Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जीवनदीप समिति साधारण सभा का हुआ गठन

Published

on

SHARE THIS

सक्ती 20 जून 2023 :  सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीवनदीप समिति साधारण सभा के अध्यक्ष सक्ती विधानसभा विधायक डॉ चरण दास महंत तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा मनोनीत किए जाने उपरांत साधारण सभा जीवनदीप समिति का गठन किया गया। जिसमे उपाध्यक्ष राजेश राठौर ,(अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती ) तथा सदस्य के रूप में श्रीमती सुषमा जयसवाल, श्रीमती निशा महबूब ख़ान, श्रीमती रीना गेवडिन, श्रीमती सावित्री गबेल, श्रीमती ममता उरांव, श्रीमती अंजू राठौर को मनोनीत किया गया है। यह समिति सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए कार्य करेगी। सक्ती सामुदायिक केंद्र में अब मरीजों और उनके परिजनों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में सबंधित ब्लॉक के एसडीएम, उपाध्यक्ष के रूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा सचिव के रूप में बीएमओ कार्य करते हैं। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर के नगर पालिका अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी, आरईइस, विद्युत मंडल पीएचई कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में कार्य संपादित करते हैं।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली  : विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी सांसदों ने इस्तीफा दे दिए है. जिसमें छग के अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी शामिल है. वही राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भी नाम है. खबर ये भी है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस्तीफा देने वालों में 12 सांसद शामिल है.

शनिवार को तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी बीजेपी

इसी हफ्ते शनिवार को बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी। कल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जायेंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज कल या कल सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम तय कर दिए जाएंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छ.ग. के नेता जेपी नड्डा से मिले,सीएम को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर/दिल्ली  : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, इन तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में विचार विमर्श और बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा की।

आपको बता दें कि दोनों नेताओं के सांसद होने और केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद भाजपा आलाकमान ने दोनों नेताओं को मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। तोमर और पटेल दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं और ऐसे में आलाकमान को उन दोनों की भूमिका को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा। राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा आलाकमान लगातार प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहा है

बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पार्टी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। आपको बता दें कि मीणा के वर्तमान में राज्य सभा सांसद और राठौड़ के राजस्थान से ही लोक सभा होने के बावजूद भाजपा ने इन दोनों नेताओं को विधान सभा चुनाव के मैदान में उतारा था और दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में इन दोनों नेताओं की भूमिका को लेकर भी पार्टी के आला नेताओं को जल्द से जल्द फैसला करना होगा।

आपको बता दें कि तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मैराथन बैठक कर चर्चा की थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बना सकती है

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली :  बीजेपी सीएम फेस के नाम का ऐलान कर सबकों चौंका सकती है. खबर है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में ग़ैर विधायक भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending