Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रिहायशी इलाके में हुआ बड़ा हादसा,स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया ट्रेलर चालक

Published

on

SHARE THIS

पेंड्रा :  पेंड्रा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. शनिवार सुबह तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसकी चपेट में दो घर भी आ गए. दोनों घर वालों को काफी नुकसान हुआ है.

पेंड्रा रतनपुर मार्ग की घटना है. कोयले से भरा ट्रेलर अमरपुर गांव के मुख्यमार्ग में सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुसते हुए पलट गया. हादसे में दोनों घरों को नुकसान हुआ है. घर की दीवार गिरने से बाउंड्री के अंदर रखी बाइक और साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घर वालों की मानें तो ट्रेलर काफी स्पीड से आ रहा था. इस वजह से ड्राइवर उस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और वह पलट गया. ट्रेलर अगर पलटने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ता तो घर के बगल में सो रहे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता. पीड़ितों ने बताया कि ड्राइवर और हेल्पर दोनों नशे में धुत थे.

हादसे के तुरंत बाद घर वालों ने डायल 112 पर फोन किया और मामले की शिकायत की. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेलर ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है  : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Published

on

SHARE THIS

मंत्री राजवाड़े ने दीप प्रज्जवलित कर किया स्वदेशी मेला का उद्घाटन
कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान मे आयोजित स्वदेशी मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

रायपुर, 18 अक्टूबर 2024 : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे है, जिससे देश मजबूत हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश में स्वदेशी वस्तु को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमें अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि लगातार स्वदेशी मेला के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है।

पहले हमारा देश आर्थिक स्थिति में 11 वे नंबर पर था लेकिन आज हमारा देश 5 वे नंबर पर आ कर मजबूत हुआ है। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे पास कौन सी स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध है। हमें ऑनलाइन खरीदी करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उपयोग करने वाली वस्तुएं स्वदेशी हो। कवर्धा के स्वदेशी मेले में बहुत सारे स्वदेशी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को देश में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 17 अक्टूबर से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगाया गया है। साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 150 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

SHARE THIS
  • मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से जीता सभी का दिल
  • बस्तर मड़ई में 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर की होगी प्रस्तुति

जगदलपुर 18 अक्टूबर 2024  : बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला के अवसर पर लालबाग मैदान में गुरुवार की शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।  हंसराज रघुवंशी, जिनकी गाथा गीतों और भजनों के लिए विशेष पहचान है, ने अपनी धुनों और भक्ति रस से सराबोर गीतों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध गीत “मेरा भोला है भंडारी” के साथ एक के बाद एक लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए, जिनमें जय शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ और अन्य कई प्रसिद्ध गीत शामिल थे। रघुवंशी ने अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शकों से गीत में सहयोग और तालियों से सहभागिता की अपील की, तो दर्शकों ने भी बराबर सहायता की। कार्यक्रम में नारायणपुर के प्रसिद्ध अबुझमाड मलखंभ अकादमी के हुनरबाज मलखंभ प्रदर्शन, बादल अकादमी की प्रस्तुति सहित स्थानीय लोकनृत्य दलों ने भी प्रस्तुति दी। दर्शकों की हजारों की संख्या में पहुँचने वाले बस्तरवासियों के साथ ही समीपवर्ती जिलों और ओड़िसा राज्य के भी जन पहुँचे थे।

शासन और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बस्तर मड़ई और सरस मेला क्षेत्र भी चहल-पहल से भरा रहा, जहां विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी तथा स्व-सहायता समूहों  के उत्पाद और हस्तशिल्प के स्टॉल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मेला में आई भीड़ ने न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, बल्कि बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और शिल्प का भी अनुभव किया। बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का यह आयोजन प्रदेश एवं अन्य राज्य की संस्कृति, परंपरा और कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। हंसराज रघुवंशी जैसे कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। शुक्रवार 18 अक्टूबर की शाम को दायरा बैंड की प्रस्तुति होगी और 19 अक्टूबर को ‘मोह मोह के धागे’ गीत से राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित पाश्र्व गायिका मोनाली ठाकुर और गायक शबाब सबरी की प्रस्तुति होगी। साथ ही स्थानीय लोकनृत्य दलों द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने हंसराज रघुवंशी को अपनी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया और आयोजक छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को इस अद्भुत सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए सराहा। जिला प्रशासन द्वारा गायक श्री रघुवंशी को स्मृति स्वरूप बस्तर मड़ई का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री महेश कश्यप, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करोड़ों रुपए के निर्माण एवं विकास कार्य का भूमिपूजन किया

Published

on

SHARE THIS

सरिया  : प्रदेश के वित्त,आवास, वाणिज्यिक कर एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से सरिया मण्डल में निर्माण एवं विकास कार्य अनवरत रूप से स्वीकृत एवं संचालित हो रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को सरिया मण्डल क्षेत्र के एकदिवसीय कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण एवं कार्यों का भूमिपूजन किया।इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का फूल माला एवं भजन कीर्तन के साथ जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया।

इन कार्यो का भूमिपूजन –
चन्द्रपुर से कंचनपुर रोड़, परसरामपुर से भठली चौक रोड़, तीन अलग-अलग सामुदायिक भवन समेत सरिया नगर के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

 जब तक मेरी सांस है,विकास कार्य करता रहूंगा:ओपी चौधरी
हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करती है।जब तक मेरी सांस चलती रहेगी,मैं विकास के लिए कार्य करता रहूंगा,चाहे इसके लिए मुझे जितना भी मेहनत क्यों न करना पड़े,मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। मैं जब कलेक्टर था,तो अपने दम पर बना था, लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं,तो आप लोगों के ताकत से बना हूं, मैं आप लोगों के आशीर्वाद को कभी भूल नहीं पाऊंगा।उक्त बातें रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन के अवसर पर कहा।उन्होंने प्रति क्विंटल 3100 रूपए में धान खरीदी, महिलाओं को प्रतिमाह महतारी वंदन योजना से 1000 रूपए,मोर आवास-मोर अधिकार के तहत 09 लाख 32 हजार हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जैसे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण एवं विकास कार्य में गुणवत्ता व समयावधि का विशेष ध्यान रखा जावे।

कार्यक्रम को भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने भी संबोधित किया और कहा कि जर्जर सड़कों के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के नेतृत्व में 04 बार धान रोपाई,शव यात्रा,धरना प्रदर्शन किया था परन्तु तात्कालीन कांग्रेस की सरकार और उनके दोनों विधायक रायगढ़ तथा सारंगढ़ ने एक न सुनी। लिहाजा विगत पांच साल तक क्षेत्रवासी इस जानलेवा जर्जर सड़कों पर आवागमन करते हुए भारी परेशानियों का सामना किया है।कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही एवं आभार प्रकट उपाध्यक्ष एवं प्रगतिशील नौघटा सरपंच गजपति डनसेना ने किया।

 इनकी रही उपस्थिति-
सभा के दौरान मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री चूड़ामणि पटेल,कैलाश पण्डा,मुरारी नायक,जुगल अग्रवाल,रामकुमार नायक,शशी डनसेना,राजकिशोर पाणिग्राही, राधाकांत देहरी,शुकदेव दुआन के अलावा भारी संख्या में जनता,भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि,अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

आधा दर्जन से अधिक सड़कों को मिली स्वीकृति
मंच से माननीय वित्त मंत्री ने लोगों को अवगत कराया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों की विकास एवं निर्माण हेतु 1625.15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जिनका आगामी दिनों में भूमिपूजन का कार्य सम्पादित होगा।
स्वीकृत सड़कों में मुख्यतया साल्हेओना धान मण्डी से सब स्टेशन तक 01 किलोमीटर,दादरपाली हनुमान मंदिर से डीपापारा तक 02 किलोमीटर,मुख्य मार्ग से पंचधार 01 किलोमीटर,सांकरा से मोहदी 03 किलोमीटर, बिलाईगढ़ (स) से छेवारीपाली 03 किलोमीटर,बोकरामुड़ा से सुखापाली 02 किलोमीटर,दुलमपुर से गोबरसिंहा 1.5 किलोमीटर शामिल है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending