Connect with us

खेल

*IndiavsNZ: सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की फिर ‘सुपर’ हार*

Published

on

SHARE THIS

वेलिंगटन। भारत ने एक बार फिर न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की। तीसरा मैच भी सुपर ओवर में गया था और चौथा टी20 मैच भी सुपर ओवर में गया, जहां न्यूजीलैंड की ‘सुपर हार’ हुई। 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारत अब 40 से आगे है। अंतिम मैच 2 फरवरी को खेला जाएग।

birthday_001
birhday

मनीष पांडे ने 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 8 विकेट पर 165 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 166 रन बनाने थे लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में 165 रन ही बना सकी।

मैच टाई होने के बाद ‘सुपर ओवर’ में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 14 रन बनाए। गेंदबाज थे जसप्रीत बुमराह। जवाब में भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज थे टिम साउदी।

पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम ने एक समय 6 विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पांडे ने पारी को संभालकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रन का योगदान दिया जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण और अनुशासित गेंदबाजी की। ईश सोढी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को उतारा गया। कीवी टीम में विलियमसन और कोलिन डि ग्रांडहोमे की जगह टाम ब्रूस और डेरिल मिशेल को जगह दी गई।

टीमें इस प्रकार हैं- भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

SHARE THIS

खेल

IND vs BAN 1st Test: भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, इस तारीख को चेन्नई में होगा पहला मुकाबला

Published

on

SHARE THIS

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इस सीरीज में बांग्लादेश के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान से जीतने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 19 सितंबर से खेला जाएगा। जहां की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है। बांग्लादेश की टीम शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची।

birthday_001
birhday

भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम

ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी सीरीज अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।

पहले नंबर पर मौजूद है भारतीय टीम

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीते और 2 हारे हैं। उसका पीसीटी 68.52 है। वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने 6 मैच खेलकर तीन जीते और इतने ही हारे हैं। उसका पीसीटी 45.83 है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम जीत चुकी है 11 टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 2 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम आज तक भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: 

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

भारत की लगातार पांचवीं जीत, पाकिस्तान को 2-1 से हराया

Published

on

SHARE THIS

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक का फॉर्म एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा है. चीन में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया है और लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 2-1 मात दी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के लिए जरिए 2 गोल दागे. हालांकि, पाकिस्तान ने गोल की शुरुआत की थी, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया. हालांकि, इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई लेकिनभारत के बाद सेमीफाइनल में उसकी भी जगह पक्की हो गई है. साउथ कोरिया की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

birthday_001
birhday

पाकिस्तान ने दागा पहला, भारत की वापसी

भारत और पाकिस्तान की टीम 350 दिन के बाद मुकाबला खेल रही थीं. पाकिस्तान ने खेल शुरू होते ही अटैक शुरू कर दिया और 7वें मिनट में हन्नान शाहिद की मदद से गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली. हालांकि, भारत ने वापसी करने में देरी नहीं की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा और टीम को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया को दूसरे क्वार्टर में खेल के 19वें मिनट के दौरान फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिली, जिसके बाद के भारतीय टीम के ‘सरपंच’ ने मुकाबले का दूसरा गोल दागा. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से आगे निकल गया. तीसरे क्वार्टर में भारत को खेल के 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिली था. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक का मौका गंवा दिया. इसके बाद भी तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को मौके मिले लेकिन वो गोल में तब्दील नहीं हो सके. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखी. उन्होंने बराबरी के कई मौके गंवाए. खेल के दौरान पाकिस्तान के अबु महमूद का घुटना मुड़ गय और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा, इससे पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान हुआ.

मैच में जमकर ड्रामा, 3 येलो कार्ड

भारत-पाकिस्तान के मुकाबला में हाई वोल्टेज ड्रामा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भी वहीं हुआ. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखे. मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश में गलती की और अंपायर्स से उन्हें येलो कार्ड झेलना पड़ा. पाकिस्तान के दो खिलाड़ी संस्पेंड हुए, वहीं भारत की ओर से एक खिलाड़ी को संस्पेंशन मिली. मैच के 42वें मिनट में पाकिस्तान के खिलाड़ी सुफियान को खतरनाक चैलेंज के लिए येलो कार्ड के साथ 5 मिनट का संस्पेंड कर दिया गया. वहीं अंतिम क्वार्टर के दौरान पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा ने जुगराज को टक्कर मारकर गिरा दी. इस पर दोनों टीम के खिलाड़ी भिड़ गए. अंपायर्स को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. अंत में टीवी अंपायर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ी दोषी मानते हुए येलो कार्ड देने के साथ 10 मिनट के लिए सस्पेंड भी कर दिया. खेल खत्म होने से 3 मिनट पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिला और उन्हें 5 मिनट के लिए सस्पेंड किया गया.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान – न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा

Published

on

SHARE THIS

ग्रेटर नोएडा : भारत में खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया. इस मैच का पांचवा दिन तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही ये टेस्ट मैच भी बिना टॉस और एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया. इस बात की जानकारी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.

birthday_001
birhday

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने मैच रद्द होने पर क्या कहा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. हालांकि पहला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ, लेकिन अफगानिस्तान की टीम भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ और अधिक द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक है’. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट कर लिखा, ‘नोएडा में फिर से बारिश होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को आधिकारिक तौर पर पांचवें दिन ही रद्द कर दिया गया. टेस्ट टीम बुधवार18 सितंबर से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से पहले कल श्रीलंका के लिए रवाना होगी’.

नोएडा में भारी बारिश के चलते नहीं हुआ एक भी दिन का खेल
दरअसल नोएडा शहर में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. इस मैच के पहले दो दिन मैदान पर खराब आउटफील्ड होने और पानी भरे रहने के चलते खेल नहीं हो पाया तो वहीं बाकी तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में ये आठवां बार है जब मैच के पांचों दिन कोई गेंद नहीं डाली गई हो और खेल नहीं हो पाया हो. ऐसा 1998 के बाद पहली बार हुआ है. ये मैच मौजूदा टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था.

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending