Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की आजीविका का प्रमुख स्रोत है महुआ :  मनीष कश्यप

Published

on

SHARE THIS

छत्तीसगढ राज्य में वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप के नेतृत्व में वनमण्डल मनेंद्रगढ़ राज्य में नंबर वन

सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी :  जिले के वन मण्डल मनेन्द्रगढ़ के ग्राम कछौड़ में महुआ बचाओ और वन महोत्सव का आयोजन 29 अगस्त को किया गया। वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप के कुशल नेतृत्व और नवाचार पद्धति से महुआ बचाओ अभियान छत्तीसगढ राज्य में पहली बार शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवम विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका सिंह के द्वारा किया गया।पूरे प्रदेश में धार्मिक एवम ग्रामीणों की जीविकापार्जन के लिये उपयोगी महुआ पेड़ को लगाने की अपील की गई।

वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप नये नये पद्धति को लागू करने के लिये जाने जाते हैं, जिससे जंगल को बचाया जा सके और ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। हाल ही में उन्होंने जर्मन तकनीक मियावाकी के तहत मनेंद्रगढ़ शहर के पास पौधारोपण के कार्य का छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के हाथों से उद्घाटन करवाया था, जिससे कम जगह और कम समय में अत्यधिक मात्रा में पौधा तैयार किया जा सकता है और वातावरण को शुद्ध किया जा सकता है।

उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में मनेंद्रगढ़ वनमण्डल के अधिकारी और कर्मचारी लगातार वनमण्डल को अव्वल बनाने के प्रयास में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।आने वाले समय मे बेहतर परिणाम सभी को देखने को अवश्य मिलेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रेणुका सिंह, वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप, उप वनमंडलाधिकारी के.एस. कंवर, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, वन परिक्षेत्राधिकारी मनेन्द्रगढ़ राम सागर कुर्रे, वन परिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर लवकुश पाण्डेय, तरुण रजक के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

 

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

ग्रामीण ईलाके में बैंक सखी की सेवाएं देकर दशोमती कर रही हैं ग्रामीणों की मदद

Published

on

SHARE THIS

पांच वर्षों में 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि का कर चुकी हैं भुगतान

 

जगदलपुर 11 सितंबर 2024: जिले के लोहान्डीगुड़ा ब्लॉक के धुरागांव की रहने वाली दशोमती कश्यप 2017 में गायत्री महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। दशोमती का समूह से जुड़ने का उद्धेश्य छोटी-छोटी बचत को जोड़कर कुछ बड़ा करने की थी। स्नातक की पढ़ाई कर चुकी दशोमती के पति पुलिस विभाग में कार्यरत हैं जो हमेशा दशोमती का मनोबल बढ़ाते हैं और उनके निर्णय का साथ देते हैं। दशोमती ने बताया समूह के माध्यम से बिहान के संपर्क में आने के बाद मुझे बीसी सखी योजना की जानकारी हुई जिससे मुझे लगा कि यह एक ऐसा कार्य है जिसमें मैं ग्रामीण एवं बुजुर्गों को बैंकिंग की सेवाएं देकर उन्हें सहयोग और सुविधा प्रदान कर सकती हूं। साथ ही अपनी भी कुछ अतिरिक्त आय कर सकती हूं। इसलिए जनवरी 2018 में वह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की बीसी सखी बन गयीं जिसमें उसे लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों उसरीबेड़ा, धुरागांव, छिंदगांव एवं कोड़ेबेड़ा में बीसी सखी की सेवाएं देने का दायित्व सौंपा गया।

दशोमती बताती हैं कि उन्होंने बैंकिंग किस्योस्क के माध्यम से ग्रामीणों को खाता खोलने, पैसा जमा करने एवं निकासी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ पहुँचाया और विगत 5 वर्षों में वह 5 करोड़ रूपये से ज्यादा के लेनदेन कर चुकी हैं और करीब 20 हजार से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर चुकी हैं जिससे लगभग 10 हजार मनरेगा श्रमिकों और 5 हजार से ज्यादा पेंशन हितग्राही लाभार्थी हुए हैं.

दशोमती सीएससी का भी कार्य करती हैं जिसमें उन्होंने 2000 आयुष्मान कार्ड, 1000 ई-श्रम कार्ड, 30 पेन कार्ड इत्यादि बनाये हैं साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी करती हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएससी की टेली-लॉ सेवा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाकर करीब 5 हजार रूपये अतिरिक्त आमदनी अर्जित की हैं। वर्तमान में दशोमती अपने बैंक सखी के कार्यों से 4 हजार रुपये और सीएससी के कार्यों से 2 हजार रुपये प्रतिमाह कमाकर लगभग 6 से 7 हजार रुपये कमाती हैं और कहती हैं कि बिहान की वजह से वह ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सेवाओं के साथ-साथ सीएससी की भी सेवाएं पंहुचा रही हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बेमचा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 20 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद 11 सितम्बर 2024 : एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद शहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेमचा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी आवेदकों की सूची तैयार करते हुए दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों की सूची संलग्न की गई है। जिसे वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जिस भी संबंधित आवेदिकाओं को इस संबंध में आपत्ति हो तो वे उपयुक्त व वैद्य प्रमाण के साथ लिखित में अपना आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय महासमुंद शहरी में 20 सितम्बर 2024 शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति करने पर मान्य नहीं किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 सितम्बर, 2024:जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दुःखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे, घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया और अस्पताल में बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending