Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के जन्मदिन पर गौरीशंकर मंदिर परिसर में हुआ अखंड रामायण, हनुमान चालीसा के साथ महा भंडारा हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

Published

on

SHARE THIS

 


अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : रायगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर शहर के हृदय स्थल में स्थित गौरीशंकर मंदिर में अखंड रामायण एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । अखंड रामायण सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ किया गया और समापन आज 20 जून को प्रातः 11 बजे हुआ । रामायण पाठ के पश्चात 1 घंटे तक भजन गायन और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । इसके पश्चात भगवान को भोग अर्पण करने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ । अपने लोकप्रिय नेता के जन्म दिवस पर शहरवासियों और आस पास के क्षेत्र वासियों का उत्साह देखने लायक थी । शहरवासी स्त्री , पुरुष , बूढ़े , जवान, बच्चे सभी अपने प्रिय नेता के जन्म दिवस पर शामिल होने भारी संख्या में पहुंचे । इस मौके पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी विजय अग्रवाल को बधाई देने उपस्थित हुए । विजय अग्रवाल ने जन्म दिवस को इस अंदाज में मनाने का श्रेय अपने मित्रों और चाहनेवालों को दिया । शहरवासी और आस पास के अंचलों से भारी संख्या में आए हुए लोगों का विजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया । उन्होंने जनता के इस प्यार को अपनी पूंजी मानते हुए सबको धन्यवाद दिया । विजय अग्रवाल ने इस मौके पर पहुंच कर उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए नारायण चंदेल का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

शहर के गौरीशंकर मंदिर में चौबीस घंटे अनवरत पवित्र मंत्र जय श्रीराम के मधुर जाप का गुंजन साथ ही साथ हर क्षण तमाम चाहने वालों के मिलने का सिलसिला सोमवार की सुबह से जो शुरू हुआ वह आज मंगलवार की शाम तक चलता रहा। लोगों के मिलन का यह खूबसूरत मंजर मंदिर परिसर में देखने को मिला। जहाँ रायगढ़ के जनप्रिय पूर्व विधायक मृदुभाषी बेहद मिलनसार, शीर्षस्थ मधुर वक्ता विजय अग्रवाल के जन्म दिन को रायगढ़ क्षेत्र के बेशुमार लोगों ने ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मिलकर मनाया। वहीं तमाम चाहने वालों के असीम स्नेह व दुआओं की बारिश से जनप्रिय पूर्व विधायक विजय का मन खुशी से भर व भीग गया। रायगढ़ के जनप्रिय पूर्व विधायक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विजय अग्रवाल ने अपने जन्म दिन की खुशी में शहर के गौरीशंकर मंदिर में ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किए। जिसमें जिले व प्रदेश भर के लोगों ने शामिल होकर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं पूरा मंदिर परिसर आज जय श्री राम के जयघोष से गुंजित हो गया।

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

मंदिर परिसर में आज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह दस बजे पूजा – अर्चना में बैठे और भगवान श्रीराम की महाआरती के पश्चात अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने एक मधुर स्वर से हनुमान चालीसा का पाठ किए। इसके पश्चात पं हरिमोहन मिश्रा और स्वामी शर्मा के सानिध्य में महाआरती की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

बधाई का चला दौर

महाआरती पूजा अर्चना के बाद पूरे जिले के लोगों का बधाई देने का सिलसिला सुबह से रात तक अनवरत चलता रहा।

दोपहर में हुआ महाभंडारा

पूजा – अर्चना व महाआरती के बाद दोपहर में महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से दो हजार से अधिक की संख्या में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के चाहने वाले तमाम अपनों ने प्रसाद ग्रहण किया जो शाम चार बजे तक चलता रहा। और लोगों ने हृदय से जनप्रिय पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं मृदुभाषी सादगी व्यक्तित्व से लबरेज जनप्रिय पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने बड़ी विनम्रता से जन्मदिन आयोजन में शामिल होने वाले समाज के हर व्यक्ति को हृदय से धन्यवाद देकर नमन् किए।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छाया वर्मा के घर शोक कार्यक्रम में हुए शामिल CM बघेल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : सीएम भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर किरना सिलयारी पहुंचे. जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. दरअसल, गुरुवार को छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का निधन हो गया. उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक थे. उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे. सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है.

सीएम ने किया था ट्वीट – पूर्व राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

केबल से उठी आग, बीएसपी प्लांट में फिर हादसा

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  भिलाई के बीएसपी प्लांट से हादसे की खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई। आग लगने से पीपी 1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि केबल जला है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बूझाना शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि पीपी1 में पावर जनरेट किया जाता है। इसी दौरान केबल जल गया और आग लग गयी। बता दें कि प्लांट में कल भी एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

खनन के लिए टेंडर जारी,छत्तीसगढ़ के इस जिले में लीथियम का भंडार

Published

on

SHARE THIS

कोरबा  : कोरबा जिला अब लीथियम के लिए दुनिया के नक्शे में दर्ज होगा। मोबाइल और ई-वाहनों की बैटरी के लिए जरूरी लीथियम का भंडार कटघोरा के महेशपुर-घुचापुर में मिला है। केंद्र सरकार ने इसके व्यवसायिक खनन के लिए कंपोजिट लाइसेंस का टेंडर जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा- घुचापुर में स्थित लिथियम ब्लॉक भी सम्मिलित है। सर्वे के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है। बता दें कि केंद्र द्वारा महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी प्रक्रिया 29 नवम्बर से प्रारंभ की गई है। वहीं बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है।  बताया जा रहा है कि इसके अलावा लीथियम सहित अन्य दुर्लभ धातु के लिए देश में 20 ब्लॉक के लाइसेंस के लिए भी टेंडर शुरू कर दिया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending