Connect with us

क्राइम

किरन्दुल शहर में आधी रात लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज कर उत्पात मचाने वाले 02 आरोपियों को किरन्दुल पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा : अनावेदक नटराज दास पिता लैन दास उम्र 26 निवासी 04 नंबर कोड़ेनार किरन्दुल तथा अंकज कुमार पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह उम्म्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कैंप किरन्दुल, दिनांक 12/09/2024 की रात्रि करीबन 11.45 बजे व्होरा कैप वार्ड क्रमांक 04 में घूमते हुए किसी घर का दरवाजा खटखटा रहे थे जिसे सुनकर आसपास के लोगों द्वारा अनावेदक से यहां पर रात्रि में घूमने व दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो पूछने पर तुम लोग कौन होते पूछने वाले कहकर लड़ाई झगड़ा करने लगा रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद साहू, सउनि उत्तम कुमार ध्रुव व स्टाफ पहुंचे तो लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ था अनावेदकगणों को लोगों व पुलिस पार्टी के समझाने पर मानने सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे व और अधिक उग्र होकर गवाहों के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे।

जिससे अनावेदक द्वारा निश्चय ही संज्ञेय अपराध कारित कर ही देता, लिहाजा पुलिस के पास अन्य कोई विकल्प नही होने से अनावेदकगणों को मौके पर अनावेदक को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत् गिरफ्तार किया जाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा-126, 135 बी.एन.एस.एस. तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा आरोपियों का जेल वारंट बनाने से दोनों आरोपियों को जिला जेल दंतेवाड़ा में जमा किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. उत्तम कुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक नरेश मंडल, ओम प्रकाश कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।

SHARE THIS

क्राइम

बेटे को थी सट्टेबाजी की लत, कर्ज में डूबे परिवार ने दी जान..

Published

on

SHARE THIS
तेलंगाना:-  तेलंगाना के निजामाबाद जिले के येदापल्ली मंडल के वड्डीपल्ली गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी वजह आर्थिक तंगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय रंगनावेनी हरीश को कोरोना काल में ऑनलाइन सट्टे की लत लग गई थी और उसने अपने परिवार को भारी कर्ज में डुबो दिया था। कथित तौर पर हरीश सट्टेबाजी के जाल में फंस बड़ी रकम गंवा चुका था। बेटे का कर्ज चुकाने के लिए पिता ने अपनी खेती की जमीन बेच दी थी। फिर भी मामला सुलझ नहीं पाया था। आखिरकार परेशना होकर पिता रंगनावेनी सुरेश (53), मां हेमलता (45) और बेटे हरीश (22) ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस पर 20 लाख का कर्जा था।
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि हरीश को ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत लग गई थी और उसने काफी कर्ज ले लिया था। अपनी खेती की जमीन बेचने के बावजूद भी परिवार कर्ज चुकाने में असमर्थ था, जिसके कारण माना जाता है कि उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बोधन के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के एक रिश्तेदार ने तीनों को बेहोश पाया था, जिसके बाद उसने पड़ोसियों को जानकारी दी और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों ने भी आर्थिक तंगी को ही आत्महत्या की वजह बताया।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोग फांसी से लटके मिले, घटना के पीछे क्या वजह..

Published

on

SHARE THIS

नागपुर:-  महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक घर में दंपति और उनके दो बेटे अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस को आत्महत्या करने का संदेह है. पड़ोसियों ने जब घर में सन्नाटा पसरा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो सभी के शव फंदे से लटक रहे थे. वहीं मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. नागपुर में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय मधुकर पचोरी, 55 वर्षीया मामा, जोकि मधुकर पचोरी की पत्नी थीं और उनके बेटे गणेश और दीपक के रुप में हुई है.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

घर में सन्नाटा पसरा देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने पहुंचकर घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ जैसे ही घर के अंदर घुसे तो देखा कि परिवार के चारों लोगों के शव फंदे से लटक रहे थे. पुलिस ने सभी शवों को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिससे ये साफ है कि परिवार के सभी लोगों ने एक मामले में बड़े बेटे के जेल जाने की वजह से आत्महत्या कर ली है.

तनाव में था परिवार

नागपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि धोखाधड़ी के एक मामले में बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार तनाव में था. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घर का दरवाजा तोड़ा गया तो परिवार के सभी सदस्य फंदे से लटके हुए पाए गए. जिनकी पहचान की गई है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट पर परिवार के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि वहां बरामद एक सुसाइड नोट से पता चलता है कि इस वर्ष की शुरुआत में मध्य प्रदेश के पंढुरना पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में बड़े बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत तनाव में था.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

एलोवेरा की खेती के नाम पर 08 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी,05 साल से फरार आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

बिलाईगढ़   : प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी द्वारा दिनांक 30.06.2019को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा,उमेंद्र ,अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5%ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी (अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा )को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।

आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अति पुलिस अधी. श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल( मध्यप्रदेश )से पकड़ा गया।

आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, स०उ०नि० विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्र०आर० चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार,आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी स०उ०नि० रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending