Connect with us

व्यापार

आज से शुरू हुए Gold Bond Scheme में ऐसे करें निवेश

Published

on

SHARE THIS

Sovereign Gold Bond(SGB) स्कीम 2023-24 की शुरुआत आज से हो रही है। सोमवार से शुरू हो रही पहली किस्त के लिए सोने का इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। वित्त मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि पहली किस्त में गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी। इस दौरान खरीदे जाने वाले गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को खरीद पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगी।

नवंबर 2015 में हुई इसकी शुरुआत

बॉन्ड को बैंकों, सेलेक्टेड डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेयर बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बीएसई के माध्यम से बेचा जा सकेगा। सोने की फिजिकल डिमांड को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से एसजीबी योजना पहली बार नवंबर 2015 में लाई गई थी। स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन तय करता है।

पिछले साल बिके 13 हजार करोड़ के बॉण्ड

पिछले वित्त वर्ष यानि 2021-22 में रिजर्व बैंक ने 10 किस्तों में गोल्ड बॉण्ड स्कीम पेश की। जिसमें कुल 12,991 करोड़ रुपये के एसजीबी जारी किये गये थे। यहां बता दें कि व्यक्तिगत खरीदार अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकता है। वहीं एचयूएफ के लिए यह लिमिट 4 किलोग्राम और ट्रस्ट या ऐसी ही संस्थाओं के लिए लिमिट 20 किलोग्राम है।

SHARE THIS

Special News

WhatsApp वेब यूजर्स के लिए गुड न्यूज, फिर से आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, जानें डिटेल्स

Published

on

SHARE THIS

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। करोड़ों यूजर्स के लिए यह एक दूसरे से कनेक्ट रहने का प्रमुख साधन बन चुका है। यही वजह है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स के लिए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। कंपनी ने अक्सर नए फीचर्स लाती है लेकिन कई बार पुराने फीचर्स को हटा भी देती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही एक फीचर जोड़ने जा रही है।

दरअसल वॉट्सऐप ने करीब एक साल पहले डेस्कटॉप मोड और वेब वर्जन से व्यू वन्स का फीचर हटा दिया था, अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स के लिए यह फीचर पेश करने जा रही है। यानी अब डेस्कटॉप यूजर्स को वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिलने जा रही है।

फिर से मिलेगा सिक्योरिटी फीचर

आपको बता दें कि प्राइवेसी के लिहाज से वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर बेहद उपयोगी है। इस फीचर का उपयोग करके जब आप किसी को फोटो या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो रिसीवर उस फाइल को सिर्फ एक बार ही देख सकता है। फाइल ओपने होने के बाद वह अपने आप ही आटोमैटिक तरीके से डिलीट हो जाती है। अब डेस्कटॉप यूजर्स एक बार फिर से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में आने वाले इस फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस व्यू वन्स फीचर को वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वाबेटाइंफो की तरफ से इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया कि जब कोई फोटो या फिर वीडियो को शेयर किया जाएगा तो यूजर्स को इमोजी बार के साइड में व्यू वन्स का फीचर मिलेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

व्यापार

शादियों के सीजन में बैंड बाजा वालों से लेकर आर्केस्ट्रा ग्रुप तक के लोगों को करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद

Published

on

SHARE THIS

24 नवंबर 2023:– देश में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अकेले दिल्ली NCR में ही कल 40 हजार शादियां हुई हैं. वहीं, इस बार 23 दिन में 38 लाख शादियां होनी हैं. अब ऐसे में व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें इन लगन के दिनों से 5 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. ऐसा हो भी क्यों न, किसी भी शादी में काफी लोगों को काम-धंधा मिलता है. चाहे बैंड-बाजा वाले हों या फूल वाले हों, घोड़ी वाले हों, हलवाई हो, सोना-चांदी-बर्तन के कारोबार हों या दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, इस सीजन में सबकी कमाई होती है. अगर आप इस समय देश के किसी भी बाजार में चले जाइए आपको वहां शादी की खरीदारी करने वालों की ही भीड़ मिलेगी.

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, इस बार भी शादियों में जमकर खरीदारी हो रही है. संगठन ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी शादी के सीजन में प्रोडक्ट और सर्विसेज दोनों को मिलाकर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. कैट का अनुमान है कि शादी के इस सीजन के दौरान देश भर में करीब 38 लाख शादियां होंगी. इनमें 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो जाएगा. पिछले साल इसी सीजन के दौरान लगभग 32 लाख शादियां हुईं थी और उसमें करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.

अकेले दिल्ली NCR में 4 लाख शादियां

कैट का दावा है कि शादियों के इस सीजन के दौरान सिर्फ दिल्ली और एनसीआर में ही चार लाख से ज्यादा शादियां होनी है. इनमें से ज्यादातर शादी दिल्ली में ही होगी. इन शादियों भी ज्यादातर दिल्ली में ही होगी. जिनसे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है.

बैंड-बाजा और घोड़ी-बग्घियों के बढ़ गए रेट

शादियों में सबसे ज्यादा डिमांड घोड़ियों और बग्घी की होती है. ऐसे में इनकी बुकिंग में तेजी आई है. इनका किराया भी बढ़ गया है. घोड़ी, बग्घी, लाइट, बैंड के पूरे पैकेज के लिए 41 हजार रुपये से लेकर 71 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं. डिमांड को देखते हुए 10 से 15 फीसदी रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कई कम्युनिटी में घुड़चढ़ी का रिवाज होता है. इस रिवाज के बाद ही दूल्हा-दुलहन को लेने के लिए जाता है. ऐसे में शादी की तैयारियों में घोड़ी की डिमांड को देखते हुए लोग महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. इस सीजन में बग्घी की डिमांड भी बढ़ी हुई है.

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुटि्टयों की पूरी लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

सरकारी कर्मचारियों की जिस दिन छुट्टी होती है, मतलब उस दिन संबंधित विभाग में काम-काज नहीं होगा। बैंकों के साथ भी ऐसा ही है। आपको बैंक ब्रांच में कोई जरूरी काम निपटाना हो और उस दिन बैंक बंद रहें, तो आपको नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको पहले से ही बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर 2023 : इस दिन राज्य उद्घाटन दिवस के चलते अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
3 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
4 दिसंबर 2023 : सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9 दिसंबर 2023 : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर 2023 : पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
14 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 दिसंबर 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
18 दिसंबर 2023 : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 दिसंबर 2023 : गोवा मुक्ति दिवस के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर 2023 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते नागलैंड में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह के चलते मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending