बॉलीवुड
रिलीज होते ही Netflix पर ट्रेंड करने लगी Khel Khel Mein, Akshay Kumar की फिल्म…
Mumbai:- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हो गई है। 15 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ की आंधी में फिल्म कहीं गुम ही हो गई थी। बेहतरीन कहानी, शानदार कॉमेडी के दम पर फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। जी हां अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। चलिए आपको बताते हैं एक फैमिली एंटरटेनर होने के साथ-साथ फिल्म अपने साथ-साथ वो कौन से सोशल मैसेज है जो लेकर आती है।
बेहतरीन कहानी, शानदार कॉमेडी
फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे अक्षय कुमार बहुत सालों के बाद अपने चिर-परिचित कॉमेडी अंदाज में वापस आए हैं। फिल्म में कई जगह पर खिलाड़ी कुमार अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ ऑडियंस को हंसाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प और यूनीक लगती है। कैसे एक सिंपल सी गेम सभी की जिंदगी एक ही रात में पलटकर रख देती हैं। तीनों कपल्स की लाइफ में कैसे एक गेम भूचाल ले आती है, इस फिल्म में काफी अच्छे से दिखाया हुआ है। दरअसल एक शादी में सभी दोस्त मिलकर एक गेम खेलने का सोचते हैं जिसमें सभी उस एक रात के लिए अपने-अपने फोन टेबल पर रख देते हैं, जैसे ही किसी के फोन पर कोई मैसेज या ईमेल आता है तो वो सभी के सामने तेज-तेज बोलकर सुनाया जाता है।
सोशल मैसेज देकर जाती है फिल्म
फिल्म की कहानी और कॉमेडी ही इसे एंटरटेनिंग नहीं बनाती बल्कि फिल्म को देखने के बाद सोशल मैसेज भी लोगों तक पहुंचता है। फिल्म में फरदीन खान एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिसका तलाक हो जाता है। वो खुद की सेक्सुएलिटी से लड़ रहा होता है लेकिन दूसरों को रिवील नहीं कर पाता कि वो गे हैं। इसलिए जब इस गेम के जरिए उसका भेद भी खुल जाता है तो फिल्म के राइटर-डायरेक्टर बड़े ही प्यार और इमोशन्स के साथ लोगों को ये मैसेज देते हैं कि प्यार-प्यार होता है चाहे वो लड़की से हो या फिर लड़के से। इसके अलावा वो बताते हैं कि समलैंगिक होकर समाज के तानों की वजह से आधा घंटा भी बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा फिल्म से मैसेज दिया गया है कि शादी-शुदा जिंदगी में दो लोग एक पार्टनर की तरह एक दूसरे के सुख-दुख के साथी होते हैं, ना कि किसी ऑनरशिप के बाद एक दूसरे की जिंदगी के मालिक। अच्छी शादी वही है जिसमें लोग एक दूसरे के साथ रहने से घबराए नहीं बल्कि खुशी-खुशी अपनी हर चीज को एक-दूसरे से शेयर करें
बॉलीवुड
पहली बार बेटी को गोद में लिए दिखीं दीपिका पादुकोण, पापा रणवीर ने की लाडली संग ट्विनिंग
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हालिया रिलीज को लेकर दोनों की चर्चा हो रही है। ‘सिंघम अगेन’ में एक बार फिर दोनों साथ नजर आए हैं। वहीं दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल दोनों हाल में ही मम्मी-पापा बने हैं। दीपिका पादुकोण ने दो महीने पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ पादुकोण सिंह रखा है। बेबी के नाम का ऐलान भी दीपिका ने बीते हफ्ते ही किया है। अब बेबी के जन्म के बाद दीपिका पहली बार रणवीर और बेबी गर्ल के साथ स्पॉट की गई हैं। तीनों को एक साथ देखकर इनके फैंस काफी खुश होने वाले हैं। डिलिवरी के बाद दीपिका पादुकोण और बेबी गर्ल की साथ में पहली झलक सामने आई है।
सामने आई दीपिका की बेटी के साछ पहली झलक
सामने आए वीडियो में आप दीपिका पादुकोण को देख सकते हैं। उनकी गोद में बेटी दुआ नजर आ रही हैं। साथ में रणवीर सिंह और उनकी मां भी हैं। ये सभी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इन्हें मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलीना पर स्पॉट किया गया है। रणवीर सिंह बेटी दुआ के साथ पिंक कॉर्ड सेट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। दीपिका और दुआ की फैमिली के साथ ये पहली झलक है। इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि पूरा परिवार एक साथ वेकेशन पर जा रहा है। वैसे डिलीवरी के बाद से ही लोगों दीपिका और बेबी गर्ल की झलक का इंतजार था जो अब देखने को मिली है।
यहां देखें वीडियो
दीपिका साझा करती रहती हैं अपना अनुभव
बता दें, ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन्स में भी रणवीर सिंह अकेले ही शामिल हुए। उनके साथ दीपिका पादुकोण किसी भी इवेंट में नहीं पहुंची थी और इसकी वजह भी बेबी गर्ल ही थी। रणवीर ने बताया था कि दीपिका बेटी का ध्यान रख रही हैं। वैसे जब से बेबी गर्ल दुनिया में आई है, दीपिका अपने पेरेंटिंग अनुभव साझा करती रहती हैं। वो इसमें आने वाली चुनौतियों से लेकर अच्छे पलों की जानकारी देती रहती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
बता दें, ये साल दीपिका पादुकोण के लिए काफी खास रहा है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ लाइफ दोनों में दीपिका पादुकोण ने नए आयाम तय किए हैं। इस साल जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया वहीं, प्रोफेशनल ग्राउंड पर भी उनका साल काफी सफल रहा। एक्ट्रेस ने साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस हिट दी। ‘कल्कि 2898 एडी’ में इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। वहीं हाल में ही एक्ट्रेस ‘सिंघम अगेन’ में नजर आईं, ये फिल्म भी कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘ब्रह्मास्त्र 2- देव’ और ‘पठान 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। पाइपलाइन ‘द इंटर्न’ जैसी फिल्म भी शामिल है।
बॉलीवुड
शूटिंग में सुनील शेट्टी को लगी थी चोट, एक्शन सीन पड़ा था भारी, अब खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी को सूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद शूटिंग को रोकना पड़ा था। सुनील शेट्टी की चोट की खबर ने उनके फैन्स को भी परेशान कर दिया था। अब सुनील शेट्टी ने फैन्स के लिए राहत की खबर दी है। साथ ही अपना हेल्थ अपडेट बताया है। सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘छोटी सी चोट थी, जो ठीक हो गई है। मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और फिर से शूटिंग के लिए तैयार हूं। इतना प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया।’ बता दें कि हाल ही में अपनी ओटीटी सीरीज के एक्शन सीन के दौरान सुनील शेट्टी को चोट लग गई थी। जिसके बाद अब वे ठीक हो गए हैं।
63 साल में भी दमदार बॉडी और धांसू एक्शन
सुनील शेट्टी बॉलीवुड में 3 दशक से छाए हुए हैं। 90 के दशक में बतौर एक्शन हीरो अपने करियर को शुरू करने वाले सुनील शेट्टी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और ड्रामा फिल्मों में भी सुनील शेट्टी ने दमदार काम किया है। अब 63 साल की उम्र में सुनील शेट्टी की धांसू बॉडी के सामने न्यूकमर एक्टर्स भी फीके लगते हैं। सुनील शेट्टी अभी भी पर्दे पर एक्शन करते नजर आते रहते हैं। आईएमडीबी के मुताबिक सुनील शेट्टी इन दिनों 16 प्रोजे्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। इनमें से कुछ फिल्में और कुछ ओटीटी सीरीज हैं।
फिल्मों के साथ सीरीज और रियालिटी शो में करते हैं काम
सुनील शेट्टी फिल्मों के साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी हिस्सा लेते रहते हैं। कई बार रियालिटी शो में भी सुनील शेट्टी का जलवा देखने को मिला है। डांसिंग रियालिटी शो में सुनील शेट्टी ने माधुरी दीक्षित के साथ भी काम किया है। सुनील शेट्टी फिल्मों के साथ ओटीटी सीरीज में भी एक्टिव हैं। इसके साथ ही टीवी के रियालिटी शोज भी होस्ट करते नजर आते रहते हैं।
बॉलीवुड
शूटिंग के बीच हनुमान भक्ति में लीन हुईं जाह्नवी कपूर, हैदराबाद में की खास पूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। उन्हें कई बार उज्जैन महाकाल और केदारनाथ में दर्शन करते भी देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हैदराबाद के मधुरानगर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की। जाह्नवी कपूर हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं और उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा करने का अवसर नहीं छोड़ा। मंदिर के पुजारी ने विशेष पूजा की और आशीर्वाद दिया। जाह्नवी कपूर की देवताओं में गहरी श्रद्धा है। वह अक्सर मंदिरों में जाती रहती हैं और तिरुमाला के श्रीवारी को नियमित रूप से दर्शन करती रहती हैं। उनकी यह भक्ति सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती है।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
जाह्नवी कपूर ने तेलुगु फिल्म ‘देवर’ में अभिनय किया था और इसी से तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘देवर 2’ में भी उनकी भूमिका खास होने की उम्मीद है। वर्तमान में वह राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है और इसी फिल्म के सिलसिले में जाह्नवी हैदराबाद पहुंची थीं, जहां उन्होंने मंदिर में न सिर्फ दर्शन किए बल्कि खास पूजा भी की। इससे फिर जाहिर हुआ है कि जाह्नवी कपूर काफी ज्यादा पूजा-पाठ में विश्वास रखती हैं।
मां के दिखाए रास्ते पर चलीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर की मां मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मातृ भाषा तेलुगु ही है और यही वजह है कि जाह्नवी कपूर भी वहां से जुड़ाव रखती हैं। जाह्नवी भी तेलुगु में फर्राटे से बोल लेती हैं और इसका नजराना उन्होंने खुद ‘देवरा’ की रिलीज के दौरान पेश भी किया है। गौर करने वाली बात ये है कि श्रीदेवी ने भी कई तेलुगु फिल्में अपने करियर में की थीं। वहीं जाह्नवी भी मां दिखाए रास्ते पर ही चल रही हैं। बॉलीवुड से शुरुआत करने के बाद उन्होंने भी टॉलीवुड का रुख कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जाह्नवी भी अपनी मां की तरह ही तगड़ा तेलुगु फैन बेस बना लेंगी। वैसे जाह्नवी की खूबसूरती की तुलना अक्सर उनकी मां से होती है।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति