Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

जिला पंचायत कोरिया के दस नवीन निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर सूची प्रकाशित

Published

on

SHARE THIS

कोरिया :बैकुण्ठपुर दिनांक 30/10/24 – कोरिया जिला पंचायत के आगामी निर्वाचन हेतु नवीन निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर दस जिला पंचायत क्षेत्रों का प्रारंभिक प्रकाशन जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस आशय की अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर इन्हे सार्वजनिक किए जाने हेतु निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा निर्धारित समयावधि अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन हेतु प्रत्येक कार्यवाही कोरिया जिले में समय सीमी के अंतर्गत पूरी की जा रही है। इस दिशा में विभाजित होने के पश्चात कोरिया जिले में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों को पुनगर्ठित कर दस निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर कोरिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बैकुण्ठपुर सीट क्रमांक एक क्षेत्र निर्धारण में कुल तेरह ग्राम पंचायत सरडी, खरवत, आमगांव, चेरवापारा, आनी, ओड़गी, तलवापारा, रामपुर ज, जनकपुर, उरूमदुगा, सागरपुर, केनापारा, और जामपारा को लिया गया है। इसी तरह से सीट क्रमांक दो में जगतपुर, नगर, उमझर, रटगा, जूनापारा, बिशुनपुर, फूलपुर, भण्डारपारा, सलका, सलबा, गदबदी, सारा, अमरपुर, चिल्का, मनसुख, पोटेडांड़ और डोहड़ा सहित कुल सत्रह ग्राम पंचायत हैं। बैकुण्ठपुर के सीट क्रमांक तीन में करजी, मुरमा, जमगहना, महोरा, चंपाझर, पूटा, अंगा, कटकोना, बरदिया, करहियाखांड, कटोरा, सावांरांवा और टेमरी सहित कुल तेरह ग्राम पंचायत क्षेत्र शामिल किए गए हैं। सीट क्रमांक चार में चिरगुड़ा, रनई, तेंदुआ, जमड़ी, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, सोरगा, टेंगनी, खोंड, और डुमरिया सहित कुल ग्यारह ग्राम पंचायत क्षेत्र लिए गए हैं।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा गत दिवस जारी अधिसूचना अनुसार बैकुण्ठपुर में सीट क्रमांक पांच में सरभोका, बुड़ार, कसरा, रामपुर प, शिवपुर, अमहर, तरंगंवा, छिंदिया, डकईपारा, खोड़री, डबरीपारा, खांडा और भांड़ी कुल तेरह ग्राम पंचायत लिए गए हैं। सीट क्रमांक छह में कुड़ेली, बस्ती, सरईगहना, मुड़ीझरिया, जामपानी, डूभापानी, मोदीपारा, बड़गांव, जटासेमर, बरपारा, झरनापारा, चारपारा, पतरापाली, मझगंवा, आमापारा, नरकेली, कंचनपुर, जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष ने अन्य सीटों के निर्धारित क्षेत्र के संबंध में बताया कि जनपद सोनहत क्षेत्र में दो सीटों को निर्धारित किया गया है। इसमें पहले में ग्राम पंचायत आनंदपुर, दसेर, उज्ञांव, नटवाही, सिंघोर, अमृतपुर, रामगढ़, चंदहा, बंशीपुर, नवाटोला, कचोहर, अकलासरई, किशोरी, चकडांड़, भैंसवार, पोंड़ी, रजौली, सलगवांकला, बोड़ार, ओदारी, कुशहा ओर मधला सहित कुल बाइस पंचायतों को लिया गया है। सोनहत के सीट क्रमांक दो में सोनहत, मेंड्रा, कछाड़ी, बेलिया, तंजरा, केशगंवा, कैलाशपुर, बसेर, दामुज, कछार, पुसला, घुघरा, कटगोड़ी, बसवाही, नौगईं, मधोरा, लटमा, सुंदरपुर, मझारटोला और रावतसरई सहित कुल बीस ग्राम पंचायतें होंगी।

खड़गंवा क्षेत्र से दो सीटों का निर्धारण किया गया है जिसमें पहली सीट में सोंस, गढतर, गांविंदपुर, बंजारीडांड, पटमा, गणेशपुर, पड़िता, सांवला, छोटेसाल्ही, चिरमी, खंधौरा, इंदरपुर, बैमा, सागरपुर, बड़ेसाल्ही, टेडमा और गेजी सहित कुल सत्रह ग्राम पंचायतों को लिया गया है। खडगंवा की जिला पंचायत हेतु दूसरी सीट के लिए पोड़ी, बचरा, तोलगा, बडेकलुआ, मुगुम, बारी, छुरी, भरदा, सकरिया, जिल्दा, कदमबहरा, जिलीबांध, कन्हारबहरा, करवां और तामडांड़ सहित कुल सोलह ग्राम पंचायतें ली गई हैं। इस सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कार्यालय कलेक्टर, जिला पंचायत, सभी एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इस सूची पर आगामी आठ नवंबर तक दावा आपत्तियां कलेक्टर कोरिया के समक्ष की जा सकेंगी।

 

—00—

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति

Published

on

SHARE THIS

गौ सेवक अनुराग दुबे , शाहिद अशरफी , महेंद्र प्रताप और संदीप चिकनजूरी को मिली जिम्मेदारी

बैकुंठपुर कोरिया  :  कोरिया जिले में स्वास्थ विभाग से संबंधित जन सुविधाओं की बेहतरी और आम जनों को त्वरित स्वास्थ लाभ के लिए बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है । जैसा की पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का समूचा राजनीतिक जीवन जिले ही नहीं बल्कि मंत्री रहते पूरे प्रदेश के लोगों के बेहतर इलाज के लिए समर्पित रहा है और इन्होंने राज्य भर के लोगों को हर संभव बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया है । इसी वजह से लोगों के बीच इलाज वाले बाबा की छवि भी बनी रही है । देखा जाए तो विधायक भईया लाल राजवाड़े अपनी इन्हीं जन सेवाओं और सरल व्यवहार के लिए पूरे प्रदेश में आज भी चर्चित हैं । इसी तर्ज पर जिले वासियों को सरलता पूर्वक बेहतर ढंग से स्वास्थ सुविधा अनवरत मिलती रहे जिसे लेकर विधायक भईया लाल ने समाजसेवी वर्ग के लोगों की नियुक्ति की है । जिसमें बैकुंठपुर के गौ सेवक अनुराग दुबे जिनकी मानव सेवा और गौ सेवा की ख्याति किसी वर्ग से छुपी नहीं है ।

आज जहां एक ओर निजी स्वार्थ ही लोगों के जीवन का उद्देश्य बन चुका है और हमारे बीच जनभावना और समाजसेवा का अभाव देखा जा रहा है ऐसे में अनुराग दुबे अनवरत असहाय लोगों और अन्य प्राणियों के लिए वरदान रहे हैं अनुराग दुबे गौ सेवक तो हैं ही साथ ही वो कई लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी करते आए हैं पशु पक्षियों की सेवा भी इनका मुख्य कार्य रहा है । ऐसे में अब विधायक राजवाड़े द्वारा इन्हें स्वास्थ विभाग से जुड़ी आम लोगों के सेवाओं के लिए जिम्मेदारी दी है ताकि इन्हीं निस्वार्थ भाव से विधायक जी के उद्देश्यों को साकार रूप मिल सके और इनके मंशानुरूप अपेक्षितों को स्वास्थ लाभ मिलता रहे । इसी तरह शाहिद अशरफी की बात की जाए तो इनकी समाजसेवा भावना भी एक अलग पहचान के लिए बैकुंठपुर में जानी जाती है । बैकुंठपुर के जूनापारा निवासी शाहिद अशरफी बहुत ही सहज और सरल प्रवृत्ति के साथ जमीन से जुड़े लोगों की क्षेणी में आते हैं इन्होंने हमेशा लोगों का सहयोग किया है जरूरत मंद और असहाय लोगों को आसानी से स्वास्थ सेवाएं मिल सके इन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय भूमिका दर्ज की है । शाहिद अशरफी जिला चिकित्सालय में आम लोगों के स्वास्थ सेवाओं की देखरेख के लिए अपना काफी समय देते हैं ।

पीड़ित और दुखियों के लिए घंटों पैदल आवाजाही कर उनके साथ खड़े रहते हैं ताकि पीड़ितों को आसानी से बिना परेशानी स्वास्थ सुविधा मिलती रहे । शाहिद अशरफी असहाय पीड़ित दुखियों के रक्तदाता भी रहे हैं । अशरफी भारतीय जनता पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं जिन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की समाज के प्रति मूल उद्देश्यों और राष्ट्रहित संदेशों को लोगों तक प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य किया है । जिन्हें भी विधायक राजवाड़े ने स्वास्थ विभाग और जिला चिकित्सालय में आमजन की सेवा का अवसर प्रदान किया है । साथ ही विधायक राजवाड़े ने सीधे तौर पर आम ग्रामीणों से जुड़े ग्राम सरडी के उपसरपंच संदीप चिकनजूरी और पी जी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व सहसचिव महेंद्र प्रताप सिंह को भी इन्हीं सेवाओं के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । समाचार पत्र के माध्यम से जिले वासियों तक अवगत कराते हुए इन सभी के मोबाईल संपर्क दिए जा रहे हैं ताकि जरूरत मंद इनसे संपर्क कर स्वास्थ सेवाओं में आ रही दिक्कतों से निजात पा सकें और बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ ले सकें । अनुराग दुबे 087707 18237 शाहिद अशरफी 095751 84914 संदीप चिकनजूरी 7354442074 महेंद्र प्रताप 8223859349

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Published

on

SHARE THIS

कोरबा :  कोरबा में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हाे गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक विकेश कुमार, लक्ष्मी उरांव और छोटू ये तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवकों को मामूली चोट आई है।

इसके बाद युवक की मौत से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को मेडिकल कालेज रवाना किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

 सीएम साय ने पूर्व सांसद गोपाल व्यास के निधन पर जताया शोक

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : राजधानी रायपुर से एक शोक की खबर आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। गोपाल व्यास RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे, वे वे 1975 से 1977 में आपातकाल के दारौन रायपुर की जेल बंद थे। इसके अलावा उन्होंने संघ और बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया।

राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय संसद के सदस्य थे। वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वे 13 फरवरी 2019 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि गोपाल व्यास ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में भी हिस्सा लिया था। करीब एक महीने पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। इस दौरान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद लिया था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending