खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर नियद नेल्लानार क्षेत्रों में बुनियादि सुविधाओं की मिल रही सौगात
कावड़गांव, हिरोली सहित एक दर्जन गावों में आवागमन की सुविधा का हुआ विस्तार
रायपुर, 30 अगस्त 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर नियद नेल्लानार क्षेत्रों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के नियद नेल्लानार आपका अच्छा गांव योजना के तहत माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। नियद नेल्लानार योजना के तहत सुरक्षा कैम्प के 5 किलोमीटर परिधि के गांवो में सड़क, बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार तीव्र गति से किया जा रहा है।शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना से अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मुख्यधारा से जुड़कर यहां के ग्रामीण स्वयं के एवं अपने आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए प्रफुल्लित नजर आ रहे है।
स्थानीय कलेक्टर के मार्ग दर्शन में गत दिवस अति सुदूर क्षेत्र कांवड़गांव, हिरोली, पुसनार, गंगालुर, चेरपाल, पदेड़ा, रेगड़गुट्टा जैसे गांवों के ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक जिला मुख्यालय पहुंचाने हेतु जनसुविधा बस को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा हमारी कल्याण के लिए बनायी गई योजनाओं का अब समय पर क्रियान्वयन हो रहा है जिसका लाभ हम सबको मिलने लगा है। आवागमन की सुविधा के विस्तार होने से अब हम क्षेत्र वासी लाभान्वित होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
ग्रामीण ईलाके में बैंक सखी की सेवाएं देकर दशोमती कर रही हैं ग्रामीणों की मदद
पांच वर्षों में 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि का कर चुकी हैं भुगतान
जगदलपुर 11 सितंबर 2024: जिले के लोहान्डीगुड़ा ब्लॉक के धुरागांव की रहने वाली दशोमती कश्यप 2017 में गायत्री महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। दशोमती का समूह से जुड़ने का उद्धेश्य छोटी-छोटी बचत को जोड़कर कुछ बड़ा करने की थी। स्नातक की पढ़ाई कर चुकी दशोमती के पति पुलिस विभाग में कार्यरत हैं जो हमेशा दशोमती का मनोबल बढ़ाते हैं और उनके निर्णय का साथ देते हैं। दशोमती ने बताया समूह के माध्यम से बिहान के संपर्क में आने के बाद मुझे बीसी सखी योजना की जानकारी हुई जिससे मुझे लगा कि यह एक ऐसा कार्य है जिसमें मैं ग्रामीण एवं बुजुर्गों को बैंकिंग की सेवाएं देकर उन्हें सहयोग और सुविधा प्रदान कर सकती हूं। साथ ही अपनी भी कुछ अतिरिक्त आय कर सकती हूं। इसलिए जनवरी 2018 में वह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की बीसी सखी बन गयीं जिसमें उसे लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों उसरीबेड़ा, धुरागांव, छिंदगांव एवं कोड़ेबेड़ा में बीसी सखी की सेवाएं देने का दायित्व सौंपा गया।
दशोमती बताती हैं कि उन्होंने बैंकिंग किस्योस्क के माध्यम से ग्रामीणों को खाता खोलने, पैसा जमा करने एवं निकासी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ पहुँचाया और विगत 5 वर्षों में वह 5 करोड़ रूपये से ज्यादा के लेनदेन कर चुकी हैं और करीब 20 हजार से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर चुकी हैं जिससे लगभग 10 हजार मनरेगा श्रमिकों और 5 हजार से ज्यादा पेंशन हितग्राही लाभार्थी हुए हैं.
दशोमती सीएससी का भी कार्य करती हैं जिसमें उन्होंने 2000 आयुष्मान कार्ड, 1000 ई-श्रम कार्ड, 30 पेन कार्ड इत्यादि बनाये हैं साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी करती हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएससी की टेली-लॉ सेवा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाकर करीब 5 हजार रूपये अतिरिक्त आमदनी अर्जित की हैं। वर्तमान में दशोमती अपने बैंक सखी के कार्यों से 4 हजार रुपये और सीएससी के कार्यों से 2 हजार रुपये प्रतिमाह कमाकर लगभग 6 से 7 हजार रुपये कमाती हैं और कहती हैं कि बिहान की वजह से वह ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सेवाओं के साथ-साथ सीएससी की भी सेवाएं पंहुचा रही हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमचा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 20 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
महासमुंद 11 सितम्बर 2024 : एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद शहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेमचा में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी आवेदकों की सूची तैयार करते हुए दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों की सूची संलग्न की गई है। जिसे वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जिस भी संबंधित आवेदिकाओं को इस संबंध में आपत्ति हो तो वे उपयुक्त व वैद्य प्रमाण के साथ लिखित में अपना आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय महासमुंद शहरी में 20 सितम्बर 2024 शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा आपत्ति करने पर मान्य नहीं किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया
रायपुर, 11 सितम्बर, 2024:जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दुःखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे, घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया और अस्पताल में बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से घायलों के इलाज की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तीन ट्रेक्टर व छह ट्राली रेत निकालते नदी मे डूबी सीतानदी मे बाढ के चलते चार घंटे नदी के दोनो तरफ गाडियो का लगा जाम