क्राइम
दिल्ली में युवक ने पीने के लिए बीड़ी मांगने पर इतनी बड़ी सजा, सुनकर कांप उठेगी रूह..
नई दिल्ली. आमतौर पर नशे के शौकीन लोग अपने परिचितों या अजनबियों से खैनी या बीड़ी मांग लेते हैं. मगर इस मामले पर कभी मारपीट या मर्डर होने जैसी वारदात शायद ही कभी सामने आई हो. मगर दिल्ली में एक युवक की बीड़ी मांगने पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक 7 नवंबर को थाना विवेक विहार में एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया कि शमशान घाट ज्वाला नगर के पास एक शख्स बेहोशी की हालत में मिला है. जांच करने पर वह मरा पाया गया.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर यानि शमशान घाट, ज्वाला नगर के बाहर एक लड़का मरा पाया गया. जिसकी पहचान दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके के रहने वाले 20 साल के सनी के रूप में हुई. उसकी नाक से खून बहता हुआ पाया गया. घटनास्थल का क्राइम टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. शव को सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. इसके अलावा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
हत्या के मकसद की जांच करने के दौरान स्थानीय पूछताछ और विस्तृत जांच के बाद राजेश निवासी गली नंबर 1, ज्वाला नगर की पहचान इस मामले के मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई. पिछली रात सनी ने राजेश से बीड़ी मांगी थी. यह साधारण अनुरोध एक बहस में बदल गया, जो हाथापाई तक पहुंच गई.फिर विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ है कि झगड़े के दौरान दोनों को चोटें आईं. झगड़ा तेजी से बढ़ गया. राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी पर घातक वार किया जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर कथित आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. फिर विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ है कि झगड़े के दौरान दोनों को चोटें आईं. झगड़ा तेजी से बढ़ गया. राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी पर घातक वार किया जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर कथित आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
क्राइम
दो पत्नियों और बच्चों के साथ एक घर में रहता था शख्स, बेटे ने सौतेली मां की कर दी हत्या..
गुजरात: वलसाड जिले के कपराडा तालुका में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक बेटे ने अपनी सौतेली माँ के ऊपर, घांस काटने वाले औजार से हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. कपराडा पुलिस अब आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
पारिवारिक स्थिति और घटना का विवरण
कासु भाई पालवा, जो चावशाला गांव के पूर्व सरपंच थे, अपने तीन मंजिल वाले मकान में, अपनी दो पत्नियों और दोनों पत्नियों के बच्चों के साथ रहते थे. कासु भाई की दूसरी पत्नी सुकारीबेन पालवा और उनका सावका बेटा भगु पालवा एक ही घर में रहते थे. यह परिवार एक साथ रहने के बावजूद अक्सर आपसी मतभेदों और झगड़ों का सामना करता था. एक दिन, भगु पालवा और सुकारीबेन पालवा के बीच किसी मामूली मुद्दे पर तीखी बहस हुई, जो जल्द ही उग्र रूप ले ली. गुस्से में आकर भगु पालवा ने अपनी माँ सुकारीबेन के ऊपर दांतरेड़ा (फसल काटने का औजार) से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हत्या के बाद भगु पालवा फरार हो गया, और गांव में इस घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही कपराडा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने शव का कब्जा लिया और परिवार के अन्य सदस्यों तथा गांववासियों से पूछताछ की. पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की और यह पाया कि परिवार में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कासु भाई पालवा और उनकी पत्नियां और उनके बच्चे एक साथ रहते थे, जिससे परिवार में आपसी मतभेद बढ़ रहे थे. कई बार मामूली बातें भी बड़ी बहस का कारण बन जाती थीं. सुकारीबेन और उनके बेटे भगु के बीच भी कई बार झगड़े हो चुके थे, जो कभी-कभी गंभीर रूप ले लेते थे. एक दिन भी यही हुआ, जब मामूली बात पर बहस उग्र हो गई और भगु पालवा ने अपनी माँ पर दांतरेड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी माँ की मौत हो गई.
क्राइम
पंडरी की महिला से ठगी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
रायपुर: रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही, डिजिटल अरेस्ट के नाम से पंडरी निवासी 58 वर्षीय महिला से ठगी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, 9.50 लाख रुपए नगद जप्त। प्रार्थीया एमवीएसएस लक्ष्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों ने खुद को क्राइम ब्रांच मुंबई पुलिस का होना बताकर प्रार्थीया के आधार कार्ड का दुरुपयोग से 311 बैंक अकाउंट खोलने की झूठी बात बताकर डराया और 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर 58 लाख रुपए की ठगी कर ली। रिपोर्ट पर थाना पंडरी(मोवा) में अपराध क्रमांक 305/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने एवं ठगी की रकम होल्ड जप्त करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर घटना में शामिल आरोपी जसविंदर सिंह साहनी पिता दिलबाग सिंह साहनी उम्र 58 वर्ष राजनंदगांव को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से ठगी से प्राप्त की गई रकम 9.50 लाख रुपए, बैंक खाता, चेक बुक, मोबाइल जप्त किया गया है।
साइबर ठग ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए झांसे में लेकर लोगों से रुपये भी मांग रहे हैं। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी की कोशिश की। जाने कैसे हो रही पुलिस के नाम से ठगी…। डिजिटल अरेस्ट करना शातिरों का नया तरीका खुद को पुलिस, कस्टम, आयकर और ट्राई जैसे विभागों का अधिकारी बताकर साइबर ठग उच्च शिक्षित लोगों को वीडियो कॉल के जरिये अरेस्ट भी कर रहे हैं। झूठी कहानी बताकर बचने के लिए पूरे समय वीडियो कॉलिंग में जुड़े रहने बोलकर पीड़ित पर पूरे समय नजर रखते हैं। डिजिटल अरेस्ट कर बचने के लिए रुपये की मांग करते हैं।
बच्चों को हिरासत में लेने की बात कहकर कर रहे वसूली साइबर ठग अभिभावकों को कॉल करके उनके बेटे-बेटियों के हिरासत में होने की बात कहकर धमकाते हैं। वह खुद को पुलिस या कस्टम अफसर बताकर बात करते हैं और ड्रग, सेक्स रैकेट जैसे मामले में बच्चों को पकड़ने की बात कहते हैं। हिरासत से रिहा करने के बदले परिजनों से रुपये मांगे जाते हैं। ऐसे लोगों को खासतौर पर निशाना बनाते हैं जिनके बच्चे दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई या नौकरी करते हैं। पुलिस का नाम सुनकर परिजन घबरा जाते हैं और जाल में फंस जाते हैं।
खुद को अफसर बताकर पीड़ितों से ठगी की कोशिश साइबर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मुकदमे दर्ज कराने वाले लोगों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रुपये की मांग भी कर रहे हैं। फर्जी आईडी बनाकर लगा रहे चूना पुलिस के बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट के क्लोन बनाकर भी लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है। अपील – बच्चों को हिरासत में लेने की कॉल आए तो पहले बच्चे या उसके साथियों को कॉल करके सुनिश्चित करें कि क्या मामला है? ऑनलाइन रुपये न दें। – डिजिटल हिरासत की स्थिति बने तो ठगों की कॉल डिस्कनेक्ट कर तत्काल पुलिस को सूचना दें। – मुकदमों में कार्रवाई और आरोपी को पकड़ने की बात कहकर रुपये मांगने की कॉल आए तो स्पष्ट मना कर दें। – अनजान वीडियो कॉल न उठाएं। क्योंकि न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले बढ़े हैं, इनसे सावधान रहें। – रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है। – किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है। – किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें।
क्राइम
सात फेरे से पहले हॉस्पिटल पहुंची दुल्हन, शहनाई की जगह बजने लगी पुलिस की सायरन..
पंजाब :- भारतीय समाज में शादी से बढ़कर शायद ही खुशी का कोई और मौका हो. विवाह से एक तरफ जहां दो परिवार एक बंधन में बंध जाते हैं तो दूसरी तरफ दो इंसान भी जिंदगी भर के लिए एक-दूजे के हो जाते हैं. ऐसे में इस मौके को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. वर पक्ष के कुछ अरमान होते हैं तो वधु पक्ष के भी कुछ सपने होते हैं. दोनों पक्ष मिलकर इसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. दूल्हा-दुल्हन भी इस खास मौकों के लिए खास तैयारियां करते हैं. इन सबके बीच यदि कुछ अपशगुन हो जाए तो हर कोई उदास और मायूस हो जाता है. कुछ ऐसी ही अनहोनी पंजब के फिरोजपुर जिले में हो गई.जिले के खाई फेमे की गांव के नजदीक रविवार को विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली दुल्हन के सिर में लग गई. इस घटना में दुल्हन बुरी तरह से घायल हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में दुल्हन गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि विवाह समारोह के दौरान कुछ रिश्तेदार हर्ष फायरिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, खाई फेमे की गांव के समीप हाशम टूट गांव निवासी बाज सिंह की बेटी बलजिंदर कौर (23) की शादी तरन तारन जिले के सरहाली कलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह से होनी थी.
हर तरफ पसरा मातम
सात फेरे लेने से ठीक पहले दुल्हन के सिर में गोली लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलजिंदर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. DSP सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. कुछ देर जहां लोग खुशी में झूम और गा रहे थे, वहां पलभर में मातम पसर गया. दुल्हन के रिश्तेदार रोने-बिलखने लगे.
हर्ष फयरिंग पर सख्ती
पंजाब के अलावा अन्य राज्यों से भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बिहार में हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर बिहर पुलिस सख्त हो गई है. शादी या किसी भी खुशी के अवसर पर रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने वाले अब सीधे जेल जाएंगे. उन्हें जुर्माना भी भरना होगा. इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के लिए उकसाने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस ने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की योजना तैयार की है. हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की है.
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश