Connect with us

खेल

Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु का दमदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया

Published

on

SHARE THIS

मलेशिया मास्टर्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने टूर्नानेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपने दमदार फॉर्म को जारी रखा और चीन की स्टार हान यू के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। इस जीत के साथ ही उन्होंने मलेशिया मास्टर्स 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शुक्रवार, 24 मई को सिंधु ने क्वार्टर फाइनल 21-13, 14-21, 21-12 से जीतकर इस साल बीडब्ल्यूएफ टूर पर अपने पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक 2024 से पहले उनका ये फॉर्म अच्छे संकेत दे रहा है।

इंजरी के बाद दमदार कमबैक

पीवी सिंधु का मलेशिया मास्टर्स 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की कुसुमा वर्दानी और थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा। क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले सिंधु ने कोरिया की  सिम यू जिन को 59 मिनट में 21-13, 12-21, 21-14 से हराया था और उसी फॉर्म को उन्होंने अगले मुकाबले में भी जारी रखा था। दुनिया में 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु 2022 में सिंगापुर ओपन जीतने के बाद अपना पहला BWF खिताब जीतने की कोशिश में हैं। इस साल थाईलैंड ओपन और उबेर कप से बाहर रहने के बाद सिंधु के जीवन में उतार-चढ़ाव आए हैं। फरवरी में इंजरी के बाद उन्होंने कोर्ट में लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है।

ओलंपिक से पहले विदेश में ट्रेनिंग करेंगी सिंधु

साल 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल मंत्रालय ने शटलर पीवी सिंधु के साथ लक्ष्य सेन को विदेश में ट्रेनिंग करने की अब मंजूरी भी दे दी है। सिंधु जर्मनी के सारब्रुकेन में हरमन-न्यूबर्गर स्पोर्ट्स स्कूल में प्रशिक्षण लेंगी। पेरिस जाने से पहले वह अपने कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ एक महीने से अधिक समय तक वहां अभ्यास करेंगी। वहीं लक्ष्य सेन फ्रांस के मार्सिले में 12 दिनों तक अभ्यास करेंगे। पेरिस में सिंधु से काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि वह चैंपियनशिप के इतिहास में लगातार दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं। 2016 में उन्होंने रियो में रजत पदक जीता था, जबकि 3 साल बाद टोक्यो में उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। वहीं, ये जीत टीम इंडिया के लिए एक और वजह के चलते काफी खास है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।

टीम इंडिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे ने 28 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम 

206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे हाफ में कमाल की गेंदबाजी की, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते टीम इंडिया ने ये मैच 24 रनों से जीता।

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम 

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 34 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 33 मैच जीते हैं। वहीं, 31 जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

भारत – 34 जीत

श्रीलंका – 33 जीत
साउथ अफ्रीका – 31 जीत
पाकिस्तान – 30 जीत
ऑस्ट्रेलिया – 30 जीत

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

T20 वर्ल्ड कप के 18 सालों के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

Published

on

SHARE THIS

साउथ अफ्रीका की टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर तक अफ्रीका ने हार नहीं मानी और जीत हासिल कर ली। मैच जीतते ही अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री पक्की कर ली है। अफ्रीका ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बारिश की वजह से अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने बल्लेबाजों की छोटी पारियों की बदौलत हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका की टीम ने किया बड़ा कमाल 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है और सभी 7 मुकाबलों में विरोधी टीमों को धूल चटाई है। टी20 वर्ल्ड कप के 18 सालों के इतिहास में अफ्रीका पहली ऐसी टीम है, जिसने किसी एक एडिशन में 7 मुकाबले जीते हैं। साउथ अफ्रीका से पहले कोई भी टीम टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में 7 मुकाबले नहीं जीत पाई थी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6-6 मैच जीत चुकी हैं।

T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें: 

साउथ अफ्रीका- 7 मैच, 2024

श्रीलंका- 6 मैच, 2009
ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2010
ऑस्ट्रेलिया- 6 मैच, 2021

तीसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 से ही खेल रही है। टीम ने इस सीजन से पहले दो बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। लेकिन एडन माक्ररम की कप्तानी में मौजूदा सीजन में टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 7 मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। अफ्रीका ने कुल तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।

साउथ अफ्रीका का T20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन: 

श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत

नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत

बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से जीत

नेपाल के खिलाफ एक रन से जीत

अमेरिका के खिलाफ 18 रनों से जीत

इंग्लैंड के खिलाफ 7 रनों से जीत

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट से जीत

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

बजरंग पूनिया को लगा तगड़ा झटका, NADA ने दोबारा किया सस्पेंड; नोटिस भी किया जारी

Published

on

SHARE THIS

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है। डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया। बजरंग पूनिया को नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है। सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में उन्होंने अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद नाडा ने ये बड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले भी उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है।

बजरंग पूनिया ने डोप सैंपल देने से किया था मना

एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान नाडा ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गईं हैं वह एक्सपायर्ड किट भेजी गईं थीं। इसी वजह से उन्होंने सैंपल नहीं दिया था। इसी  वजह से 5 मई को उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। पर इस बार नाडा ने उन्हें सस्पेंड भी किया है और 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

ओलंपिक में भारत के लिए जीत चुके ब्रॉन्ज मेडल

बजरंग पूनिया को पेरिस ओलंपिक क्वालीफयर्स के लिए आयोजित होने वाले नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में हार झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से वह इस बार ओलंपिक में खेलने के लिए नहीं जाएंगे। बजरंग पूनिया ने भारत के लिए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। एशियन गेम्स में एक गोल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम पर दो गोल्ड मौजूद हैं।

बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन किया था। तब महिला रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में भारतीय रेसलर्स ने जंतर-मंतर पर भी धरना दिया था।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending