Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार : सीएम साय 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान शहीद जवान नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में 08 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नये एसडीएम नेताम ने संभाला कार्यभार

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर  : जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग में फेरबदल करते हुए उदयपुर कार्यालय की जिम्मेदारी वंश सिंह नेताम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौंपा है। दरअसल एसडीएम बी0आर0 खांडे के गिरफ्तारी के बाद एसडीएम कार्यालय की कुर्सी खाली हो गई थी।नये एसडीएम नेताम ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। 24 जून दिन सोमवार को लिंक कोर्ट लखनपुर पहुंच तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों से मुलाकात किये तथा व्यवस्था का जायजा लिया। नये एसडीएम नेताम ने कहा पूरे पारदर्शिता के साथ लम्बित राजस्व प्रकरणों का समय पर निपटारा किया जाना प्राथमिकता होगा।

इसके अलावा प्रशिक्षु प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक के अन्यत्र तबादले के बाद लखनपुर तहसील कार्यालय में उदयपुर तहसीलदार चन्द्र शीला जायसवाल को कार्य निष्पादन की दायित्व सौंपी गई है। आगामी आदेश प्रयन्त लखनपुर तहसील में प्रभारी तहसीलदार के पद पर बने रहेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

CM साय का बड़ा बयान,भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

Published

on

SHARE THIS

अंबिकापुर : अंबिकापुर में जनजातीय गौरव समाज के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवशर पर संगोष्टि का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश में मुखिया विष्णुदेव साय समेत कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित जनजातीय गौरव समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये गर्व की बात है कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना का जन्म जनजातीय गौरव समाज में हुआ। जिन्होंने अपने वीरता का लोहा न सिर्फ एक बार बल्कि कई मौकों पर मनवाया है। आज उनके बलिदान दिवस पर हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सीएम विष्णु देव ने पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कहा कि जनजाति गौरव समाज हमेशा से गौरवशाली रहा है और आगे भी रहेगा इस कार्यक्रम में शामिल होकर वह भी सौभाग्यशाली खुद को मान रहे हैं।

सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस कायम किए हुए हैं। अगर कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिर चाहे वह अधिकारी कितना ही बड़ा क्यों ना हो विष्णु देव ने अपने दौरे के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से भी मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मनेद्रगढ़ के संस्मरणों को मिला विशिष्ट स्थान

Published

on

SHARE THIS

 

मनेन्द्रगढ़ -एमसीबी :  राष्ट्रीय, एवं अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक साहित्यिक गतिविधियों एवं प्रकाशन में सक्रिय मनेद्रगढ़ निवासी सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ मृदुला सिंह एवं डी लिट डॉ तनुजा चौधरी के संपादन में जबलपुर से प्रकाशित साहित्यिक कृति -स्मृति के पल-” में मनेन्द्रगढ एमसीबी जिले के लेखकों के संस्मरणों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिया गया है। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में पदस्थ डॉ मृदुला सिंह एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्रो का वाचन करने एवं मॉरीशस साहित्य अकादमी द्वारा वाग्देवी देवी कहानी अलंकरण से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ तनुजा चौधरी ने अपने संकलन में उत्कृष्टता के आधार पर वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय, विजय नर्सरी स्कूल की संचालिका श्रीमती इंदिरा सेंगर , ब्लॉसम अकैडमी स्कूल के निर्देशक जसपाल सिंह कालरा, विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के सचिव संजय सेंगर, विद्यालय के शिक्षक उपकार शर्मा के प्रेरक प्रसंगों एवं जीवन की घटनाओं से जुड़े संस्मरणों को प्रमुखता से स्थान दिया है। डॉ मृदुला सिंह की प्रारंभिक शिक्षा एवं साहित्यिक गतिविधियां मनेद्रगढ़ से प्रारंभ हुई है। -“स्मृति के पल “प्रकाशित साहित्यिक कृति के बारे में डा मृदुला सिंह ने बताया कि संस्मरण में जीवन के अनेक पहलू शामिल होते हैं जो व्यक्तित्व एवं स्वयं के विविध पहलुओं की आईना होते है। जीवन के कुछ संस्मरण जीवन को दिशा बदलने एवं व्यक्तित्व को संवारने वाले होते हैं।

साहित्य के क्षेत्र में एमसीबी जिले में यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किसी पुस्तक में मनेन्द्रगढ़ जैसे स्थान से चार लेखकों को स्थान दिया गया है। इस कृति के संबंध में डॉ तनुजा चौधरी शासकीय स्वाशासी विज्ञान महाविद्यालय हिंदी विज्ञान की प्रमुख का कहना है कि संस्मरण जीवन का फ्लैशबैक होता है जिसमें भौतिक रूप से कई स्मृतियां गुथी होती हैं। उन्होंने कहा कि संकलन में शामिल संस्मरण व्यक्तित्व निर्माण में योगदान देने एवं जीवन को उचित दिशा देने वाले हैं। डा तनूजा चौधरी एवं डॉ मृदुला सिंह ने मनेद्रगढ़ के लेखकों श्रीमती इंदिरा सेंगर ,सतीश उपाध्याय, संजय सेंगर ,जसपाल सिंह कालरा ,उपकार शर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिंदी साहित्य भारती के जिला संयोजक ने जबलपुर से प्रकाशित स्मृति के पल साहित्यिक कृति के संबंध में कहा कि शीघ्र ही साहित्यिक मंच में इस प्रकाशन की वरिष्ठ साहित्यकारों के बीच चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending