देश-विदेश
लगान’ फिल्म के एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जावेद खान अमरोही ने फिल्म ‘लगान’ में राम सिंह का किरदार निभाया था। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन किस वजह से हुआ है अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जावेद खान अमरोही को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) के निधन से सिनेमा जगत में शोक का माहौल है।
जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) को ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ में निभाए गए किरदारों के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स में बतौर एक्टिंग फैकल्टी भी काम किया है। मुंबई में जन्मे जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) के निधन की दुखद खबर ‘लगान’ फिल्म के एक्टर अखिलेंद्र मिश्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है। अखिलेंद्र मिश्र ने जावेद खान अमरोही की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘विनम्र श्रद्धांजलि जावेद खान साहब। बेहतरीन अभिनेता, वरिष्ठ रंगकर्मी, इप्टा के सक्रिय सदस्य।’
जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म ‘जलते बदन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘बाजार’, ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया। जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) ने कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम किया है जिनमें सीरियल ‘मिर्जा गालिब’ का नाम भी शामिल है।
देश-विदेश
अल्मोड़ा बस हादसा: मारे गए 36 लोगों का 2 मुस्लिम युवकों ने उड़ाया मजाक, पुलिस ने एक को दबोचा
अल्मोड़ा: 2 दिन पहले अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक हादसे पर आमिर और जाकिर नाम के शख्स ने विवादित पोस्ट किया है। बता दें कि इस बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई थी और कई हिंदू परिवारों के चिराग बुझ गए थे।
क्या है पूरा मामला?
दो दिन पहले अल्मोड़ा के मार्चुला में दर्दनाक बस हादसा हुआ था। इस दिल दहलाने वाले हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के चिराग खो दिए थे। लेकिन अब बस हादसे को लेकर बेहद शर्मनाक बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर और जाकिर अली खान नाम के दो शख्स ने बस हादसे में मारे गए लोगों का मजाक उड़ाया है।
मोहम्मद आमिर ने बस हादसे की दर्दनाक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी’। वहीं बस हादसे की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए जाकिर अली खान नाम के शख्स ने लिखा कि इन्हें बाबा केदारनाथ ने बुला लिया।
हादसे से मृतकों के घर पर मातम पसरा
ये बस हादसा इतना दर्दनाक था कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया, वो उस दर्द से उबर नहीं पा रहे हैं। इस हादसे की तस्वीर जिसने भी देखी, उसका दिल पसीज गया। यात्रियों से भरी बस करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिरी थी। बस की हालत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयावह था, लेकिन फिर भी आमिर और जाकिर इस हादसे का मजाक उड़ा रहे हैं।
आमिर ने लिखा कि ‘हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी। वहीं ज़ाकिर ने लिखा कि बाबा केदारनाथ ने बुला लिया। अल्मोड़ा हादसे पर नफरती पोस्ट करने वाले मोहम्मद आमिर पर उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद आमिर नैनीताल के रामनगर का रहने वाला है। आमिर को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे आरोपी जाकिर अली खान की पहचान की जा रही है।
देश-विदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई, जानिए क्या लिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है। पीएम ने कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर मैं ह्दय से बधाई देता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
पीएम ने कही यह बात
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’
किसको कितने वोट मिले?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।
‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में जीत के बाद अपने भाषण में कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे। उन्होंने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा।
देश-विदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, जानें उनका निजी और राजनीतिक जीवन का सफर
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।
कब हुआ जन्म, कैसा था शुरुआती जीवन?
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को हुआ था। उनका परिवार पहले से काफी अमीर था, इसलिए कहा जाता था कि ट्रंप चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए। ट्रंप जब छोटे थे, तभी उनकी मां बीमार रहने लगीं और उन्हें बचपन में मां का प्यार कम मिल पाया। इसलिए ट्रंप पर पिता का असर ज्यादा रहा।
स्कूली जीवन में बच्चों को करते थे बुली, यहां तक की पढ़ाई
ट्रंप स्कूल टाइम में भी काफी आक्रामक थे और उनके पिता के पास अक्सर ट्रंप की शिकायतें आती रहती थीं। ट्रंप अपने स्कूल के दिनों में बच्चों को बुली भी किया करते थे। इसी वजह से ट्रंप के पिता ने उनका एडमिशन मिलिट्री स्कूल में करा दिया था। उस समय ट्रंप की उम्र 13 साल थी।
मिलिट्री स्कूल से पास होने के बाद ट्रंप ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद वह पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी चले गए। उन्होंने रियल स्टेट प्रोग्राम में पढ़ाई की। उन्होंने साल 1968 में इकोनॉमिक साइंस में भी डिग्री ली।
राजनीति में आने से बहुत पहले से अरबपति थे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने से काफी समय पहले ही ट्रंप अमेरिका के अरबपति थे। उन्हें रियल एस्टेट मुगल कहा जाता था। वह पहले भी अमेरिकन मीडिया में काफी हाईलाइट होते रहते थे और उन्होंने अपनी बेबाक प्रचार शैली से कई अनुभवी राजनेताओं को हराया।
साल 2000 में ट्रंप को “द अप्रेंटिस” नाम के टीवी शो से बड़ी पहचान मिली। वह इस शो को होस्ट करते थे, जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए।
राजनीति में कब हुई एंट्री?
वैसे तो उन्होंने साल 1980 में राजनीति में दिलचस्पी ली थी। लेकिन साल 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी और साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था। इसी को ट्रंप के राजनीतिक जीवन की असल शुरुआत माना जाता है। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार मिली थी।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
एनएमडीसी परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों की बोनस में कटौती
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
दीपावली पर्व में अचानक बसों के किराये में बढ़ोत्तरी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जुआरियों के मेहफिल में पुलिस का धावा, फड से 4085/- जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत पर कार्यक्रम हुआ संपन्न