Connect with us

आस्था

जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं

Published

on

SHARE THIS

 आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज दोपहर से पहले 11 बजकर 30 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही आज रात 12 बजकर 33 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज वैकुण्ड चतुर्दशी है। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि: 

आज आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा। परिवार केसाथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनायेंगे। ऑफिस में किसी कामको लेकर आपकी तारीफ़ होगी । इस राशि के नवविवाहितों के लिए आज का दिनकाफी अच्छा रहने वाला है। रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है। आज आपको लोगों का सहयोग मिलेगा। किसी काम में थोड़ी-सी भी कोशिश करेंगे, तो किस्मत से आपको उसका पूरा फल जरूर मिलेगा।

  • शुभ रंग- पीच
  • शुभ अंक- 6

वृष राशि: 
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपके काम आपके मन- मुताबिक पूरे होंगे। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको ही फायदा होगा। किसी भी काम को करने में पूरा मन लगेगा। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको नए काम को करने के लिये कुछ अच्छे अवसर मिलेगे। आज खुद को शांत रखने की भी कोशिश करेंगे। आज नए कामों को शुरु करने की प्लानिंग करेंगें । आपको परिवारवालों से सहयोग मिलेगा। साथ ही परिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 4

मिथुन राशि: 
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स कोकड़ी मेहनत करने की जरुरत है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले जीवनसाथी से राय-मशविरा कर लेना अच्छा रहेगा। आज आपको धैर्य और संयमके साथ अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। परिवार के साथ बैठ कर बात करने से पारिवारिक समस्याओं का हल निकलेगा। आज संतान पक्षसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन आज बेहतर बना रहेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 9

कर्क राशि: 
आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा मिलने वाला है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रूका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे,तो वह जरुर पूरा हो जायेगा। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर करने का मन बनायेंगे। इस राशि के कंप्यूटर के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही बढ़िया नतीजे भी मिलेंगे । अपनी बात को सकारात्मक ढंग से लोगों के सामने रखेंगे, तो फायदा होगा। करियर को आगे बढाने में की गई मेहनत रंग लायेगी।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 4

सिंह राशि: 
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा । दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी । नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी । सोचे हुए सभी काम समय से पूरे होंगे । व्यापार में बड़ा लाभ होगा।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 4

कन्या राशि: 
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको ऑफिस के अधिकारियों के साथ ताल-मेल बनाकर कार्य करने की जरुरत है। आज आपको धन लाभ के नए सोर्स नजर आयेंगे। आपको परिवार के किसी काम से यात्रा करनी पड़ेगी। आज किसी पुराने कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में आयेगा। आज आपको दूसरों के कामों में दखल देने से बचना चाहिए । दिनभर के कार्यों से आज आपको थोड़ी थकावट महसूस होगी। आज आप सोशल साईट पर समय बिताने के वजाय कार्यों पर ध्यान दे तो अच्छा रहेगा । लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे।

  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 1

तुला राशि: 
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं। पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे । इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहद अच्छा है । घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा। आज घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान कराने का मन बनायेंगे। संतान की ओर से खुशियाँ प्राप्त होगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज आपके व्यापार में रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि: 
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने का मन बनायेंगे। किसी कोर्ट केस का फैसला आने में देर होगी। आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे, उसे लेकर पॉज़िटिव नज़रिया रखने से वह तय वक्त में पूरा हो जायेगा । विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने के योग बने हुए हैं । आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । जीवनसाथी आपके विचारों से सहमत होंगे। कला व अभिनय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 4

धनु राशि: 
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा । जरूरतमंद मित्रों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे । आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । इस राशि के छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है । जीवनसाथी से आज कोई खास खुशखबरी प्राप्त होगी, जिससे आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे । आज आप ऑफिस के किसी काम में व्यस्त रहेंगे । आज आप दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बनायेंगे । लवमेट एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे, इससे आपके रिश्ते की मजबूती बनी रहेगी।

  • शुभ रंग- वाइलेट
  • शुभ अंक- 1

मकर राशि: 
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आप परिवारवालों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे । इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे । किसी जरुरतमंद की मदद करने से आपको आनंद की अनुभूति होगी । आज कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे । आज आपका खुशनुमा व्यवहार घर में अच्छा माहौल बनायेगा । आज आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, इसमें आपको सफलता भी मिलेंगी।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 2

कुंभ राशि: 
आज आपका दिन अच्छा रहेगा । घर में खुशी का माहौल बनेगा। संतान पक्ष से आपको खुशी मिलेगी । जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़िया रहेगा । करोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे । आज आप अपने ज्यादातर कार्य समय रहते पूरा करने में सफल होंगे । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव होगा । कई दिनों से रूके हुए कार्य पूरे होंगे । आज अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

  • शुभ रंग- ओरेंज
  • शुभ अंक- 7

मीन राशि: 
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे । आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा । इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे । किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा । प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है । अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी । आपको अपनी बात रखने का मौका मिलेगा । आय बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके मिलेंगे।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 5

SHARE THIS

आस्था

हर रंग के पुखराज का खास महत्व, धारण करने से होते हैं अनेक लाभ,

Published

on

SHARE THIS

ज्योतिष शास्त्र में इंसान की कुंडली देखकर उसके जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाने के कई उपाय बताए जाते हैं. कुछ उपाय के तौर पर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. इनमें पुखराज भी एक प्रकार का रत्न है जो ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह रत्न बृहस्पति ग्रह का प्रतीक है और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि ज्ञान, समृद्धि, और सुख की प्राप्ति के लिए. पुखराज विभिन्न रंगों में उपलब्ध होता है. रत्न शास्त्र के अनुसार, पुखराज के रंग के अनुसार इसका प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कुछ रंगों के अनुसार पुखराज से होने वाले लाभ..

1.हल्का पीला पुखराज:-  अगर आप हल्का पीले रंग का पुखराज धारण करते हैं तो आपके ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, सुख, आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है.

2. गहरा पीला पुखराज:- गहरा पीला पुखराज धारण करने पर आपको आर्थिक लाभ, समृद्धि, सामाजिक प्रतिष्ठा, मान्यता, आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है.

3. नारंगी पुखराज:-  वहीं नारंगी पुखराज पहनने से ऊर्जा, स्वास्थ्य में वृद्धि, ज्ञान, बुद्धि में वृद्धि, आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है

4. लाल-नारंगी पुखराज:-  अगर आप लाल-नारंगी पुखराज धारण करते हैं तो प्रेम संबंधों में सुधार होता है, आर्थिक लाभ, समृद्धि, आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है.

5. हरा पुखराज:- जो व्यक्ति हरा पुखराज धारण करते हैं उन्हें स्वास्थ्य, ऊर्जा में वृद्धि, ज्ञान, बुद्धि में वृद्धि के साथ आत्मविश्वास और साहस में भी वृद्धि होती है.

पुखराज धारण करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें
1. पुखराज को सोने की अंगूठी में जड़वाएं.
2. पुखराज को गुरुवार के दिन धारण करें.
3. इस रत्न को धारण करने से पहले इसकी गंगा जल से शुद्धि करें.
4. पुखराज को धारण करने के बाद इसकी पूजा करें.

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इन राशियों के लिए बेहद खास रहेंगे नवंबर के आखिरी 15 दिन

Published

on

SHARE THIS

कार्तिक पूर्णिमा साल 2024 में 15 नवंबर को है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ ही शिव जी की पूजा का भी विधान है। इसी दिन देव दीपावली का पावन त्योहार भी मनाया जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन कई ऐसे शुभ योग बन रहे हैं जिनके चलते राशिचक्र की कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। ये राशियां 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देख सकती हैं। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं, और इन योगों के प्रभाव से किन राशियों को लाभ होगा।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग 

देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा एक ही दिन मनाई जाती है। साल 2024 में इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से कुछ शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान होंगे जिससे शश योग इस दिन बनेगा। इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल के बीच राशि परिवर्तन योग का भी निर्माण इस दिन हो रहा है। चंद्रमा और गुरु की स्थिति से इस दिन सुनफा योग का भी निर्माण होगा। कार्तिक पूर्णिमा पर इन योगों के बनने से किन राशियों को नवंबर के महीने में लाभ होने वाला है आइए जानते हैं।

मेष राशि 

आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा के बाद का समय नए अवसर लेकर आएगा। इस दौरान आप जितना सक्रिय रहेंगे उतने ही अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होंगे। आर्थिक स्थिति में भी आप अच्छे बदलाव देख सकते हैं। कारोबारियों को अच्छी डील मिलने की पूरी संभावना है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इस राशि के जातक अच्छे परिणाम अर्जित कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन की स्थिति भी सुधरेगी।

कर्क राशि 

अपने जीवन में जो चीजें आप पाना चाहते हैं उनमें से कुछ इस दौरान हासिल हो सकती हैं। आपके रुके हुए काम इस दौरान बनेंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का आपको सहयोग प्राप्त होगा। माता-पिता के साथ संबंध सुधरेंगे। नवंबर के आखिरी 15 दिन आपके लिए बेहद सफलतादायक साबित हो सकते हैं। प्रमोशन या आमदनी में वृद्धि की आस लगाए लोगों को खुशखबरी मिल सकती है।

कुंभ राशि 

कार्तिक पूर्णिमा के बाद कर्क राशि के जातकों का भाग्योदय हो सकता है। आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, किस्मत का साथ उसमें आपको मिलेगा और आप सफल होंगे। आर्थिक मामलों को लेकर जो चिंताएं आपके मन में थीं वो भी इस दौरान दूर हो सकती है। अगर जॉब में परिवर्तन करने का विचार बना रहे थे तो, किसी अच्छी जगह से आपको ऑफर मिल सकता है। सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

देव दीपावली पर जरूर आजमाएं ये उपाय, पैसों से भर जाएगी तिजोरी, भाग्य भी देने लगेगा साथ

Published

on

SHARE THIS

देव दीपावली का पावन त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं। भारत के उत्तरी राज्यों में यह त्योहार बहुत प्रचलित है। इस दिन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, और घर में दीपक जलाकर पूजा आराधना भी भक्तों के द्वारा की जाती है। पूजा-पाठ के साथ ही इस दिन कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनको करने से धन-धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति आप कर सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में अपने इस लेख में जानकारी देंगे।

देव दीपावली 2024 

देव दीपावली का त्योहार इस वर्ष 15 नवंबर को है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह त्योहार मनाया जाता है, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 15 नवंबर की सुबह 6 बजकर 19 मिनट से हो जाएगा इसलिए इसी दिन देव दीपावली मनायी जाएगी। आइए अब जान लेते हैं इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।

देव दीपावली उपाय 

  • देव दिवाली के पावन पर्व के दिन सुबह के समय पवित्र नदियों में स्नान करना अतिशुभ माना जाता है। आप इस दिन गंगा, यमुना जैसी नदियों में स्नान कर सकते हैं। अगर इन नदियों में जाना संभव न हो तो आपको गंगा जल नहाने के पानी में डालना चाहिए। ऐसा करने से आपको आत्मिक और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
  • सुबह स्नान करने के बाद आपको दीपक जलाने चाहिए। आप घर के पूजा स्थल में या फिर मंदिर में जाकर भी दीपक जला सकते हैं। इस दिन दीप दान करने से आपको 100 अश्वमेध यज्ञों के जितना पुण्य फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही भाग्य का भी आपको साथ मिलने लगता है।
  • इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करना भी अति शुभ माना जाता है। आपको इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की दुख-विपदाएं दूर होती हैं और धन-धान्य की आपको प्राप्ति होती है।
  • इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी बड़ा महत्व है। माना जाता है कि, इस दिन शिव जी ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध करके देवताओं और मनुष्यों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। इसलिए देव दीपावली के दिन भगवान शिव की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए। शिव जी की आराधना करने से आपको अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है और धन से जुड़ी समस्याओं का भी अंत होता है।
  • देव दीपावली के दिन तुलसी माता को पीले रंग का दुपट्टा और चुनरी भी आप अर्पित कर सकते हैं। यह आसान सा उपाय आपको करियर के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां दिला सकता है। इस उपाय को करने से आप मनचाही जगह पर नौकरी पा सकते हैं, साथ ही आपको पदोन्नति भी हो सकती है।
  • अगर आप देव दीपावली के दिन सपरिवार सत्यनारायण की कथा का पाठ करते हैं तो आपके सभी कष्टों को भगवान विष्णु दूर कर सकते हैं। पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए सत्यनारायण की कथा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • आर्थिक उन्नति पाने के लिए इस दिन आपको भगवान विष्णु की तस्वीर पर तुलसी के 11 पत्तों की माला बांधनी चाहिए। इसके बाद माता तुलसी और भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए। माना जाता है कि, इस उपाय को करने से आपको आर्थिक लाभ होता है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending