Connect with us

खेल

भारत अभी जीत सकता है ओलंपिक में इतने मेडल, क्या 10 का आंकड़ा होगा पार!

Published

on

SHARE THIS

 पेरिस में खेले जा रहे  ओलंपिक 2024 के मुकाबले अब और भी ज्यादा रोचक होते जा रहे हैं। अब ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है, इसलिए फाइनल मुकाबले भी होने शुरू हो गए हैं। सभी खिलाड़ी अपने विरोधी को पीछे कर मेडल जीतने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच अब सबसे बड़ा सवाल ये उठना शुरू हो गया है कि क्या भारत 10 के आंकड़े को पार कर पाएगा। अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आए हैं, वे सभी ब्रॉन्ज मेडल हैं। अब भारत की कोशिश सिल्वर और गोल्ड पर निशाना साधने की होगी। हालांकि अभी भी भारत के पास कुछ और मेडल जीतने के चांस हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये आंकड़ा 10 तक पहुंच पाएगा।

लक्ष्य सेन आज बै​डमिंटन में जीत सकते हैं ब्रॉन्ज मेडल 

अभी जो भारतीय खिलाड़ी मेडल जीत सकते हैं, उसमें लक्ष्य सेन का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि उनका आज ही मुकाबला है। हालांकि वे अब गोल्ड और सिल्वर की दावेदारी में तो नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर है कि वे ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकते हैं। भारत को कोई भी पुरुष खिलाड़ी अभी भी बैडमिंटन में मेडल लेकर नहीं आया है। इस बीच पूरी उम्मीद की जानी चाहिए कि वे आज मलेशिया के खिलाड़ी को परास्त कर भारत के खाते में एक और मेडल जोड़ देंगे।

भारतीय हॉकी टीम के पास गोल्ड और सिल्वर भी जीतने का चांस 

बात अगर भारतीय हॉकी टीम की करें तो इस बार उससे सबसे ज्यादा उम्मीद हैं। भारतीय हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन को हराकर अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब उससे गोल्ड की उम्मीद की जानी चाहिए। एक वक्त हॉकी में भारत का ही डंका बजता था, उस वक्त गोल्ड से नीचे की तो बात ही नहीं होती थी, लेकिन इसके बाद हालात बदले और भारत हॉकी में पिछड़ता चला गया। हालांकि इसके बाद पिछले ही ओलंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जर्मनी को हराने में कायमाब होती है तो फिर एक और मेडल पक्का हो जाएगा, वो गोल्ड और सिल्वर में से कुछ भी हो सकता है।

नीरज चोपड़ा एक बार फिर भारत के लिए ला सकते हैं गोल्ड 

भारत के लिए गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीद और संभावना नीरज चोपड़ा हैं, जो जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे। नीरज ने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, इस बार भी कुछ ही ऐसा ही होता हुआ नजर आ सकता है। नीरज चोपड़ा पहले 6 अगस्त को एक्शन में दिखाई देंगे, जब क्वालीफिकेशन राउंड होंगे, वहीं अगर यहां से हरी झंडी मिली तो फिर 8 अगस्त को रात में गोल्ड की संभावना बनती दिख रही है। जैवलिन थ्रो में भारत को मेडल की उम्मीद नीरज के अलावा किशोर जीना से भी है, अगर भारत के दोनों खिलाड़ी मेडल लेकर आ गए तो फिर कहने ही क्या।

मीराबाई चानू और विनेश फोगाट से भी उम्मीदें बरकरार 

इन प्लेयर्स के अलावा अगर और खिलाड़ियों की बात करें तो मीराबाई चानू बे​टलिफ्टिंग में मेडल लेकर आ सकती हैं। उनके साथ ही विनेश फोगाट भी एक ऐसी एथलीट हैं, जो पिछले कुछ वक्त से ठीकठाक प्रदर्शन करती आ रही हैं, उसने भी मेडल की उम्मीद जताई जा रही है। अंतिम पंघाल भी मेडल के एक तगड़े दावेदार हैं। अगर ये सभी मेडल आ भी गए तो भारत पिछली बार के प्रदर्शन से तो आगे निकल जाएगा, लेकिन सवाल ये जरूर रहेगा कि क्या 10 मेडल आ पाएंगे। भारत ने साल 2020 के टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड था। अब उसके आगे निकलने के लिए भारत को 5 मेडल और चाहिए, जो कि आ सकते हैं।

SHARE THIS

खेल

ईशान किशन का बेफिक्र और बिंदास अंदाज, शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में जमकर किया डांस

Published

on

SHARE THIS

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार 8 सितंबर 25 साल के हो गए. इस खास दिन को उन्होंने बहुत अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गिल अपने जन्मदिन पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इंडिया ए लिए कप्तानी करते हुए इस स्पेशल दिन पर उन्हें इंडिया बी के हाथों 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया कुछ साथी खिलाड़ियों और दूसरे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और धमाल मचा दिया. इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में गिल केक काटते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियोज में वह ईशान किशन के साथ गाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.

गिल की पार्टी में कौन-कौन मौजूद?

शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल एन्जॉय करे हुए दिखे. इसके अलावा गिल के सबसे खास दोस्तों में शामिल भारतीय क्रिकटर ईशान किशन भी इस दौरान मौजूद रहे. किशन और गिल की जोड़ी पहले भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर दोनों ने एकसाथ जमकर डांस किया. दोनों खिलाड़ी डीजे के साथ गाते और थिरकते हुए दिखे. किशन और केएल राहुल के अलावा गिल के कुछ और दोस्त भी मौजूद रहे

बांग्लादेश के खिलाफ मौका

भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं करने के बावजूद शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में गिल की कप्तानी में इंडिया ए हार गई. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. दूसरी ओर ऋषभ करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उप कप्तान पर अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए बोर्ड यह फैसला कर सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चुने हुए सभी खिलाड़ियों को 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में लगने वाले कैंप के लिए मौजूद रहना है.

 

 

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान…

Published

on

SHARE THIS

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने फिलहाल पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल भी टीम में लौटे हैं। गेंदबाजों में यश दयाल को पहली बार मौका मिला है, जो आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के खाकर सुर्खियों में रहे हैं। बता दें कि मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया अब कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे, वहीं ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद से कोई टेस्ट मैच टीम इंडिया लिए नहीं खेले हैं। ऋषभ पंत ने हाल ही में तीन दिन पहले दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की।ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ ही 21 महीने पहले खेला था।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी ब्रेक के बाद वापसी हुई है।पहले कहा जा रहा था कि उन्हें इस घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है।लेकिन उन्हें इस टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिटनेस के कारण बाहर हुए थे और अब उनकी भी वापसी हुई है।चयनकर्ताओं ने पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। वहीं सरफराज खान टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।जबकि दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पेसर आकाश दीप को भी मौका मिला है। यश दयाल के रूप में टीम इंडिया में एक नया चेहरा चुना गया है, जिसे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता छठा गोल्ड मेडल, हाई जंप में प्रवीन कुमार ने दिखाया कमाल

Published

on

SHARE THIS

पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए 9वें दिन हाई जंप के टी64 के फाइनल इवेंट में भारत के 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। ये भारत का पेरिस पैरालंपिक में जहां 26वां पदक है तो वहीं छठा गोल्ड मेडल है। प्रवीन कुमार ने 2.08 मीटर की शानदार हाई जंप लगाने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। पैरालंपिक के इतिहास में भारत का हाई जंप के इवेंट में ये अब तक का 11 पदक भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय पैरा एथलीट प्रवीन कुमार पैरालिंपिक में हाई जंप के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु के बाद दूसरे भारतीय बन गए।

प्रवीन कुमार ने यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को दी मात

हाई जंप के टी64 फाइनल इवेंट में प्रवीन कुमार ने अमेरिका और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को मात दी। प्रवीन ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की। प्रवीन कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

भारत के लिए अब तक का रहा सबसे सफल पैरालंपिक

प्रवीन कुमार के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ये भारत का पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल थे। वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत जहां अब तक 26 मेडल जीतने में सफल रहा है तो वहीं ये गोल्ड मेडल भी है। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में अवनि लखेरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending