Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना: रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया है. वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच फ्लाइट की जांच में जुटे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, विमान में 187 यात्री और 6 क्रू स्टाफ मौजूद थे. इन सभी की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जांच पूरी होने और सुरक्षित अपने निर्धारित स्थान पर जाने का इंतेजार कर रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

 

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने धान खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

  • किसानों के सहूलियत को ध्यान में रखकर जरूरी सुविधाए सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के दिए निर्देश
  • पहले दिन दो केंद्रों में हुई खरीदी, 3 किसानों ने बेचा 328 क्विंटल धान

रायगढ़, 14 नवंबर 2024 : छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। धान खरीदी एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय करने वाले किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखकर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे। आज पहले दिन जिले के दो उपार्जन केंद्रों धरमजयगढ़ के कापू और लैलूंगा के लिबरा केंद्र में धान खरीदी की शुरुआत हुई। पहले दिन किसानों से 328 क्विंटल धान खरीदा गया।

वहीं कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल कृषि उपज मंडी पुसौर, धान खरीदी केंद्र कोडपाली के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने आने वाले किसानों की संख्या एवं धान की आवक स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि मॉइश्चर मीटर से धान की नमी जांच के पश्चात ही धान की खरीदी की जाए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा हेतु स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, त्रुटिरहित धान खरीदी हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा के सत्यापन आदि का जायजा लिया। साथ ही उपार्जन केंद्रों में कैप कवर, समिति में उपलब्ध बारदाने, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर श्री गोयल ने धान खरीदी केंद्र कोड़पाली में पहुंच कर नए पुराने बारदाना सत्यापन, व्यवस्था, प्रबंधक से क्षेत्र में लगाए गए धान किस्म एवं वर्तमान कटाई की स्थिति की जानकारी लेते हुए, धान की आवक की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक से पर्याप्त बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा हेतु फेसिंग के साथ ही किसानों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान टोकन पंजी, रकबा समर्पण पंजी बनाने एवं उनमें इंद्राज के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार किसान स्वयं टोकन कटवा सकते है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित रहकर धान खरीदी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दी। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की सतत निगरानी रखने तथा अवैध धान की खरीदी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पहले दिन दो केंद्रों में 328 क्विंटल हुई खरीदी
पहले दिन पूजा अर्चना कर धान खरीदी को विधिवत शुरुआत हुई। जिले के दो उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की बोहनी हुई। इसमें लैलूंगा के लिबरा में दो किसानों से 276 क्विंटल और धरमजयगढ़ के कापू में एक किसान से 52.40 क्विंटल धान की खरीदी हुई। इस दौरान यहां जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ वहां के किसान भी मौजूद रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री द्वारा धान खरीदी का शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

 


अमन पथ न्यूज बालोद से उत्तम साहू : धान उपार्जन वर्ष 2024-25 के प्रथम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के खंडगुण्डरदेही विकास खंड के ग्राम भाटागांव बी के धान खरीदी केन्द्र मे पहुंचकर धान खरीद का शुभारंभ किया गया। खरीदी केन्द्र भाटागांव-बी में मुख्यमंत्री के समक्ष किसान भागबली निषाद द्वारा 48 क्विटंल एवं हरिराम साहू द्वारा 65 क्विटंल धान बेचा गया।

बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सकारात्मक एवं संवेदनशील पहल से सहकारी समितियों के प्रबंधकों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को पूर्ण किया गया एवं अन्य मांग के लिए अंतर्विभागीय समिति का गठन कर उचित निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके लिए समिति कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए, गजमाला से अभिनंदन किया गया।
बालोद जिले में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग अंतर्गत बालोद जिले में नवीन शाखा मोंहदीपाट का अनावरण भी किया गया।

सहकारिता आयुक्त कुलदीप शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि धान बेचने आये किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सहकारी समितियों में 1727 माईको एटीम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। समितियों में माईक्रो एटीएम के माध्यम से किसान राशि का आहरण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष किसान योगेश निषाद द्वारा राशि का आहरण किया गया। इस व्यवस्था की मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा सराहना की गई ।मुख्यमंत्री द्वारा बालोद जिले में धान खरीदी की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

TRANSFER BREAKING : सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के साथ नई नियुक्ति

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  साय सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर आदेश जारी किया है. नए आदेश में सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के साथ नई नियुक्ति प्रदान की गई है. सीएमओ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आदेश की कॉपी पोस्ट की गई है.

आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला को संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के अलावा अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके स्थान पर राजेन्द्र कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा आईएएस डॉ. सजीव झा को संचालक पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा को संचालक राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद और साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार, जगदीश सोनकर को संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन के साथ ऋतुराज रघुवंशी बनाए गए संचालक तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है.

छवि

छवि

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending