Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Published

on

SHARE THIS

 

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा किरंदुल :  हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा महान खिलाड़ी को याद करते हुए नगरपरिवार के पूर्व एवं उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्रमिक सदन में आयोजित गरिमामयी आयोजन में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एनएमडीसी से सेवानिवृत्त हो चुके अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी मुरली चिंचोलकर, डी आर यादव, जी एल एम दास, किशन, सलीम, रमेश देशमुख, बी टोप्पो, जफर अली, सन्तोष सरोज, राजनाथ, शेख नफीस, सुनील ठाकुर, बृजलाल तारम, पवन कुमार, बृजेश यादव सहित खिलाड़ी छात्रों का टोपी, गमछा एवं शाल से सम्मानित किया गया, उन पर पुष्पवर्षा की गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया। स्वागत उद्बोधन यूनियन के सचिव ए.के. सिंह द्वारा दिया गया। संचालन बृजलाल तारम ने किया तथा कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान श्रम संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 सितम्बर, 2024:जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दुःखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे, घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया और अस्पताल में बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजीव स्मृति पहुंचकर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 सितम्बर 2024:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर राजीव स्मृति पहुंचकर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने वन शहीद स्मारक का किया अनावरण

वन तथा वन्यप्राणी और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वन शहीदों की स्मृति में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय वन शहीद दिवस.

दो मिनट का मौन रखकर सभी ने वन शहीदों को किया नमन

इस मौके पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, वन बल प्रमुख श्री व्ही श्रीनिवास राव भी मौजूद.

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

वन विभाग में खेल कोटे के तहत वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 सितंबर 2024:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर अब राज्य में वन विभाग ने खेल कोटे के तहत 41 वन रक्षक पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। यह भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शूटिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत पदों का वितरण इस प्रकार है- हॉकी के लिए 3, क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए 2-2, शूटिंग के लिए 1, वॉलीबॉल के लिए 7, बास्केटबॉल के लिए 4, तैराकी के लिए 1, फुटबॉल के लिए 3, भारोत्तोलन के लिए 5, कबड्डी के लिए 6 और एथलेटिक्स के लिए 7 पद उपलब्ध हैं। चयन प्रक्रिया के लिए बुलाए गए पात्र उम्मीदवारों की सूची वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में वन रक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया रायपुर के प्रमुख खेल स्थलों और मैदानों में आयोजित की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण वन विभाग के अधिकारियों की समिति, विभाग के नोडल अधिकारियों और संबंधित खेल संघों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन उनके स्टैमिना और खेल कौशल के आधार पर किया जाएगा, जिससे केवल सर्वश्रेष्ठ और शारीरिक रूप से सक्षम उम्मीदवारों को ही इन पदों के लिए चुना जा सके। यह भर्ती न केवल खेलों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने का अवसर भी प्रदान करता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending