खबरे छत्तीसगढ़
‘‘न्यू लाईफ‘‘ संस्था द्वारा- नवजात शिशुओं की देखभाल सप्ताह कार्यशाला आयोजित
रायपुर बैकुंठपुर : ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसयटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुंठपुर द्वारा 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष 2024 का थीम ‘‘आप्टीमाइजिंग एंटीमाइक्रोबियल यूज़ टू प्रिवेंट एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टंस इन न्यूबाॅर्न‘‘ है। इस थीम का उद्देश्य हमें प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता स्तर (स्वास्थ्य संस्था समुदाय, घर इत्यादी) पर गुणवत्ता पूर्ण तथा विकास को बढ़ावा देने वाली सहयोगी स्वास्थ्य देखभाल के माध्यम से प्रत्येक नवजात तक पहुंच बढ़ाना है। प्रति वर्ष 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह मनाया जाता है। शिशुओं में होने वाली मृत्यु दर को रोकने और पहले 6 महीनोें में शिशुओं को बेहतरीन देखभाल देने को लेकर लोंगों को जागरूक करने के लिए यह सप्ताह अत्याधिक महत्वपूर्ण है।
‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में कार्यशाला के दौरान श्रीमती निहा नैन्सी (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विशेष बिन्दुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें उन्होने बताया कि एंटीबायोटिक प्रतिरोध को रोकने, नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए नवजात अवधि में एंटीबायोटिक उपयोग को अनुकूलित करना महत्वपूर्ण है व सम्भावित दुष्प्रभावों से बचना और सुनिश्चित करना की जीवन रक्षक उपचार प्रभावी बना रहे। उचित उपयोग भी साथ देता है एवं स्वस्थ्य आंत माईक्रोबायोटा का विकास जो बच्चे के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए आवष्यक है। संक्रमण को रोक कर एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टंस का बचाव नवजात शिशुओं में किस तरह से किया जा सकता है। एवं इस कार्य में अस्पताल कर्मचारी और परिवार की भूमिका पर किस तरह से जोर दिया जा सकता है।
इस पूरे स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन श्रीमती निहा नैन्सी (एसोसिएट प्रोफेसर) के द्वारा प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल के मागदर्शन में किया गया।
क्राइम
राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी
रायपुर : देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।
छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
खबरे छत्तीसगढ़
फसल में आगजनी की घटना,किसान को भारी नुकसान
बीजापुर : जिले में बीती रात एक किसान की महीनों की मेहनत से हुई फसल जलकर खाक हो गई. यह घटना जिले के उसूर क्षेत्र की है जहां किसान रमेश चापडी ने 2 लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की थी और कटाई के बाद लाखों का धान ब्यारे में रखा था.
सुबह जब वे वापिस ब्यारे में गए तो पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी और आग तब भी जल रहा था. किसान ने घटना की जानकारी पटवारी और पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
इस घटना को लेकर एसडीएम भूपेंद्र गावरे ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है. खेत में कितनी जमीन और फसल जली है, इसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीसी 6(4) के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं फसल बर्बाद होने से किसान अब कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित है. हालांकि प्रशासन की ओर से जल्द मदद मिलने की उम्मीद है.
खबरे छत्तीसगढ़
कुरूद में महानदी परियोजना के कार्यों के लिए 4.29 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर, 21 नवंबर 2024 : राज्य शासन ने धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद में महानदी मुख्य नहर के अंतर्गत 28.89 किलोमीटर पर क्रॉस रेग्युलेटर एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों को कराने चार करोड़ 29 लाख पांच हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई में 412 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा में और वृद्धि होगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को फायदा होगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को परियोजना के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन