आस्था
जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं
आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज दोपहर से पहले 11 बजकर 30 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही आज रात 12 बजकर 33 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज वैकुण्ड चतुर्दशी है। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि:
आज आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा। परिवार केसाथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनायेंगे। ऑफिस में किसी कामको लेकर आपकी तारीफ़ होगी । इस राशि के नवविवाहितों के लिए आज का दिनकाफी अच्छा रहने वाला है। रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है। आज आपको लोगों का सहयोग मिलेगा। किसी काम में थोड़ी-सी भी कोशिश करेंगे, तो किस्मत से आपको उसका पूरा फल जरूर मिलेगा।
- शुभ रंग- पीच
- शुभ अंक- 6
वृष राशि:
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपके काम आपके मन- मुताबिक पूरे होंगे। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको ही फायदा होगा। किसी भी काम को करने में पूरा मन लगेगा। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको नए काम को करने के लिये कुछ अच्छे अवसर मिलेगे। आज खुद को शांत रखने की भी कोशिश करेंगे। आज नए कामों को शुरु करने की प्लानिंग करेंगें । आपको परिवारवालों से सहयोग मिलेगा। साथ ही परिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 4
मिथुन राशि:
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स कोकड़ी मेहनत करने की जरुरत है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले जीवनसाथी से राय-मशविरा कर लेना अच्छा रहेगा। आज आपको धैर्य और संयमके साथ अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। परिवार के साथ बैठ कर बात करने से पारिवारिक समस्याओं का हल निकलेगा। आज संतान पक्षसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन आज बेहतर बना रहेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।
- शुभ रंग- पिंक
- शुभ अंक- 9
कर्क राशि:
आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा मिलने वाला है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रूका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे,तो वह जरुर पूरा हो जायेगा। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर करने का मन बनायेंगे। इस राशि के कंप्यूटर के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही बढ़िया नतीजे भी मिलेंगे । अपनी बात को सकारात्मक ढंग से लोगों के सामने रखेंगे, तो फायदा होगा। करियर को आगे बढाने में की गई मेहनत रंग लायेगी।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 4
सिंह राशि:
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा । दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी । नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी । सोचे हुए सभी काम समय से पूरे होंगे । व्यापार में बड़ा लाभ होगा।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 4
कन्या राशि:
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको ऑफिस के अधिकारियों के साथ ताल-मेल बनाकर कार्य करने की जरुरत है। आज आपको धन लाभ के नए सोर्स नजर आयेंगे। आपको परिवार के किसी काम से यात्रा करनी पड़ेगी। आज किसी पुराने कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में आयेगा। आज आपको दूसरों के कामों में दखल देने से बचना चाहिए । दिनभर के कार्यों से आज आपको थोड़ी थकावट महसूस होगी। आज आप सोशल साईट पर समय बिताने के वजाय कार्यों पर ध्यान दे तो अच्छा रहेगा । लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे।
- शुभ रंग- सफेद
- शुभ अंक- 1
तुला राशि:
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं। पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे । इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहद अच्छा है । घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा। आज घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान कराने का मन बनायेंगे। संतान की ओर से खुशियाँ प्राप्त होगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज आपके व्यापार में रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 2
वृश्चिक राशि:
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने का मन बनायेंगे। किसी कोर्ट केस का फैसला आने में देर होगी। आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे, उसे लेकर पॉज़िटिव नज़रिया रखने से वह तय वक्त में पूरा हो जायेगा । विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने के योग बने हुए हैं । आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । जीवनसाथी आपके विचारों से सहमत होंगे। कला व अभिनय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 4
धनु राशि:
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा । जरूरतमंद मित्रों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे । आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । इस राशि के छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है । जीवनसाथी से आज कोई खास खुशखबरी प्राप्त होगी, जिससे आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे । आज आप ऑफिस के किसी काम में व्यस्त रहेंगे । आज आप दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बनायेंगे । लवमेट एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे, इससे आपके रिश्ते की मजबूती बनी रहेगी।
- शुभ रंग- वाइलेट
- शुभ अंक- 1
मकर राशि:
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आप परिवारवालों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे । इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे । किसी जरुरतमंद की मदद करने से आपको आनंद की अनुभूति होगी । आज कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे । आज आपका खुशनुमा व्यवहार घर में अच्छा माहौल बनायेगा । आज आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, इसमें आपको सफलता भी मिलेंगी।
- शुभ रंग- काला
- शुभ अंक- 2
कुंभ राशि:
आज आपका दिन अच्छा रहेगा । घर में खुशी का माहौल बनेगा। संतान पक्ष से आपको खुशी मिलेगी । जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़िया रहेगा । करोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे । आज आप अपने ज्यादातर कार्य समय रहते पूरा करने में सफल होंगे । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव होगा । कई दिनों से रूके हुए कार्य पूरे होंगे । आज अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
- शुभ रंग- ओरेंज
- शुभ अंक- 7
मीन राशि:
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे । आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा । इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे । किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा । प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है । अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी । आपको अपनी बात रखने का मौका मिलेगा । आय बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके मिलेंगे।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 5
आस्था
महाकुंभ कब से शुरू हो रहा है? यहां जानिए सही डेट और शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां
Maha Kumbh 2025 Date: हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। अगले साल प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस मेले में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं। वहीं महाकुंभ ही एक ऐसा आयोजन है जिसमें नागा साधुओं आते हैं। महाकुंभ मेले में कई महान साधु-संतों का जमावड़ा लगता है, जिसे देखने के लिए लोगों के अंदर एक अलग ही उत्सुकता रहती है। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 12 साल बाद होता है। महाकुंभ का आयोजन चार तीर्थ स्थल प्रयागराज में संगम किनारे, हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे, उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर और नासिक में गोदावरी नदी पर किया जाता है। तो आइए जानते हैं कि प्रयागराज में कब से महाकुंभ का आरंभ होने वाला है और शाही स्नान की तिथियां क्या रहेगी।
महाकुंभ 2025 कब से शुरू होगा?
जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब महाकुंभ मेला का प्रारंभ होता है। इस साल प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। बता दें कि महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होती है। महाकुंभ समाप्त 26 फरवरी 2025 को होगा।
शाही स्नान का महत्व
महाकुंभ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियां होती हैं, जो धार्मिक लिहाज से विशेष महत्व रखती हैं। इन प्रमुख तिथियों पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत अपने शिष्यों के साथ भव्य जुलूस निकालते है। वे एक भव्य अनुष्ठान में भाग लेते हैं, जिसे ‘शाही स्नान’भी कहा जाता है, जो कुंभ मेले के शुभारंभ का प्रतीक है। शाही स्नान कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण है, जिसके लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। शाही स्नान के अवसर पर लोगों को शाही स्नान करने वाले साधु-संतो के पुण्य कर्मों एवं और गहन-ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
महाकुंभ 2025 शाही स्नान की प्रमुख तिथियां
- 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
- 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
- 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
- 03 फरवरी 2025- बसंत पंचमी
- 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
- 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रिट
आस्था
जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रविवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 17 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 24 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि-
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आपकी कोई इच्छा पूरा होने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। आप उच्च शिक्षा के लिए हाई प्रोफाइल संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। परिवार में किसी शुभ कार्य पर आप धन खर्च करेंगे। भूमि संबंधी कार्यों में आपके लिए लाभ के योग हैं। आपकी व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगी। व्यापार में आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे। आपको परिवार का अच्छा सहयोग मिलेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे। आज आप किसी प्रकार का पारिवारिक फैसला लेने में जल्दबाजी न करें।
- शुभ रंग- सिल्वर
- शुभ अंक- 5
वृष राशि-
आज आपके लिए दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर अवसर मिलने की संभावना है। व्यापारियों को व्यापार से रिलेटेड यात्रा होने के योग हैं। इस यात्रा से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आज आप धन की बचत करने में कामयाब रहेंगे। परिवारजनों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। आज आपको कार्यों में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 1
मिथुन राशि-
आज आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। आप अपने प्रियजनों और परिवार के बड़ों से सलाह लेकर ही कोई व्यवसाय से संबंधित निर्णय लेंगे। किसी तरह के पैसों के लेन-देन में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आप कोई मकान या जमीन खरीदने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। अविवाहित लोगों के लिए आज अच्छा रिश्ता मिलने की उम्मीद है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। सरकारी योजनाओं से आज आपको लाभ मिलेगा। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 4
कर्क राशि-
आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को व्यापार में बड़े लाभ की उम्मीद है। नई व्यापारिक योजनाएं बनाने में कामयाब रहेंगे। आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। उच्च स्तरीय शिक्षा में आपकी संतान के एडमिशन लेने की खबर मिल सकती है।स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिलेगा। आज आय केअनेक स्त्रोत मिलेंगे। आज आप परिवार सहित किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने मित्रों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 9
सिंह राशि-
आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आपको किसी प्रकार के लेन-देन के मामले में स्पष्टता रखनी होगी। संतान के करियर में विशेष उपलब्धि मिलने से आपको खुशी मिलेगी। काफी दिनों से स्टार्टअप शुरू करने का प्लान पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आज आप एक अच्छे टीम लीडर साबित होंगे। आज आपको किसी भी बात को लेकर बहुत अधिक सोच-विचार करने से बचना होगा। आज आपके पारिवारिक खर्चे बढ़ेंगे। आपके घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जिनके साथ अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 9
कन्या राशि-
आज आपका दिन लकी रहने वाला है। आप व्यापार शुरू करने का मन बनाएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, आज किसी प्रकार की बिजनेस डील हो सकती है। घर के कार्यों में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाएंगे। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग आपको कार्यों को और बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए उत्साहित करेगा। पहले दिये किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आज आपके फेवर में आएगा। महिलाएं आज किचन में काम करते समय सावधानी बरतें।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 6
तुला राशि-
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आज आपके व्यापार में उन्नति होने के योग बने हुए हैं। किसी पारिवारिक समस्या का आज समाधान निकालने में सफल होंगे, परिवार के सदस्यों में ताल-मेल बढ़ेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए आज आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सफलता मिलने के योग है। आपका मन सामाजिक कार्यों में ज्यादा लगेगा। जीवनसाथी आज आपको कोई खुशखबरी देंगे। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहने वाला है,कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे।
- शुभ रंग- काला
- शुभ अंक- 5
वृश्चिक राशि-
आज आपका दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। आपको अपने कुछ पुराने मित्रों से मेल-जोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र क्षेत्र में दी गई जिम्मेदारियों को आज आप बखूबी निभाएंगे। अपने सीनियर्स के साथ कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। कार्यस्थल पर आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। किसी सहकर्मी के सहयोग से आपके रूके हुए काम पूरे होंगे। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप किसी तरह का निवेश करने का मन बनाएंगे।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 6
धनु राशि-
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपको नौकरी से रिलेटेड कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिसकी आपको प्रतीक्षा थी। जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिलने से पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का अपने कार्यों में बढ़िया प्रदर्शन रहेगा। आज आपको आर्थिक लाभ होने के योग हैं। संतान के किसी जरूरी काम को लेकर आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 7
मकर राशि-
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। आज आपको किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर आएगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष से खुशियां मिलेंगी। आज आपको कार्यों में मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे आप अपने कार्यों को समय से पूरा करने में कामयाब होंगे। तकनीक और संचार से जुड़े लोगों को कुछ नए अवसर मिलने की संभावना है।
- शुभ रंग- क्रीम
- शुभ अंक- 3
कुंभ राशि-
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आप धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। छात्रों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, बस थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है। गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े लोगों को उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे वह अपना कोई बड़ा प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे। आपका वैवाहिक जीवन खूबसूरत रहेगा। आज आपको पैतृक संपत्ति से लाभ के योग हैं। आप अपने क्रोधी स्वभाव से बचें।
- शुभ रंग- केसरिया
- शुभ अंक- 4
मीन राशि-
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी। मीडिया और जनसंचार से जुड़े लोगों को उनके काम के लिए प्रसिद्धि मिलेगी। अगर आप लेखक है और कोई किताब लिखना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है। सेहत के मामले में आज आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपका पारिवारिक जीवन उत्साह से भरा रहेगा। ऑफिस के किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। नवविवाहित दंपत्ति आज कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 2
आस्था
स्त्री में इन 4 गुणों का होना वरदान के समान मानते हैं आचार्य चाणक्य
चाणक्य नीति में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो हमारे जीवन को सुधारने का और हमें सही दिशा दिखाने का काम करती हैं। इसके साथ ही स्त्री-पुरुष के गुण और अवगुणों की जानकारी भी आचार्य चाणक्य ने दी है। ऐसे में आज हम आपको बातने वाले हैं कि, आचार्य चाणक्य ने स्त्री के किन गुणों को बेहद खास माना है। इन गुणों का स्त्री में होना घर को स्वर्ग के सामान बना देता है। ऐसी स्त्रियों से जो भी पुरुष विवाह करता है उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जान लेते हैं स्त्रियों के इन गुणों के बारे में।
पहला गुण
आचार्य चाणक्य के अनुसार, स्त्री का जीवन में कोई न कोई लक्ष्य अवश्य रखना चाहिए। जो स्त्रियां लक्ष्य विहीन होती हैं वो व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद कर देती हैं, इससे उनके घर परिवार पर भी बुरा असर पड़ता है। वहीं जो स्त्रियां किसी लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ती हैं, वो बेवजह की बातों में समय बर्बाद नहीं करती। ऐसी स्त्रियां स्पष्ट सोच वाली और घर परिवार को व्यवस्थित रखने वाली होती हैं। विवाह के बाद ऐसी स्त्रियां, पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इसलिए स्त्रियों में यह गुण अवश्य होना चाहिए।
दूसरा गुण
हर शख्स के जीवन में कभी न कभी बुरा समय जरूर आता है। अक्सर बुरे समय में आपके करीबी भी आपसे नाता छुड़ा लेते हैं। ऐसे में अगर आपको ऐसी स्त्री मिल जाए जो हर परिस्थिति में डटकर आपके साथ खड़ी हो, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इसीलिए आचार्य चाणक्य के अनुसार, मुश्किल स्थिति में भी जीवनसाथी का साथ निभाने वाली स्त्री, विपरीत समय में भी हंसकर आपका साथ देनी वाली स्त्री को चाणक्य बहुत अच्छा पार्टनर मानते हैं। ऐसा साथी अगर किसी को मिल जाए तो उसको धरती पर ही स्वर्ग सी अनुभूति हो सकती है।
तीसरा गुण
जो स्त्रियां अपने जीवनसाथी की सूरत नहीं बल्कि उनके गुणों पर ध्यान देती हैं, वो भी पारिवारिक जीवन को सुखद और संपन्न बनाकर रखती हैं। उम्र ढलने के साथ भले ही आपके रंग रूप में परिवर्तन आए लेकिन आपके गुण हमेशा आपके पास रहते हैं, इसलिए आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसी स्त्री से ही रिश्ता जोड़ना चाहिए जो आपके गुणों पर ध्यान दे ना कि आपकी सूरत या आपके धन पर। ऐसी स्थिति कभी आपका साथ नहीं छोड़ती।
चाथा गुण
अगर स्त्री अपने जीवनसाथी की उपलब्धियों पर गर्व करती है और साथी की कमियों को बताकर उन्हें दूर करने के लिए प्रेरित करती है, तो समझ जाइए वो एक सच्ची जीवन साथी है। ऐसी स्त्रियां अगर किसी गलत शख्स से भी रिश्ता जोड़ लेती हैं, तब भी ये उन्हें सही राह पर ला सकती हैं। इन गुणों वाली महिला के साथ विवाह करके पुरुष का घर-परिवार सुख शांति से रहता है।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?