देश-विदेश
कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, इस बयान में फंसी..आगरा के कोर्ट ने जारी किया नोटिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ राष्ट्र द्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान के मामले में आगरा के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट की तरफ से कंगना रनौत को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने नोटिस के माध्यम से कंगना रनौत जवाब मांगा है।
कंगना के खिलाफ एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में वाद दायर किया गया था। इसकी सुनवाई मंगलवार को हुई। कोर्ट ने कहा कि कंगना रनौत अपना पक्ष कोर्ट में आकर रखे। इसके लिए न्यायाधीश ने उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कहा, मैंने भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। 27 अगस्त को हमने उनका एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर बांग्लादेश के हालात तक की बात कही। उन्होंने एक और बयान दिया जो 17 नवंबर 2021 को अखबारों में छपा, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी का अपमान किया।
11 सितंबर को दायर हुआ था वाद
कंगना रनौत के खिलाफ आगरा के सीनियर एडवोकेट राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को एक वाद दायर किया था। इस वाद में कहा गया कि 27 अगस्त 2024 को कंगना रनौत ने एक बयान जो अखबारों में छपा था पढ़ा, जिसमें कंगना ने कहा कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर काले कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे थे, वहां हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। कंगना रनौत पर वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है। किसानों को हत्यारा बलात्कारी और उग्रवादी तक कह दिया है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने 2021 में किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं। कंगना ने कहा था कि देश को असल मायने में आजादी 2014 के बाद मिली है। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में खालिस्तानी आतंकी शामिल है। इन दोनों ही बयानों के बाद कंगना का जबरदस्त विरोध भी हुआ था।
खेल
IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।
शेड्यूल में बदलाव का कारण –
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।
यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण –
फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।
आईपीएल 2025 सीजन की तारीख –
आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।
देश-विदेश
महाराष्ट्र चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान लगी आग, विधायक समेत कई महिलाएं घायल
कोल्हापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस बीच कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान आग लग गई है, जिसमें विधायक समेत कुछ महिलाएं भी घायल हो गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
कोल्हापुर जिले के चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव में जीते विधायक शिवाजी पाटिल का कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया जा रहा था। चंदगढ़ तहसील के महागांव में, शिवाजी पाटिल की कुछ महिलाओं द्वारा जब आरती उतारी जा रही थी, तभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर जेसीबी मशीन से बड़ी मात्रा में गुलाल गिराया गया।
जब महिलाएं आरती कर रही थीं, तभी गुलाल के गिरने से आग की लपटें जोर से उठने लगीं। गुलाल में मिलाए गए केमिकल की वजह से यह आग लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हुए हैं।
खबर मिली है कि चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल को इस आग की वजह से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता था, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जेसीबी से गुलाल को कार्यकर्ताओं के ऊपर गिराया जा रहा था और अचानक आग लग जाती है। आग के बड़े उबाल के बीच मौके पर भगदड़ मच जाती है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं।
कौन हैं शिवाजी पाटिल?
शिवाजी पाटिल बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ा था और वे भारी वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने मौजूदा विधायक राजेश पाटिल को हराया है, जो इस चुनाव में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे।
देश-विदेश
राज्य में मिली हार पर कांग्रेस का छलका दर्द, कहा- हम समझ नहीं पा रहे हुआ क्या, करेंगे आत्ममंथन
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। वहीं, एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीटें, कांग्रेस ने 16 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीटें जीतीं हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की, जो उनके भाई राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के अंतर से अधिक है।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?