खबरे छत्तीसगढ़
‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘ का आयोजन 01 से 30 सितम्बर तक
रायपुर, 31 अगस्त 2024:- जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का अयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 तक किया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक सुश्री तुलिका प्रजापति ने समस्त कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखकर ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘‘ के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है।
राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जानी है। सुश्री प्रजापति ने पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। पूर्व वर्षों में राज्य में आयोजित पोषण माह, पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों एवं डेव्हलेपमेंट संस्थाओं का सक्रिय एवं परिणाममूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है। इस वर्ष भी विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक केन्द्र स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जाना है। पोषण माह 2024 का मुख्य उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है, इस हेतु ग्राम स्तर पर सरपंच एवं ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का आधार बनाते हुए जनआंदोलन को जनभागीदारी के रूप में परिवर्तित करना है। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गयी है। पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन प्रविष्ठी किया जायेगा।
खबरे छत्तीसगढ़
नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु अपर कलेक्टर सरगुजा रिटर्निंग अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अम्बिकापुर श्री राम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री देव सिंह उइके एवं आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन. कश्यप को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सीतापुर श्री तुषार मानिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर श्री ओम प्रकाश शर्मा होंगें। वहीं नगर पंचायत लखनपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ती जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखनपुर श्री विद्या सागर चौधरी को नियुक्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
जल्द बनेगा संपत और राम सिंह का सपनो का घर :विधायक रेणुका सिंह
बैकुंठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्के मकान में रहने का सुख मिले। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बेहद तेजी से लागू कर वंचित वर्ग को अनुदान दिया जा रहा है। आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे आदिवासी भाई संपत सिंह और राम सिंह का पक्के मकान का सपना पूरा होने की शुरुआत हो गई है। कोरिया जिले में सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवास योजना में स्वीकृत पश्चात भूमिपूजन
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने सहभागिता की और हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ने दोनों हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की समझाइश देते हुए नए साल में गृहप्रवेश कर लेने को कहा। इस दौरान कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवम सीईओ ज़िला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लोकसेवक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज जिला कोरिया के सोनहत ब्लॉक के कटघोडी ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधायक रेणूका सिंह स्वयं हितग्राही के आवास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सोनहत जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 248 आवास स्वीकृत किए गए है जिसमे से 164 हितग्राहियों द्वारा अपने आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन