क्राइम
राजनांदगांव में चाकूबाजी, नशे की हालत में नाबालिग ने युवक को मारा चाकू, हिरासत में आरोपी
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांधी चौक में बीती रात एक युवक को बदमाश ने चाकू मार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि घटना के समय सन्नी और आरोपी दोनों ही नशे में थे. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ने पर आरोपी ने सन्नी पर चाकू से हमला कर दिया.
पिछले एक साल में चाकूबाजी की घटनाओं में इजाफा
बीते एक साल में राजनांदगांव जिले में चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 1 अक्टूबर 2023 से 1 अक्टूबर 2024 तक जिले में कुल 15 चाकूबाजी की घटनाएं हुई थीं. 1 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच दो चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ गई हैं. यह घटना इस आंकड़े को बढ़ाकर 16 कर देती है.
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है. शहर में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सार्वजनिक स्थलों पर शांति बनाए रखने में सहयोग करें.
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि चाकूबाजी की घटनाएं केवल अपराध नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते तनाव और नशे की लत की ओर भी इशारा करती हैं. प्रशासन और नागरिकों को मिलकर इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने की जरूरत है.
क्राइम
राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या,फैली सनसनी
क्राइम
लोहे के रॉड से भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट,चरित्र संदेह के चलते घटना को दिया अंजाम
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : गरियाबंद में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है। पिछले एक सप्ताह में हत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है। इस बार छुरा थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव के अमलीपारा में शनिवार 16 नवम्बर को खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर शनिवार को पीपरछेड़ी सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पीपरछेड़ी के अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। इसकी सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल ग्राम पीपरछे़डी के अमलीपारा पहुंची। प्रार्थी हीरालाल कमार साकिन अमलीपारा के पीपरछेड़ी थाना छुरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मामला हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने चरित्र शंका पर अपने चाचा अर्जुन कमार की हत्या करना बताया। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष्य एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि चरित्र शंका के चलते चाचा अर्जुन कमार के सिर के पीछे लोहे के रॉड पाना से प्राणघातक वार कर हत्या करना बताए है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्राइम
अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप
कोरबा : जिले के कटघोरा में आज सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, तो वहां अचेत पड़े लगभग 60 वर्ष के व्यक्ति की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जाकर देखा तो वह मृत पाया गया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है.
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन