Connect with us

व्यापार

दिवाली पर लॉन्च होगा Jio AI Cloud, यूजर्स को मुफ्त मिलेगा 100 GB स्टोरेज

Published

on

SHARE THIS

साल 2016 के बाद में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हर बार जियो को लेकर बड़े ऐलान करने वाली होती है. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम में भी मुकेश अंबानी ने जियो की नई ऑफरिंग की घोषणा की. कंपनी अब अपनी क्लाउड सर्विस शुरू करने जा रही है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो एआई-क्लाउड सर्विस इसी साल दिवाली से शुरू होगी. कंपनी की सर्विस इस्तेमाल करने वाले जियो यूजर्स को Jio AI-Cloud Welcome Offer के तौर पर 100 जीबी का मुफ्त डेटा स्टोरेज मिलेगा.

स्टोर करें अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट

कंपनी का कहना है कि जियो यूजर्स के लिए अब जियो एआई-क्लाउड सर्विस उपलब्ध होगी. एआई बेस्ड पर ये लोगों को सुरक्षित तरीके से उनके फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और अन्य डिजिटल कंटेंट स्टोर करने की सुविधा देगा. इस सर्विस की शुरुआत इस साल दिवाली से होगी. वेलकम ऑफर के तहत कंपनी शुरुआत में लोगों को 100 जीबी का मुफ्त स्टोरेज ऑफर करेगी.

जियो फोनकॉल पर भी मिलेगी AI की सुविधा

जियो की ऑफरिंग के बारे में आकाश अंबानी ने जियो फोनकॉल में एआई के इंक्लूजन की जानकारी दी. जियो यूजर्स को फोनकॉल पर जल्द ही एआई बेस्ड सर्विसेस मिलेगी. इसे कंपनी ने Jio Phonecall AI नाम दिया है. इस सर्विस में आप अपनी हर फोन कॉल में एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें आप फोनकॉल को जियो क्लाउड पर रिकॉर्ड कर सकेंगे. जियो क्लाउड पर रिकॉर्ड होने वाली कॉल ऑटोमेटिकली टेक्स्ट में तब्दील हो जाएंगे. इतना ही नहीं ये आपकी कॉल कन्वर्सेशन को समराइज करेगी. ये आपके कॉल टेक्स्ट को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने का भी काम करेगी.

हर किसी के पास होगी AI-Technologies

मुकेश अंबानी ने एजीएम में एआई टेक्नोलॉजी को आने वाले भविष्य में सबसे बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक बताया. उन्होंने कहा कि रिलायंस एआई टेक्नोलॉजी के लोकतांत्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए कंपनी इसे सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल कीमत पर हर इंसान तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए कंपनी नेशनल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रही है. कंपनी जामनगर में एक गीगावाट लेवल का एआई-रेडी डेटा सेंटर भी बना रही है, जो पूरी तरह ग्रीन एनर्जी से चलेगा.

Jio Brain की भी होगी शुरुआत

मुकेश अंबानी ने कहा कि लोगों के बीच एआई के अडॉप्शन को तेजी से बढ़ाने के लिए जियो एआई-लाइफसाइकिल से जुड़े टूल्स और प्लेटफार्म को डेवलप कर रही है. कंपनी इसे Jio Brain कहती है. ये सर्विस जियो से जुड़ी अलग-अलग सर्विस को एआई अडॉप्शन के काबिल बनाएगा, जो इन सभी प्लेटफॉर्म के ग्राहकों की जरूरत को समझने में मदद करेगा. जियो ने पिछले एक साल में 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी के लिए ही 350 पेटेंट फाइल किए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 100 दिन में अपने जियो फाइबर्स की संख्या को तेजी से बढ़ाने की भी घोषणा की है.

SHARE THIS

व्यापार

ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट..

Published

on

SHARE THIS

अगर आप गोल्ड खरीदने का मूड बना रहे हैं तो यही सही समय है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दिल्ली के बाजारों में गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कीमतें 74 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गई हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी गई और दिल्ली में कीमतें 2000 रुपए प्रति किलोग्राम धड़ाम हो गईं. विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतें पूरी तरह से फ्लैट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो निवेशकों के मन में भ्रम पैदा हो गया है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक जॉब डाटा आने के बाद ब्याज दरों में कटौती संभव नहीं है. अगर होती भी है तो अनुमान से कम होंगी. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपए गिरकर 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. पीली धातु शुक्रवार को पिछले बंद में 74,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 73,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले बंद में 73,850 रुपए था. वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण सोने की तरह, चांदी की कीमतें भी सोमवार को 2,000 रुपए गिरकर 83,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गईं. पिछले सत्र में चांदी धातु 85,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. घरेलू स्तर पर, व्यापारियों ने पीली धातु की कीमतों में गिरावट का कारण विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग को बताया.

चिदेशी बाजारों में क्या है स्थिति

वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें फ्लैट देखने को मिल रही हैं. कॉमेक्स के आंकड़ों के अनुसार गोल्ड फ्यूचर मात्र 2 डॉलर की तेजी के साथ 2,526.70 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 1.89 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,499.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी एक फीसदी से भी कम की गिरावट देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 28.45 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 28.14 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.

निवेशकों का बढ़ा संदेह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि मिश्रित अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर में कटौती के साइज को लेकर संदेह बढ़ा दिया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी के अनुसार, मिश्रित नौकरियों के आंकड़ों और कुछ फेड अधिकारियों की ब्याज दर में कटौती पर संदेह व्यक्त करने वाली टिप्पणियों के बाद पिछले सप्ताह के अंत में सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई. मोदी ने कहा कि व्यापारी ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अगले कदम का अनुमान लगाने के लिए महंगाई और प्रोडक्शन प्राइस इंडेक्स (पीपीआई) सहित इस सप्ताह के अमेरिकी ब्रोडर इकोनॉमिक डाटा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

महंगाई के आंकड़ों का हो रहा है इंतजार

कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चेनवाला ने कहा कि ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन इकोनॉमिक क्राइसिस के डर को कम करने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन ​मंदी की चिंताओं के बीच इस सप्ताह व्यापारी अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सोना स्थिर बना हुआ है. येलेन ने कहा कि फाइनेंशियल सिस्टम के लिए कोई “लाल बत्ती चमकने वाली” नहीं है, और उन्होंने कहा कि नौकरी की वृद्धि कमजोर होने के बावजूद अमेरिकी इकोनॉमी नरम स्थिति में पहुंच गई है.

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

iPhone के पूरे हुए 17 साल, Apple ने हर साल मचाया भौकाल

Published

on

SHARE THIS

Apple iPhone 16 सीरीज आज यानी 9 सितंबर 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। एप्पल ने पिछले 17 साल में अपने कई आईफोन मॉडल दुनियाभर में उतारे हैं। हर साल एप्पल अपने नए iPhone मॉडल को नए अपग्रेड के साथ लॉन्च करता है। 2007 में लॉन्च हुए पहले iPhone से लेकर पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज तक कंपनी ने अपने हर मॉडल में कुछ न कुछ नया फीचर जोड़ा है। आइए, जानते हैं पिछले 17 साल में iPhone के हर मॉडल में क्या-क्या नए अपग्रेड्स देखने को मिले हैं

हर मॉडल में हुए बड़े अपग्रेड

Apple ने अपना पहला iPhone आज से 17 साल पहले 29 जून 2007 को लॉन्च किया था। यह 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता था।

पहले जेनरेशन के बाद iPhone 3G लॉन्च हुआ था, जो 3G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आने वाला पहला आईफोन था। कंपनी ने अगले दो साल तक आईफोन में कोई मेजर अपग्रेड नहीं किया।

7 जून 2010 को लॉन्च हुए iPhone 4 में कंपनी ने बड़ा अपग्रेड करते हुए इसके बॉडी में स्टेनलेस फ्रेम का इस्तेमाल किया था।

कंपनी ने उसे दुनिया का सबसे पतला iPhone बताया था। इसमें एप्पल का कस्टम डिजाइन्ड चिप यूज हुआ था।

iPhone 4s में कंपनी ने पहली बार Siri का यूज किया था। यह आईफोन 4 अक्टूबर 2011 को लॉन्च हुआ था।

iPhone 5s और iPhone 5c के साथ एप्पल ने पहली बार टच आईडी का इस्तेमाल किया था। ये दोनों फोन 10 सितंबर 2013 को लॉन्च हुए थे।

सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone 6 सीरीज को 9 सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में पहली बार 12MP का कैमरा इस्तेमाल किया गया था।

iPhone 7 सीरीज में कंपनी ने पहली बार IP67 सर्टिफाइड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट का यूज किया था। यह दुनिया का पहला आईफोन था, जो पानी में डूबने से भी खराब नहीं होता था। यह iPhone 7 सितंबर 2016 को लॉन्च हुआ था।

iPhone 8 सीरीज को 12 सितंबर 2017 को लॉन्च किया गया था। एप्पल ने इस आईफोन के सभी मॉडल में पहली बार ग्लास पैनल और वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल किया था।

iPhone X सीरीज को 12 सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। यह पहली आईफोन सीरीज थी जिसमें लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, बेजललेस डिजाइन और स्मार्ट HDR फोटोग्राफी कैमरा का यूज किया गया था। यही नहीं, OLED पैनल के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला मॉडल था।

iPhone 11 को कंपनी ने 10 सितंबर 2019 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया था। साथ ही, यह अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ लॉन्च होने वाला पहला मॉडल था।

iPhone 12 कंपनी का पहला आईफोन था, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस आईफोन सीरीज को 13 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था।

14 सितंबर 2021 को लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में कंपनी ने पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट वाले प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया था।

iPhone 14 को 7 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था। यह पहली iPhone सीरीज थी, जिसमें डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले दिया गया। कंपनी ने इस सीरीज के प्रो मॉडल से बेजल को पूरी तरह से हटा दिया था।

iPhone 15 सीरीज को पिछले साल 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के प्रो मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का यूज किया था। इसके अलावा यह USB Type C सीरीज के साथ पेश हुआ है। इसमें 48MP का कैमरा समेत एक्शन बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

कहां मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन 16, लॉन्च से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

iPhone 16 सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। Apple कल 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro कुल चार स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। फैंस लगातार आईफोन को लेकर अलग अलग जानकारी तलाश रहे हैं। लोगों में iPhone 16 सीरीज की प्राइसिंग को लेकर जमकर उत्सुकता बनी हुई है। अगर आप भी iPhone 16 सीरीज की कीमत जानना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

आपको बता दें कि लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। अब इसकी कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। ऐप्पल लवर्स में इस बात को लेकर ही सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट है कि आखिर कंपनी नई सीरीज को किस प्राइस में लॉन्च करेगी।

Apple, iPhone 16 सीरीज को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करेगी। अलग-अलग देशों में iPhone 16 Series की कीमत अलग-अलग होगी। आइए आपको लॉन्च से पहले ही बता देते हैं कि आखिर कहां पर iPhone 16 सबसे सस्ता मिलेगा।

जापान में iPhone 16 की कीमत

जापान में आपको iPhone 16 सीरीज सबसे कम हो सकती है। एशिया के इस देश में टैक्स और दूसरे फीस की कीमत काफी कम है इसलिए उम्मीद है कि यहां पर दूसरे देशों की तुलना में अपकमिंग आईफोन्स कम कीमत में मिल सकते हैं। अमेरिका की तुलना में जापान में iPhone 16 Series 17.9% तक सस्ते हो सकते हैं। जापान में iPhone 16 करीब 70,705 रुपये में मिल सकता है।

अमेरिका में iPhone 16 की कीमत

लीक्स की मानें तो इस बार अमेरिकी बाजार में भी iPhone 16 काफी सस्ता मिल सकता है। लगातार आ रही लीक्स की मानें तो इस बार एप्पल अपने होम मार्केट अमेरिका में iPhone 16 को सबसे अफोर्डेबल प्राइस में उपलब्ध करा सकता है। लीक्स की मानें तो इस बार एप्पल नई सीरीज को 799 डॉलर यानी करीब 67,106 रुपये के शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस बार आईफोन जापान से भी ज्यादा सस्ता अमेरिका में मिलेगा।

दुबई में iPhone 16 की कीमत 

iPhone 16 के लिए दुबई तीसरा सबसे सस्ता मार्केट हो सकता है। यहां पर कंपनी आईफोन की नई सीरीज को 872 USD डॉलर यानी करीब 73,237 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहा कीमत सीरीज के सबसे बेस वेरिएंट की हो सकती है।

भारत में कितनी होगी iPhone 16 कीमत

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में iPhone 16 की कीमत जापान, दुबई और अमेरिका की तुलना में अधिक हो सकती है। लॉन्च से पहले मिली जानकारी के मुताबिक एप्पल भारत में आईफोन 16 सीरीज को 963 USD डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये के बेस प्राइस के साथ लॉन्च कर सकता है। वहीं अगर चीन के बाजार की बात करें तो सीरीज के बेस वेरिएंट को कंपनी 983 डॉलर यानी करीब 82,560 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending