खबरे छत्तीसगढ़
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
- मुस्लिम समाज ने मदरसा में सोने और खाने का किया इंतजाम
- मंगलवार सुबह खुली नींद तो घरों में था पानी
- अम्बागढ़ चौकी में दो सौ से ज्यादा परिवार बाढ़ की चपेट में थे
अम्बागढ़ चौकी :- लगभग तीस सालों बाद शिवनाथ नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाकर अम्बागढ़ चौकी में कहर बरसा दिया था वही जिले में लगातार वर्षा से कई घर ढह गए और कई लोगो ने अपने घरों से निकलकर जगह तलाशने में लगे थे, बाढ़ की वहज से मंगलवार को दिन भर अपने घरों को निहारते रहे कि शायद पानी कम हो जाये लेकिन शिवनाथ का रौद्र रूप अम्बागढ़ चौकी ब्लाक में पानी भरने से सभी परेशानियों से जूझ रहे थे। मोंगरा बैराज भी उफान पर होने के कारण एक लाख पंद्रह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में पानी भर गया । अम्बागढ़ चौकी में दिन में पानी का जलभराव रहा निचली बस्ती के नगरवासी दिनभर भूखे रहे और शाम तक पानी कम न हो सका रात में जगह तलाशते रहे, और अम्बागढ़ चौकी के वार्ड नंबर बारह ,तेरह और चौदह के नगरवासियों के लिए मुस्लिम जमात ने खाने और रहने का इंतजाम किया लगभग तीन सौ लोगो ने बाजार चौक के मदरसा में खाना खाया और रात में मदरसा में आराम किया । मुस्लिम जमात ने नगर पंचायत को सूचना देकर कहा था कि इस आपदा में ठहरने की व्यवस्था अगर नही बनती तो मदरसा में जीतने भी बाजार क्षेत्र के लोगो को ठहराया जाए और खानेपीने,ठहरने और शौचालय से लेकर सभी इंतजाम मुस्लिम समुदाय करेगी इस बेहतर कार्य के लिए ग्रामवासियों ने सराहना भी की, आपदा से पीड़ित लोग इस मदरसे में आकर खाना और आराम भी किया और आशीर्वाद भी दिया ।
मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष ने कहा ऐसे जरूरत में हमेशा आगे आएगा समाज
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष रफीक खान ने कहा कि ऐसे आपदा और परेशानियों से हमारे अम्बागढ़ चौकी क्षेत्रवासीयो कभी भी परेशानियों में नही रहेंगे,समाज हमेशा मुसीबतों में आगे आकर काम करता रहा है और करता रहेगा । जिस प्रकार कोरोनकाल में लोगो के घरों मे राशन नही था समाज उस वक्त भी आगे आकर लोगो के घरों तक राशन पहुँचाया था और दूसरे राज्य से आने वाले से राहगीरों को उनके घरों तक सकुशल पहुचाया गया था । मुस्लिम समाज अध्यक्ष रफीक खान ने कहा की नगरवासियों को जब भी मुसीबत आएगी मुस्लिम समाज उनकी मदद के लिए खड़ा रहेगा अगर किसी भी भाई बहनों को परेशानी है तो समाज उनकर लिए हरपल बेहतर कार्य करेगा ।
हाल जानने सभी समाज के लोग पहुँचे मदरसा
मंगलवार को जब बाढ़ की स्तिथि थी तब बाजार चौक स्तिथ मदरसा में रात के समय खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई तब बाढ़ पीड़ितों और समाज के लोगो से मिलने सभी नगरवासी मदरसा पहुँचे जिनमे जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी,नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, नगर पंचायत सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा,ब्लाक अध्यक्ष मनीष बंसोड़, पार्षद अशोक वर्मा, शंकर निषाद, मंजीत अरोरा, प्रमोद ठलाल और अन्य लोग शामिल हुए ।
समाज के प्रमुखों और यंग कमेटी का रहा योगदान
समाज अध्यक्ष रफीक खान उपाध्यक्ष अनीश कुरैशी, रज्ज़ाक मिर्ज़ा, हाजी सलीम तिगाला, शरीफ तिगाला, इसराइल निर्बान, सलामुद्दीन, इब्राहिम बख्श,रियाजुद्दीन कुरैशी, हाफिज शाक़िर, मौलाना हबीब रजा,सुब्रात खान, सोफ़ू जिलानी, और यंग कमेटी अध्यक्ष रईस खान, उपाध्यक्ष शाहिर कुरैशी,इलियास खान, आशिफ जिलानी, नौमान ,नदीम, कैसफ़, शीलू,तौफीक कायनात,नफीस,समीर ,सोहेल,साहिल,अतीक,वसीम गफार अमन, जावेद, सैफ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
खबरे छत्तीसगढ़
सशस्त्र सैन्य समारोह : जब दुश्मनों को भारतीय सेना के चौकस कमांडों ने मारा गिराया
- डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक, डबल क्रासिंग ने खूब किया आकर्षित
- बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब
रायपुर, 05 अक्टूबर 2024 : पुख्तासूत्रों से भारतीय सेना को खबर मिली कि दुश्मन हमारे देश में एक और आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहे है। भारतीय सेना ने दुश्मन के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना की 6/11 गोरखा राइफल्स और 1 असम रेजिमेंट के चुनिंदा कमांडोज स्पेशल हेडक्वाटर्स और संचार केंद्र पर हमले की तैयारी कर रहे थे, तभी दुश्मन के टारगेट की पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए क्लोज टारगेट रेकनिसन्स ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन ने दुश्मन के टारगेट की खोजबीन शुरू की। रात के अंधेरे में किए जाने वाले डिमांस्ट्रेशन की कार्रवाई सुबह की। घातक पलटन के कमांडोज दुश्मन के नजदीक से नजदीक जाकर बिना सरप्राइज खोये दुश्मन के संतरी को मार गिराया। ऐसे रेड की कार्रवाई साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य समारोह में दिखाई दी। इस कार्रवाई को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।
इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने दुश्मन के संचार केंद्र को विस्फोटक लगाकर नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद दुश्मनों का हेडक्वाटर्स से संपर्क टूट गया और फिर जवानों ने दुश्मनों के हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया। अत्यधिक फायर कर कमांडोज ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेंट्रीज को मार गिराया। फिर डेमोलिशन टीम ने हेडक्वाटर्स पर बम लगाकर उसे उड़ा दिया। असाल्ट से घबराकर भागते हुए दुश्मन को चौकस कमांडोज ने मार गिराया। इस तरह दुश्मनों के हेडक्वार्टर को घातक टोली ने नेस्तनाबूत कर दिया।
डेयर डेविल्स के करतब से रोमांचित हुए दर्शक
भारतीय सेना के डेयर डेविल्स ने अपने करतब और अदम्य साहस का परिचय देते हुए रोमांचित कर दिया। डेयर डेविल्स के डबल क्रॉसिंग, पेरलल क्रॉसिंग के करतब को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। सैल्यूट करते हुए हर जवानों ने चलती हुई मोटरसाइकिल में विपरीत दिशा में सैल्यूट किया। इसके अलावा चलती हुई मोटरसाइकिल पर टैंक के ऊपर विपरीत दिशा में खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाते हुए और मोटरसाइकिल की सीट को खाली छोड़कर सम्मान प्रकट किया। इसके साथ ही जंबाज सैनिकों ने मोटरसाइकिल में कमल की आकृति बनाकर प्रस्तुति दी।
बस्तर के युवाओं ने घुड़सवारी में दिखाया साहसिक करतब
सैन्य समारोह में बस्तर के युवाओं ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। घुड़सवारी के माध्यम से अपनी प्रतिभा दर्शकों को दिखाई। घोड़े में बैठकर युवाओं ने कबूतर को आजाद किया और बाइक के ऊपर से उछलकर पार किया और सामने बैठे एक व्यक्ति के सामने से तेजी के साथ घोड़े ने पार कर लिया, जिसके साहसिक परिचय को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में 7 अक्टूबर से गरबे की धूम,लगातार पांच दिन भक्ति में सराबोर होंगे रायपुरवासी
रायपुर : नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित अमोरा पार्क में हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक और पारिवारिक रास गरबा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. इस साल गरबा महोत्सव 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस विशेष महोत्सव के आयोजन कर्ताओं ने राजधानी वासियों से महोत्सव में भक्ति-भावना से शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है.
रास गरबा आयोजन में लगातार 7 से 11 बजे तक हर दिन अलग-अलग सामाजिक संदेश देने वाले थीम में गरबा किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों का स्वागत गंगा जल का छिड़काव कर और लाल तिलक लगाकर जय भवानी का प्रतीक चिन्ह के साथ किया जाएगा. गरबा महोत्सव के हर दिन अलग-अलग श्रेणियों में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा. इस महोत्सव के अंतराल में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
इस आयोजन के प्रमुख संरक्षक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संरक्षकगण- संपत अग्रवाल जी, मनोज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, आयोजन प्रभारी मनोज वर्मा, प्रमुख सहयोगी- विरेन्द्र सिंह तोमर और अशोक मालू हैं.
बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन ऋचा ठाकुर की तरफ से कराया जा रहा है, जिसके संयोजक- राजेंद्र पारख, ऋषभ जैन हैं और सह-संयोजिका- ऋतु परिहार हैं. इसके अलावा आयोजन समिति में शाश्वत सिंह ठाकुर,अभिषेक सिंह चौहान,मयंक जैन,नितिन चंद्राकर,अरुण आदित्य शर्मा,कुश छेतिजा और टीम गर्जना शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी- नितीन भंसाली, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, राजू तारवानी, चंदन सोनी हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे
रायपुर, 5 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि 7 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 8.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
स्वच्छता प्रतियोगिता में कस्तूरबा के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- खबरे छत्तीसगढ़15 hours ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नगर में निगरानी बढ़ाने को लेकर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपा
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम, आदेश जारी