Connect with us

व्यापार

Koo App से अब होगी बंपर कमाई, कंपनी ने यूजर्स के लिए किया बड़ा ऐलान

Published

on

SHARE THIS

यूट्यूब मोनेटाइजेशन की तरह अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स को कमाई करने का ऑफर दे रही है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने यूजर्स के पोस्ट पर आने वाले विज्ञापन पर यूजर्स को मोटी रकम देने का ऐलान किया था अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo ने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। Koo की तरफ से ‘कू प्रीमियम’ प्लान लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से अब यूजर्स बंपर कमाई कर सकते हैं।

कंपनी ने ‘कू प्रीमियम प्लान’ लॉन्च करते हुए कहा कि इस पहल से क्रिएटर्स को अपने फॉओर्स के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अब क्रिएटर्स अपने कंटेंट को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि नए सब्सक्रिप्शन प्लान की मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स या फिर सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देकर उससे मोटी कमाई कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए यूजर्स को वीकली या फिर मंथली फीस देना जरूरी होगा।

इन यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ प्लान

Koo की तरफ से कहा गया कि फिलहाल अभी यह प्रीमियम प्लान सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए लागू किया गया है। इससे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कू के प्रीमियम प्लान की मदद से वेलनेस, कॉमेडी, म्यूजिक, स्पोर्ट, डांसिंग, सिंगिंग समेत दूसरी कैटेगरी के क्रिएटर्स कमाई कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि वह पिछले कुछ महीने से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी।

आपको बता दें कि Koo ऐप को मार्केट में 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कई इन्वेस्टर्स अब तक 70 मिलियन डॉलर से ज्यादा कलेक्ट किए हैं। लॉन्च के तीन साल के अंदर ही इस ऐप को 60 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

SHARE THIS

Special News

WhatsApp वेब यूजर्स के लिए गुड न्यूज, फिर से आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, जानें डिटेल्स

Published

on

SHARE THIS

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। करोड़ों यूजर्स के लिए यह एक दूसरे से कनेक्ट रहने का प्रमुख साधन बन चुका है। यही वजह है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स के लिए एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। कंपनी ने अक्सर नए फीचर्स लाती है लेकिन कई बार पुराने फीचर्स को हटा भी देती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही एक फीचर जोड़ने जा रही है।

दरअसल वॉट्सऐप ने करीब एक साल पहले डेस्कटॉप मोड और वेब वर्जन से व्यू वन्स का फीचर हटा दिया था, अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स के लिए यह फीचर पेश करने जा रही है। यानी अब डेस्कटॉप यूजर्स को वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिलने जा रही है।

फिर से मिलेगा सिक्योरिटी फीचर

आपको बता दें कि प्राइवेसी के लिहाज से वॉट्सऐप का व्यू वन्स फीचर बेहद उपयोगी है। इस फीचर का उपयोग करके जब आप किसी को फोटो या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो रिसीवर उस फाइल को सिर्फ एक बार ही देख सकता है। फाइल ओपने होने के बाद वह अपने आप ही आटोमैटिक तरीके से डिलीट हो जाती है। अब डेस्कटॉप यूजर्स एक बार फिर से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में आने वाले इस फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस व्यू वन्स फीचर को वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वाबेटाइंफो की तरफ से इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया कि जब कोई फोटो या फिर वीडियो को शेयर किया जाएगा तो यूजर्स को इमोजी बार के साइड में व्यू वन्स का फीचर मिलेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

व्यापार

शादियों के सीजन में बैंड बाजा वालों से लेकर आर्केस्ट्रा ग्रुप तक के लोगों को करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद

Published

on

SHARE THIS

24 नवंबर 2023:– देश में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अकेले दिल्ली NCR में ही कल 40 हजार शादियां हुई हैं. वहीं, इस बार 23 दिन में 38 लाख शादियां होनी हैं. अब ऐसे में व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें इन लगन के दिनों से 5 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. ऐसा हो भी क्यों न, किसी भी शादी में काफी लोगों को काम-धंधा मिलता है. चाहे बैंड-बाजा वाले हों या फूल वाले हों, घोड़ी वाले हों, हलवाई हो, सोना-चांदी-बर्तन के कारोबार हों या दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, इस सीजन में सबकी कमाई होती है. अगर आप इस समय देश के किसी भी बाजार में चले जाइए आपको वहां शादी की खरीदारी करने वालों की ही भीड़ मिलेगी.

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, इस बार भी शादियों में जमकर खरीदारी हो रही है. संगठन ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी शादी के सीजन में प्रोडक्ट और सर्विसेज दोनों को मिलाकर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. कैट का अनुमान है कि शादी के इस सीजन के दौरान देश भर में करीब 38 लाख शादियां होंगी. इनमें 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो जाएगा. पिछले साल इसी सीजन के दौरान लगभग 32 लाख शादियां हुईं थी और उसमें करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.

अकेले दिल्ली NCR में 4 लाख शादियां

कैट का दावा है कि शादियों के इस सीजन के दौरान सिर्फ दिल्ली और एनसीआर में ही चार लाख से ज्यादा शादियां होनी है. इनमें से ज्यादातर शादी दिल्ली में ही होगी. इन शादियों भी ज्यादातर दिल्ली में ही होगी. जिनसे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है.

बैंड-बाजा और घोड़ी-बग्घियों के बढ़ गए रेट

शादियों में सबसे ज्यादा डिमांड घोड़ियों और बग्घी की होती है. ऐसे में इनकी बुकिंग में तेजी आई है. इनका किराया भी बढ़ गया है. घोड़ी, बग्घी, लाइट, बैंड के पूरे पैकेज के लिए 41 हजार रुपये से लेकर 71 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं. डिमांड को देखते हुए 10 से 15 फीसदी रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कई कम्युनिटी में घुड़चढ़ी का रिवाज होता है. इस रिवाज के बाद ही दूल्हा-दुलहन को लेने के लिए जाता है. ऐसे में शादी की तैयारियों में घोड़ी की डिमांड को देखते हुए लोग महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. इस सीजन में बग्घी की डिमांड भी बढ़ी हुई है.

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुटि्टयों की पूरी लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

सरकारी कर्मचारियों की जिस दिन छुट्टी होती है, मतलब उस दिन संबंधित विभाग में काम-काज नहीं होगा। बैंकों के साथ भी ऐसा ही है। आपको बैंक ब्रांच में कोई जरूरी काम निपटाना हो और उस दिन बैंक बंद रहें, तो आपको नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको पहले से ही बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर 2023 : इस दिन राज्य उद्घाटन दिवस के चलते अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
3 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
4 दिसंबर 2023 : सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9 दिसंबर 2023 : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर 2023 : पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
14 दिसंबर 2023 : लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 दिसंबर 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
18 दिसंबर 2023 : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 दिसंबर 2023 : गोवा मुक्ति दिवस के चलते गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर 2023 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते नागलैंड में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह के चलते मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending