Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

एम/एनएस इंडिया द्वारा पटेलपारा-किरंदुल में सौर जलापूर्ति प्रणाली का शुभारंभ: ग्रामीणों को मिलेगी 24×7 स्वच्छ पेयजल सुविधा

Published

on

SHARE THIS

 

 

एस एच अजहर दंतेवाड़ा :एएम/एनएस इंडिया द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत दंतेवाड़ा के पटेलपारा किरंदुल बस्ती में सौर जलापूर्ति प्रणाली का उद्घाटन द्घाटन जीएम श्री राघवुलु सर और वार्ड प्रतिनिधि श्री राजू कुंजम द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। प्रोजेक्ट ‘तृप्ति’ के अंतर्गत बनाई गई इस सौर ऊर्जा आधारित प्रणाली द्वारा गांव के 200 से अधिक निवासियों को 24×7 सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

सौर ऊर्जा से चलने वाली यह प्रणाली पारंपरिक हैंडपंपों की तुलना में अधिक प्रभावी है। यह जल प्रणाली, जमीन के नीचे से पानी को पंप करने की क्षमता रखती है, जिससे गिरते जल स्तर की समस्या और मौसम की घटनाओं के प्रभाव को कम किया जा सकेगा। यह प्रणाली न केवल 24×7 सुरक्षित और शुद्ध पेयजल प्रदान करेगी, बल्कि यह क्षेत्र में स्वास्थ्य, विकास, सुरक्षा और आजीविका को भी बढ़ावा देगी।

उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने इस नई पहल का स्वागत किया और एएम/एनएस इंडिया का धन्यवाद किया।

एएम/एनएस इंडिया, भारतीय स्टील उद्योग की एक प्रमुख कंपनी है, जो स्थायी विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। कंपनी न केवल औद्योगिक उत्कृष्टता के लिए जानी जाती है, बल्कि यह सामुदायिक विकास में भी निरन्तर अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रही है। एएम/एनएस इंडिया अपने विभिन्न CSR कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास कर रही है। यह सौर जलापूर्ति प्रणाली उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,यह नई प्रणाली न केवल जल संकट को हल करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवनस्तर को भी सुधारने में सहायक साबित होगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सुकमा में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई शिनाख्त

Published

on

SHARE THIS

सुकमा  : जंगल में मुठभेड़ में मारे सभी नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। मुठभेड़ में मारे नक्सलियों पर 40 लाख ईनाम घोषित था। दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलीट्री 4 इंचार्ज मडक़म मासा सहित 2 डीवीसीएम, 03 एसीएम और 4 पीएसजीए कैडर सहित 10 नक्सली मुठभेड़ में मारे गये। नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार 01 वर्ष में 200 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत कोण्टा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा, बस्तर फाईटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कोराजगुड़ा, दन्तेशपुरम, नागाराम, भंडारपदर की ओर रवाना हुये थे।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि अभियान के दौरान 22 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे दन्तेशपुरम-भंडारपदर-कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा पहाड़ी में पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल व आसपास के एरिया में सर्चिंग करने पर 3 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों शव व एक एके-47, एक इंसास रायफल, एक एसएलआर रायफल, एक 9एमएम पिस्टल, एक सिंगल सॉट रायफल, 06 नग मजल लोडिंग रायफल व भारी मात्रा में अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये सभी नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। भंडारपदर मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज डीवीसीएम मासा, दक्षिण बस्तर डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर लखमा माड़वी, कोण्टा एलओएस कमाण्डर रितिका सहित 2 डीवीसीएम, 3 एसीएम, 4 पीएलजीए कैडर मुठभेड़ में मारे गये, जिसकी शिनाख्ती विवरण निम्नानुसार है – मडक़म (दूधी) मासा उम्र निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई + इंचार्ज प्लाटून नं. 04, 08 प्रभारी (डीव्हीसीएम) ईनाम 8 लाख।

लखमा माड़वी निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर (डीव्हीसीएम) ईनाम 8 लाख। करतम कोसा निवासी रेगडगट्टा थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 08 का कमाण्डर पीपीसीएम (एसीएम) ईनाम 05 लाख। दुर्रो कोसी उर्फ रितिका पिता रूषा निवासी पालामडग़ू थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा, कोन्टा एलओएस कमाण्डर (एसीएम) ईनाम 5 लाख। मुचाकी देवा निवासी दन्तेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा, एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ (एसीएम) ईनाम 5 लाख।

दुधी हुंगी पति दुधी मासा निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा, प्लाटून नं. 04 सदस्या ईनाम 2 लाख। मडक़म जीतू निवासी दंतेशपुरम थाना भेजी जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख। कुमारी मडक़म कोसी निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 2 लाख। कवासी केसा निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (दुधी मासा का गार्ड) 2 लाख। कुंजाम वामा निवासी चिंतागुफा मिलिशिया टीम कमाण्डर थाना भेजी। ईनाम 1 लाख। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि 22 नवंबर को भंडारपदर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल द्वारा सूझबूझ के साथ की गई अभियान के कारण पीएलजीए प्लाटून नं. 04 को बहुत तगड़ा झटका लगा है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बल द्वारा डीआरजी/एसटीएफ/बीएफ/ कोबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएएफ एवं अन्य समस्त सुरक्षा बलों द्वारा बेहतरीन तालमेल व रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने फलस्वरूप अब तक 4 डीकेएसजेडसी, 13 डीवीसीएम, 39 एसीएम सहित कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 207 नक्सलियों के शव बरामद, 787 नक्सलियों को गिरफ्तार, 789 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण एवं 262 हथियार नक्सलियों से बरामद किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज ने यह भी बताया कि देश के नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में 01 वर्ष के अभियान अंतर्गत 200 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की जीत पर भाजपा की प्रतिक्रिया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता के हम आभारी हैं कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में कुशासन, अन्याय, अत्याचार, आतंक और भ्रष्टाचार के कांग्रेसी मंसूबे एक बार फिर धराशायी हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पूरी कर यहाँ सुशासन स्थापित करने की रफ्तार और तेज होगी। प्रदेश विकास की तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को नमन करते हुए भाजपा वचनबद्ध है कि हम जन आकांक्षा और अपेक्षा की कसौटी पर खरे उतरेंगे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के रास्ते कांग्रेस के साजिशाना मंसूबों का अंधेरा छँटा है, सुशासन का सूरज और अधिक प्रखर हुआ है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है। भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने रायपुर दक्षिण के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के गांवों से लेकर शहरों तक के हर वर्ग में कांग्रेस के प्रति भारी अविश्वास है, जिसका असर चुनाव परिणाम में दिखा है। पिछले 15 वर्षों से राजधानी के नगर निगम में कांग्रेस काबिज रही, लेकिन कांग्रेस के तीनों महापौर के कार्यकाल में भ्रष्टाचार विकास के मामले में निकम्मेपन ने सारी हदें पार कर दी थीं।

कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण से संत्रस्त जनता ने कांग्रेस को करारा सबक दिया है। श्री रोहरा ने कहा कि रायपुर शहर और प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी और रायपुर दक्षिण क्षेत्र को विकास के शिखर पहुंचाएगी। भाजपा जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार कर अब सेवा, सुशासन और जनकल्याण के संकल्प के साथ विकास के नित-नए अध्याय लिखेगी और अपने वादों को पूरा कर जन अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरेगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा ने कहा कि इस लगातार नौवीं जीत के साथ भाजपा की सरकार सर्वतोमुखी विकास के साथ-साथ जन-जन के कल्याण के अपने संकल्पों को पूरा करके रायपुर दक्षिण सहित पूरे प्रदेश को अन्याय, आतंक, भ्रष्टाचार और छल कपट के कांग्रेसी टूलकिट-एजेंडे से मुक्त प्रदेश बनाने का काम करेगी।

भाजपा की जीत के लिए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जन-शक्ति का आभार मानते हुए श्री वर्मा ने कहा कि संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ फैलाने और समाज के सभी वर्गों के बीच विभेद पैदा करने के कांग्रेसी-दुराग्रह को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि रायपुर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी की जीत पूरे छत्तीसगढ़ और देश की जनाकांक्षाओं की जीत है। जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि जनता की सेवा की करने की भावना किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है। इस बार फिर जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास दर्शाकर ये बता दिया है कि जनता को प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन पर विश्वास है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी चरणजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ में बिहान समूह के कार्यों को सराहा

Published

on

SHARE THIS
  • धमतरी जिले के नारी एवं चर्रा गांव का दौरा कर समूह की गतिविधियों का लिया जायजा
  • प्रमुख सचिव  निहारिका बारिक सिंह से नए प्रोजेक्ट पर की चर्चा

 

धमतरी, 23 नवम्बर 2024 : भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एडिशनल सेक्रेटरी  चरणजीत सिंह ने आज धमतरी जिले के नारी और चर्रा गांव का दौरा कर बिहान समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनके द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। एडिशनल सेक्रेटरी  सिंह ने बिहान के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं स्वावलंबी बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिहान समूह से जुड़कर महिलाओं में जागरूकता और आर्थिक स्वावलंबन की भावना विकसित हुई है। एडिशनल सेक्रेटरी सिंह ने आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के लिए नये प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं पर चर्चा की।

एडिशनल सेक्रेटरी  सिंह इसके पश्चात धमतरी ज़िले के कुरुद विकासखंड के नारी एवं चर्रा गांव पहुंचे और वहां बिहान समूह की महिलाओं द्वारा किये जा कार्यों का अवलोकन किया। यहां कृषि आधारित उत्पाद, पशुपालन, ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। सिंह ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के स्वावलंबन के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं से बिहान अंतर्गत आजीविका गतिविधियों से हो रही आय व्यय के बारे में भी पूछा।  सिंह ने इस अवसर पर ग्राम चर्रा में महिला समूह के उत्पाद के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने बैंक सखी के कार्य में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मिशन संचालक एनआरएलएम जयश्री जैन, ज्वाइंट मिशन डायरेक्टर  आर.के. झा,  वीरेन्द्र जायसवाल,  ऐलिस लकड़ा, कलेक्टर धमतरी  नम्रता गांधी, सीईओ ज़िला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य राज्य के अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending