व्यापार
Koo App से अब होगी बंपर कमाई, कंपनी ने यूजर्स के लिए किया बड़ा ऐलान
यूट्यूब मोनेटाइजेशन की तरह अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स को कमाई करने का ऑफर दे रही है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने यूजर्स के पोस्ट पर आने वाले विज्ञापन पर यूजर्स को मोटी रकम देने का ऐलान किया था अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo ने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। Koo की तरफ से ‘कू प्रीमियम’ प्लान लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से अब यूजर्स बंपर कमाई कर सकते हैं।
कंपनी ने ‘कू प्रीमियम प्लान’ लॉन्च करते हुए कहा कि इस पहल से क्रिएटर्स को अपने फॉओर्स के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अब क्रिएटर्स अपने कंटेंट को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि नए सब्सक्रिप्शन प्लान की मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स या फिर सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देकर उससे मोटी कमाई कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए यूजर्स को वीकली या फिर मंथली फीस देना जरूरी होगा।
इन यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ प्लान
Koo की तरफ से कहा गया कि फिलहाल अभी यह प्रीमियम प्लान सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए लागू किया गया है। इससे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कू के प्रीमियम प्लान की मदद से वेलनेस, कॉमेडी, म्यूजिक, स्पोर्ट, डांसिंग, सिंगिंग समेत दूसरी कैटेगरी के क्रिएटर्स कमाई कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि वह पिछले कुछ महीने से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी।
आपको बता दें कि Koo ऐप को मार्केट में 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कई इन्वेस्टर्स अब तक 70 मिलियन डॉलर से ज्यादा कलेक्ट किए हैं। लॉन्च के तीन साल के अंदर ही इस ऐप को 60 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।
व्यापार
IPO लाने से पहले स्विगी ने दिया जबरदस्त गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान..
5 अक्टूबर 2024:- आईपीओ लाने से पहले फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आम लोगों को जबरदस्त फेस्टिव गिफ्ट दिया है. ये गिफ्ट एक सर्विस के रूप में है. स्विगी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 10 मिनट में फूड और पेय पदार्थ की सप्लाई करने वाली बोल्ट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया. अपना आईपीओ लाने वाली स्विगी की ये सर्विस को कुछ आधा दर्जन शहरों में पहले से ही चल रही है. आने वाले दिनों इसे दूसरे शहरों में लॉन्च किया जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर स्विगी ने किस तरह का ऐलान किया है.
इन शहरों में चल रही है सर्विस
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की ये सर्विस छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है. आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा. बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से इंस्टैंट फूड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्रोवाइड करता है. स्विगी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी. बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है.
किनपर रहेगा फोकस
स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. जिसका प्रमुख कारण फेस्टिव सीजन है. कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और रेगुलर ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है. स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा कि बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है. दस साल पहले, स्विगी ने औसत वेटिंग टाइम को 30 मिनट तक कम करके फूड डिलिवरी में क्रांति ला दी थी. अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं.
स्विगी आईपीओ
स्विगी आईपीओ में जहां 185,286,265 शेयरों का ओएफएस और 3,750 करोड़ रुपए के नए शेयर शामिल होंगे. आईपीओ योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), एंकर निवेशकों और म्यूचुअल फंड सहित विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करेगा. एनआईआई के पास भी अवसर होंगे, जिसमें एक तिहाई आवंटन 2 लाख से 10 लाख रुपए के बीच आवेदन करने वाले बोलीदाताओं के लिए आरक्षित होगा, और बाकी ₹10 लाख से अधिक के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा. इसके अलावा रिटेल के हिस्से में भी काफी शेयर होंगे. स्विगी का आईपीओ एक्सेल, प्रोसस और टेनसेंट सहित शुरुआती निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने की अनुमति देगा, जिससे संभावित रूप से पर्याप्त रिटर्न मिलेगा. अपोलेटो, कोट्यू, डीएसटी यूरो एशिया, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स और नॉरवेस्ट जैसे अन्य प्रमुख समर्थकों से भी अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने की उम्मीद है, जिससे कुछ शुरुआती निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा.
देश-विदेश
सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
रायपुर : अगर आप भी सोने की खरीददारी करना चाहते हैं, तो जानिए आज राजधानी रायपुर में सोने के भाव में कितनी गिरावट आई है.
सोना 24 कैरेट …. प्रति 10 ग्राम 75,970
सोना 22 कैरेट….. प्रति 10 ग्राम 69,890
सोना 18 कैरेट …. प्रति 10 ग्राम 56,980
देश-विदेश
नवरात्रि के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या रह गया है 10 ग्राम गोल्ड का भाव
सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी गुरुवार सुबह सोना गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.25 फीसदी या 188 रुपये की गिरावट के साथ 76,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ने और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
चांदी की कीमतों में तेजी
सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.68 फीसदी या 625 रुपये की बढ़त के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें गुरुवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं।
वैश्विक स्तर पर सोना
सोने का वैश्विक वायदा भाव गिरावट के साथ और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। कॉमेक्स पर सोना 0.24 फीसदी या 6.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2,676 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार सुबह 0.10 फीसदी या 2.78 डॉलर की गिरावट के साथ 2,655.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
चांदी की वैश्विक कीमतों में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.05 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 31.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.59 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 31.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
स्वच्छता प्रतियोगिता में कस्तूरबा के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- खबरे छत्तीसगढ़15 hours ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नगर में निगरानी बढ़ाने को लेकर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपा
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम, आदेश जारी