खेल
मोहम्मद शमी की टीम में हुई एंट्री, स्क्वॉड में किए गए शामिल, जानें किस मैच से मैदान पर होगी वापसी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी. शमी हालांकि पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं और उन्होंने पूरी ताकत से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में वह इस समय अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच उनकी वापसी पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
मोहम्मद शमी स्क्वॉड में किए गए शामिल
मोहम्मद शमी को आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल की 31 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. यानी मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है. माना जा रहा है कि शमी 11 अक्टूबर को यूपी के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैच में खेलने उतर सकते हैं. इसके बाद बंगाल को अपना दूसरा मैच 18 अक्तूबर से बिहार के खिलाफ कोलकाता में खेलना है. शमी इन दोनों में से किसी एक मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया में कब होगी वापसी?
मोहम्मद शमी की नजर टीम इंडिया के घरेलू सीजन से ही मैदान पर वापसी करने पर है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वीली टेस्ट सीरीज से होने जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया को 19 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच भी खेलने हैं. ऐसे में शमी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. अगर, शमी इस सीरीज में भी वापसी नहीं कर पाते हैं तो सभी की नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है.
भाई के साथ खेलते हुए आ सकते हैं नजर
बता दें, बंगाल की 31 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में शमी रणजी ट्रॉफी में खेलते उतरते हैं तो दोनों भारत एक साथ मैदान पर नजर आ सकते हैं. इसके अलावा रिद्धिमान साहा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं जो त्रिपुरा से अपने गृह राज्य वापस चले गए थे. पिछले सीजन में बंगाल रणजी ट्रॉफी में अपने ग्रुप से ही बाहर हो गया था. ऐसे में टीम की नजर अपने प्रदर्शन को सुधारने पर भी रहने वाली है.
खेल
IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।
शेड्यूल में बदलाव का कारण –
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।
यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण –
फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।
आईपीएल 2025 सीजन की तारीख –
आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।
खेल
IND vs AUS: अपने ही घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 8 साल बाद किया ऐसा करिश्मा
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विरोधी टीम पर उसके घर पर पहले ही टेस्ट में हमला बोल दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर खेलेगी तो टीम इंडिया पर दबाव होगा, लेकिन इसके उलट दिख रहा है। भारतीय टीम बल्लेबाजी में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाई, लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आई तो भारत ने चढ़कर अपना खेल दिखाया है। जो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर पर पिछले आठ साल से नहीं देखा था, वो आज भारत के सामने देखना पड़ गया। ये एक तरह से ऑस्ट्रेलिया के लिए शर्मसार करने वाला दिन है।
जसप्रीत बुमराह ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जब भारतीय टीम छोटे से स्कोर पर आउट हो गई तो लगा कि बुमराह का ये फैसला गलत हो गया है। लेकिन जब भारतीय ने गेंदबाजी में आग उगली तो लगा कि बुमराह सही थे। भारतीय टीम जहां 150 रन ही बना सकी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट 40 रन बनाने से पहले ही गवां दिए थे। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
40 रन से पहले ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट
बात अगर आंकड़ों की करें साल 1980 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब टीम अपने घर पर टेस्ट मैच खेल रही है और उसके पहले 5 विकेट 40 रन बनने से पहले ही चले गए हों। इससे पहले साल 2018 में साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही किया था। साउथ अफ्रीका के सामने तो उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। तब होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट केवल 17 रन पर ही गवां दिए थे। भारत के सामने तो ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर अपने 5 विकेट गंवाए हैं। इस बीच जब तक टीम का स्कोर 50 रन हो पाता, उनका छठा विकेट भी चला गया।
बुमराह ने पहले ही ओवर से बोला हमला
जब टीम इंडिया की गेंदबाजी शुरू हुई तो मोर्चा जसप्रीत बुमराह ने ही संभाला। ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को ध्वस्त करने में बुमराह की बहुत बड़ी भूमिका रही। उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट झटके। उसमें स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजना भी शामिल रहा। दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, इसलिए कप्तान ने हर्षित राणा को गेंदबाजी सौंपी। उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद जब दूसरे स्पेल में फिर से सिराज आए तो उन्होंने सटीक टिप्पा पकड़कर दो विकेट अपनी झोली में डाले और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैक फुट पर धकेल दिया।
खेल
IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक नई एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का सबसे तगड़ा दावेदार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में है, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई ने किया देवदत्त के नाम का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ देर पहले ऐलान किया गया है कि देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद अब उनकी एक तरह से वापसी हो रही है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि शुभमन गिल की इंजरी के कारण देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट में जगह मिल सकती है। अब इस बात का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।
इस साल मार्च में खेला था पहला टेस्ट मुकाबला
देवदत्त पडिक्कल ने अपना पहले टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था। तब उनके नंबर चार पर खेलते हुए देवदत्त ने 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तब वे विराट कोहली की जगह टीम में आए थे और चार नंबर खेलते हुए दिखे थे। लेकिन इस बार वे शुभमन गिल की जगह टीम में आए हैं और हो सकता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें।
भारत की ए टीम से खेल रहे थे देवदत्त
अभी जब भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए के सामने मैच खेला था, तब उन्होंने ठीकठाक बल्लेबाजी की थी। पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे पिछले काफी वक्त से आस्ट्रेलिया में ही हैं, इसलिए वे वहां की चुनौतियों से अच्छी तरह से रूबरू हो चुके हैं, इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि वे अपने को मिले दूसरे मौके का किस तरह से फायदा उठाते हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?