ावा मिल सकता है।
देश-विदेश
CJI डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट से रिटायर, फेयरवेल स्पीच में मांगी मांफी, जानें और क्या कहा
नई दिल्लीः भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर हो गए। अपने आखिरी कार्य दिवस पर विदाई भाषण (फेयरवेल स्पीच) में उन्होंने कहा कि अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई हो तो कृपया मुझे माफ कर देना। यह अदालत ही है जो मुझे आगे बढ़ाती है। हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जिन्हें हम संभवतः जानते तक नहीं हैं। मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। यदि मैंने कभी अदालत में किसी को ठेस पहुंचाई हो तो मैं चाहूंगा कि आप कृपया मुझे माफ कर दें। इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद।
सेरेमोनियल बेंच को लेकर कही ये बात
डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर यह भी खुलासा किया कि वह सेरेमोनियल बेंच के सूचीबद्ध होने से पहले ‘जितना हो सके उतने मामले’ सुनना चाहते थे। जब मेरे कोर्ट स्टाफ ने कल मुझसे पूछा कि सेरेमोनियल बेंच को किस समय सूचीबद्ध किया जाएगा, तो मैंने कहा कि मैं जितने मामले कर सकता हूं, करूंगा। मैं आखिरी समय तक न्याय करने का अवसर नहीं चूकना चाहूंगा।
सभी की उपस्थिति से अभिभूत हूं
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कल रात मैं सोच रहा था कि दोपहर 2 बजे कोर्ट खाली हो जाएगा और मैं स्क्रीन पर खुद को देख रहा हूं। मैं आप सभी की उपस्थिति से अभिभूत हूं। इतने सारे लोगों की कोर्ट में उपस्थित से मैं खुद को ‘विनम्र’ महसूस कर रहा हूं।
अपने काम से संतुष्ट हैं डीवाई चंद्रचूड़
भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन डीवाई चंद्रचूड़ ने इस वास्तविकता को स्वीकार किया कि वह अब देश के शीर्ष न्यायाधीश के रूप में काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कल से न्याय नहीं दे पाऊंगा, लेकिन मैं संतुष्ट हूं। चंद्रचूड़ ने न्यायाधीशों की भूमिका को तीर्थयात्रियों के समान बताया, जो सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ हर दिन अदालत आते हैं। उन्होंने कहा कि हम जो काम करते हैं वह मामले बना या बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पीठ को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के सक्षम हाथों में सौंपकर वे आश्वस्त महसूस कर रहे हैं। संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे।
डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनाई पिता की कहानी
फेयरवेल स्पीच में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे पिता ने पुणे में छोटा सा फ्लैट खरीदा था। मैंने उनसे पूछा, आप पुणे में एक फ्लैट क्यों खरीद रहे हैं? हम वहां कब जाएंगे और रहेंगे? उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं वहां कभी नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा, मुझे यकीन नहीं है कि मैं कितने समय तक आपके साथ रहूंगा। लेकिन एक काम करें, न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक इसे बरकरार रखें। हमने पूछा ऐसा क्यों? उन्होंने कहा, यदि तुम्हें ऐसा लगता है नैतिक अखंडता या आपकी बौद्धिक अखंडता से कभी समझौता किया जाता है। मैं चाहता हूं कि आप जानें कि आपके सिर पर छत है। एक वकील या न्यायाधीश के रूप में कभी भी अपने आप को समझौता करने की अनुमति न दें क्योंकि आपके पास अपना कोई स्थान नहीं है।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए चंद्रचूड़ ने कहा कि इतने बड़े सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं…मेरा जब मैं बड़ा हो रहा था तो माँ ने मुझसे कहा था कि मैंने तुम्हारा नाम धनंजय रखा है, लेकिन तुम्हारे ‘धनंजय’ में जो ‘धन’ है, वह भौतिक धन नहीं है।
दो साल पहले बने थे सीजेआई
बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ ने दो साल पहले नवंबर में देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। वह मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। सीजेआई ने आज रिटायर होने से पहले कई याचिकाओं का भी निपटारा किया।
देश-विदेश
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता का BJP से ऑफर मिलने का दावा,50 करोड़ ले लो, मंत्री बना देंगे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता के बयानबाजी से सियासत गरमा गई है। ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है। सिंघार ने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें 50 करोड रुपए और मंत्री पद का लालच दिया, लेकिन वह नहीं बिके। सिंघार ने कहा, ‘जनता ने हमको चुनकर भेजा है। हमारी यह जवाबदारी बनती है।
सुर्खियों में रहने के लिए कर रहे बयानबाजी-BJP
सिंघार के बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंघार सुर्खियों में रहने के लिए बयान बाजी करते हैं। अगर उन्हें भाजपा से ऑफर मिला तो नाम सार्वजनिक करना चाहिए।
50 करोड़ और मंत्री पद देने का ऑफर- सिंघार
विजयपुर उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बयान देकर सियासी सनसनी मचा दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘रामनिवास रावत जनता का विश्वास बेचकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस उपचुनाव में विजयपुर की जनता उन्हें घर बैठा देगी। मैं तो यह कहता हूं की बीजेपी ने मुझे भी ऑफर दिया था कि 50 करोड़ ले लो और मंत्री भी बना देंगे लेकिन मैं नहीं बिका क्योंकि मैं समझता हूं कि जनता जब चुनाव जिताती है तो उसके प्रति आपकी जवाबदारी होती है। उसके प्रति आपकी ईमानदारी भी होती है।’
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा, ‘जो बिक जाते हैं। वह आप सबको पता है कि कैसे बाहर हो जाते हैं। जनता उन्हें पूरी तरह जानकारी देती है। कई ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी को बदला था। आज वह घर बैठ गए।
सिंघार करें नाम उजागर-BJP
उमंग सिंघार के बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार किया है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उमंग सिंघार सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। सिंघार ने पहले दिग्विजय सिंह पर भी वसूली और उगाई का आरोप लगाया था। अगर सिंघार को बीजेपी से किसी ने ऑफर दिया था तो उनका नाम उजागर करना चाहिए। सिंघार सुर्ख़ियों में रहने के लिए बयानबाजी करने की बजाए धरातल पर आकर बात करना चाहिए।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति