क्राइम
ऑपरेशन मुस्कान में कोतरारोड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लापता बालिका को जम्मू से किया बरामद
पुलिस ने बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपित युवक को पॉक्सो एक्ट में भेजा रिमांड पर
अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना प्रभारियों को लापता व्यक्तियों, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की त्वरित खोजबीन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कोतरारोड़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन और निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतरारोड़ पुलिस टीम ने जम्मू के अरनिया क्षेत्र से एक लापता बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।घटना का विवरण इस प्रकार है : दिनांक 01.03.2023 को एक महिला ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दिनांक 27.02.2023 के सुबह फ्रेंड्स कॉलोनी में घरेलू काम के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आस-पास और रिश्तेदारियों में खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। संदेह था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 109/2023, धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ और साइबर सेल से ली गई जानकारी में गुम बालिका और संदेही युवक के जम्मू के अरनिया में होने की जानकारी मिली। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से दीगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जम्मू रवाना होकर अरनिया थाने के कई स्थानों पर बालिका और संदेही को पता तलाश किया, स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदेही के किराये के मकान पर दबिश दी, जहां संदेही काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार को गुम बालिका के साथ पाया गया।
बालिका ने अपने कथन में बतायी कि उसकी वर्ष 2022 में काशी कुमार से इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुई और दोनों के बीच एक साल से बातचीत हो रही थी। काशी ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ समस्तीपुर और फिर जम्मू ले गया था, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । प्रकरण में साक्ष्य अनुरूप धारा 366,376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई और आरोपी काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार साह, पिता गणेश कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, निवासी चलदिन दयाल, वार्ड नं. 11 सादी थाना मेथरापुर जिला समस्तीपुर (बिहार) को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम सिंह, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक रवि शंकर सिंह, महिला आरक्षक श्यामा सिदार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा और रविन्द्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा । कोतरारोड़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
क्राइम
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, जालंधर से पकड़ा गया जीशान अख्तर
जालंधर: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। घटना से जुड़ा चौथा आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। जीशान जालंधर का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जीशान अख्तर 2022 में गिरफ्तारी के बाद जब जेल गया था, तब पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। इसके बाद जब वह जेल से बाहर आया तो मुंबई चला गया था। जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर इलाके के शकर गांव का रहने वाला है।
2022 में किया गया था गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस ने साल 2022 में जीशान अख्तर को हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पटियाला जेल में उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग से हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 7 जून को जेल से छूटने के बाद जीशान अख्तर सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल के घर गया। उसके बाद ऑर्डर मिलने के बाद शूटर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर तीनों शूटरों को निर्देश दे रहा था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जीशान अख्तर ने ही किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था की थी।
इसी साल जेल से निकला था बाहर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर पटियाला जेल में बंद था। जीशान इसी साल 7 जून को जेल से बाहर आया था। आरोपी जीशान अख्तर की उम्र महज 21 साल है। आरोपी इतना शातिर था कि 2022 में विदेशी नंबर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा गया था। जीशान ने गांव ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक ही पढ़ाई की है। आरोपी के पिता मुहम्मद जमील टाइल ठेकेदार का काम करते हैं। आरोपी जीशान का भाई पिता के साथ ही काम करता है।
क्राइम
चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
बालोद : पत्नी के हाथ और पैर को पलंग में बांधकर गमछे से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौद का है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अर्जुन मंडावी अपनी पत्नी अंजलि मंडावी के चरित्र पर शक करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात करीब 11 बजे भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति अर्जुन मंडावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नगर के प्राचीन स्वयं-भू -शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंची पांच महिलाओं के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में लखनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पुरुष सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कार वाहन को भी जप्त किया है।
इस चोरी कांड के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी निर्मल वर्मा पति स्वर्गीय अनिल वर्मा उम्र लगभग 63 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 लखनपुर निवासी ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की 27 सितंबर 2024 की शाम भागवत कथा सुनने अपने परिचित खुशबू साहू और परमेश्वरी साहू के साथ गई थी । कथा समापन उपरान्त प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ होने के कारण खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती किरण अग्रवाल और प्रार्थी के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें दो संदेही महिलाओं की सूचना मूखबीर के जरिए पुलिस को मिली पुलिस ने दो महिलाओं को अकलतरा थाने में तलब किया संदेही दोनों महिलाओं ने अपना नाम रेनू धमदे और मंजू परहोले निवासी पीपर सत्ती बताया।
गवाहों के अनुसार पीपर सत्ती के और दूसरे महिलाओं की भी पहचान किया गया सभी संदेहियो को थाना अकलतरा तलब किया जाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई। सभी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी महिला रेनू पति महादेव धमदे 45 वर्ष ,मंजू बाई पति कन्हैयालाल उम्र 47 वर्ष, किरण पति ममता डेढे 30 वर्ष,हसीना बाई पति नारायन उम्र 60 वर्ष, चिरैया बाई पति अजय कुमार पुरहो 37 वर्ष ,सुनीता बाई पति पुत्तम कुमार 42 वर्ष पुत्तम कुमार पिता राजीव राव 45 वर्ष, संजू बाई पति नंदलाल 50 वर्ष, उषा हतागिले पति स्व0 गौकरण 35 वर्ष निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चापा निवासियों को धारा 303(2)61 238 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 11 बीके 7505, सीजी 11bh 0428 कार वाहन को जप्त किया है।आरोपियों के द्वारा जेवरात को बिक्री कर दिया गया था बेचे गए रकम में से ₹2500 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। इस पूरे कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा, प्रियंका सक्रिय रहे है।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार