क्राइम
पूर्व जनपद अध्यक्ष की हत्या, पथराव की घटना में मौत
बिलासपुर : सिरगिट्टी क्षेत्र के सिलपहरी में मेन रोड पर बदमाशों ने कार पर पथराव कर दिया। इसमें जांजगीर-चांपा जिले के पूर्व जनपद अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। जांजगीर-चांपा जिले के रेमंड परसदा निवासी बालमुकुंद वर्मा ट्रांपोर्टिंग Verma Transporting का काम करते हैं।
गुरुवार 23 मई की शाम छह बजे वे अपने पड़ोसी पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचंद्र चंद्राकर Ramchandra Chandrakar और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर तखतपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। वहां पर भोजन के बाद वे परसदा लौट रहे थे। सकरी से वे जांजगीर-चांपा बाइपास Janjgir-Champa Bypass होते हुए मस्तूरी की ओर जा रहे थे। उनकी कार सिलपहरी के पास पहुंची थी।
क्राइम
जमीन विवाद में अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
24 घण्टे के भीतर कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरिया : प्रार्थी कृष्णा यादव आ. महेश राम यादव निवासी रजवारीपारा, छोटे साल्हि, बचरापोड़ी द्वारा दिनांक 20 नवंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे घर के पीछे नाला के पास वन भूमि की जमीन है। जिसपर मेरे परिवार वालों के द्वारा पिछले एक पीढी से काबिज कर खेती किया जा रहा है। पिछले 07 वर्षों से मेरे चाचा बाबूलाल उक्त भूमि को अपना बताते हुए झगड़ा-विवाद करते आये है। दिनांक 20 नवंबर 2024 को मै अपने पिताजी के साथ घर के पीछे नाला के पास भैंस को बांध रहा था, तभी मेरे चाचा बाबूलाल हाथ में टंगिया लिये हुए अपने पुत्र राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के पुत्र अशोक यादव, सभी हाथ में लाठी डण्डा रखे हुए थे, गाली गलौज करते हुए आए और मेरे पिताजी महेश राम यादव से गाली गलौज कर झगड़ा विवाद करने लगे, जिसे सुनकर मेरा भाई राजदयाल यादव घर से नाला के पास आया, जिसे राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं अशोक यादव सभी उसे घेरकर उसका हाथ बांह को पकड़ लिए और हत्या करने की नियत से बाबूलाल अपने हाथ में रखे हुए टंगिया से मेरे भाई राजदयाल के सिर में वार कर दिया जिससे मेरा भाई लहुलुहान होते हुए जमीन पर गिर गया जिस पर मेरे पिता जी उसे बचाने के लिए दौड़े तब बाबूलाल एवं उनके लड़कों ने मिलकर मेरे पिताजी के सिर में टंगिया से मारने का प्रयास किया, जिसे मेरे पिताजी हाथ से रोकने का प्रयास किये जिससे मेरे पिताजी के बांये हाथ में टंगिया से वार करने से चोट लगा और वे घायल हो गये, मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर सभी ने मुझे भी मारने की धमकी देते हुए धक्का देने पर गिर गया, हल्ला सुनकर मेरी बहन उर्मिला आई जिसके साथ भी बाबूलाल एवं उनके लड़कों के द्वारा मारपीट किया गया जिससे उसे भी चोट लगा है।
मेरे भाई एवं पिताजी के घायल होने पर हमलोग तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचरा पोड़ी लेकर गये, जहां दोनों की चोट की स्थिति गंभीर होने पर डाक्टर द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिस पर मै एम्बुलेंस से अपने पिताजी एवं भाई को जिला अस्पताल ईलाज हेतु लेकर गया। जहां डाक्टर ने मेरे भाई को चेक कर बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है और मेरे पिताजी को भर्ती कर उनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मेरे भाई को मेरे चाचा बाबूलाल एवं उनके लड़के राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के लड़के अशोक यादव के द्वारा मिलकर हत्या किया गया है एवं मेरे पिताजी को भी जान से मारने की प्रयास किया गया है।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 362/2024, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 351(3), 109(1) एवं 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
अभियुक्त का नाम:-
1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल
2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,
3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,
4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल,
5. अशोक आ0 शिववभजन उम्र 24 साल यादव
सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर अविलंब उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण 1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल, 2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल, 5. अशोक आ0 शिवभजन उम्र 24 साल यादव सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर को दिनांक 21 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
क्राइम
राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी
रायपुर : देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।
छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
क्राइम
राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या,फैली सनसनी
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़24 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या