देश-विदेश
गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए आई राहत की खबर, 500 से अधिक दवाओं पर मिलेगी 50-80 फीसदी की छूट

भारत में अगर एक आम इंसान बीमार हो जाता है तो उसे इस बात की सबसे अधिक चिंता होने लगती है कि बीमारी का इलाज जल्दी नहीं हो पाया तो वह महंगे इलाज के चलते अपनी जान गवां सकता है। गंभीर बीमारी के लिए दवा खरीदने में कई बार लोगों के खेत और गहने तक बिक जाते हैं। ऐसे में ये खबर उन सभी मरीजों के लिए राहत भरी हो सकती है। फार्मेसी चेन चलाने वाली मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड पेटेंट फ्री 500 से ज्यादा मेडिकल एंड क्रॉनिक डिजीज(यानि लंबे समय तक चलने वाली गंभीर बीमारी) की दवाएं अपने ब्रांड के अंतर्गत 50 से 80 प्रतिशत की भारी छूट पर बेचेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की। मेडप्लस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी मधुकर रेड्डी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी ने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना पेटेंट की उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों के उत्पादन के लिए कई फेमस मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ करार किया है।
रेड्डी ने कहा कि मेडप्लस 500 से ज्यादा चिकित्सकीय और पुरानी बीमारियों की दवाओं पर शुरुआत में छूट प्रदान करेगी और बाद में अगले तीन महीनों में यह छूट 800 से ज्यादा उत्पादों पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दवाओं में हाई ब्लड प्रेशर , मधुमेह और गुर्दे की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल होंगी। विस्तार योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी इस समय सात राज्यों में 4,000 स्टोर संचालित करती है। रेड्डी ने कहा कि मेडप्लस 2023-24 के दौरान 800-1,000 नई फार्मेसी खोलने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के स्टोर की कुल संख्या लगभग 4,500 तक हो जाएगी। हैदराबाद की खुदरा श्रृंखला ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 4,558 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं समेत 23 औषधियों के खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं। एनपीपीए ने 26 मई, 2023 को प्राधिकरण की 113वीं बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत ये खुदरा कीमतें तय की हैं। अधिसूचना के अनुसार, एनपीपीए ने मधुमेह की दवा ‘ग्लिक्लाजाइड ईआर’ और ‘मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड’ की एक गोली की कीमत 10.03 रुपये तय की है। इसी तरह टेल्मिसर्टन, क्लोर्थालिडोन और सिल्नीडिपाइन की एक गोली की खुदरा कीमत 13.17 रुपये होगी। दर्द निवारक दवा ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डाइक्लोफेनाक सोडियम की एक गोली की खुदरा कीमत 20.51 रुपये तय की गई है। एनपीपीए ने कहा कि उसने दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश 2013 (एनएलईएम 2022) के तहत 15 अधिसूचित फॉर्मूलेशन के अधिकतम मूल्य में भी संशोधन किया है। इसके अलावा दो अनुसूचित फॉर्मुलेशन की अधिकतम कीमत भी तय की गई है।
देश-विदेश
राजस्थान-छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कौन होगा सीएम, क्या एक बार फिर से चौंकाएगी भाजपा?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो गए हैं और नतीजे भी आ गए हैं, तीन राज्यों-राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा ने जीत हासिल की है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने परचम लहराया है। कांग्रेस ने तेलंगाना में सीएम के नाम की घोषणा कर दी है और वहां रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, जेडपीएम ने मिजोरम में लालदुहोमा को सीएम बनाने का ऐलान किया है वे भी शपथ लेगे लेकिन तीन राज्यों में बीजेपी ने अभी तक सीएम कौन होगा, इसकी घोषणा नहीं की है। अब वाजिब सी बात है और सबके मन में यही सवाल है कि क्या हर बार की तरह बीजेपी इन राज्यों में भी सीएम का नाम लेकर एक बार फिर से चौंकाएगी। सीएम कौन होगा इसे लेकर गहन मंथन जारी है।
क्या भाजपा नए चेहरे चुन सकती है
वहीं पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे चुन सकती है, जहां उसने प्रचंड चुनावी जीत हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि चयन 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। जबकि पार्टी के पास पूर्व मुख्यमंत्री-शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह हैं जिन्होंने तीनों राज्यों में हुए चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि जब पार्टी नेतृत्व अपने मुख्यमंत्रियों को चुनता है तो पीढ़ीगत बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। .
नियुक्त हो सकते हैं पर्यवेक्षक
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर साढ़े चार घंटे तक बैठक हुई, जिसमें तीनों राज्यों में प्रबल दावेदारों पर विचार किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा शामिल हुए। यह मैराथन बैठक राज्य के नेताओं के बारे में फीडबैक इकट्ठा करने के लिए इन राज्यों के भाजपा प्रभारियों के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा द्वारा की गई बैठकों के बाद हुई। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकता है। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे।
तीनों राज्यों में ये हैं सीएम के संभावित नाम
मध्य प्रदेश में, निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ शीर्ष पद के दावेदार हैं। राजस्थान के शीर्ष पद के लिए भी कई नाम चर्चा में हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को विधायक के रूप में चुना गया है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल, राज्य पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, और प्रमुख नेता दीया कुमारी और महंत बालकनाथ को संभावितों के रूप में देखा जा रहा है।
फैसले से चकित कर सकती है भाजपा
बात करें छत्तीसगढ़ की तो राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दावेदारों में शामिल हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार साव, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि भाजपा नेतृत्व अपनी पसंद से आश्चर्यचकित करने के लिए जाना जाता है।
देश-विदेश
तेलंगाना: रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी हो सकती हैं शामिल, नई सरकार का गठन कल

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद बृहस्पतिवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। 56 वर्षीय कांग्रेस नेता का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजकर चार मिनट पर हैदराबाद के विशाल एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राज्य की मुख्य सचिव ए.शांति कुमारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और बुधवार को एलबी स्टेडियम का भी दौरा किया।
दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की
रेवंत रेड्डी के साथ कितने विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बीच रेड्डी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को हैदराबाद में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं। सोनिया गांधी से संसद के बाहर संवाददाताओं ने जब इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘शायद’। रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई सीनियर नेता शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच सकते हैं।
कांग्रेस ने जीती है 64 सीटें
कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को रेवंत रेड्डी को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता और तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री नामित किया। हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराया और कुल 119 सीटों में से 64 सीटें जीतीं। पार्टी की चुनाव पूर्व सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को एक सीट मिली। सत्तारूढ़ बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा। मुख्यमंत्री दो जगहों से चुनाव लड़ रहे थे जहां उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
देश-विदेश
करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर राजस्थान में आक्रोश, तोड़फोड़ और आगजनी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आज राजपूत समाज की ओर राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान राजस्थान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं।
राजस्थान के करौली में विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। सभा के बाद करौली कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रैली निकालकर बाजार बंद करवाया गया। सुरक्षा के लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। राजपूत समाज के लोगों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में मध्य प्रदेश में भी रोष दिखने को मिल रहा है। राज्य के राजगढ़ जिले में करणी सैनिकों और राजपूत समाज की ओर से हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव