खबरे छत्तीसगढ़
गांधी जयंती के अवसर पर छुरा नगर में विशाल स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, छुरा : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा विषयक पखवाड़े का छुरा नगर में विशाल रैली कर स्वच्छता कर्मियों का स्वागत व सम्मान कर समापन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक रंगोली चित्रकला जैसे स्वच्छता विषयक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया वहीं स्वच्छता पखवाड़े में शामिल हुए समस्त स्वच्छता मित्रों व नगर के स्वच्छता हेतु जागरूक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु नगर के पार्षद हरीश यादव के द्वारा शपथ दिलाया गया जिसका प्रतिवेदन नोडल अधिकारी वीरेंद्र ठाकुर ने प्रस्तुत किया।
खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

महासमुंद : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।
शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी एक्शन मोड पर,अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चलाया जा रहा बुलडोजर

रायपुर : 3 दिसंबर को सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बदला हुआ है मौसम,दो राज्यों में भारी की चेतावनी

रायपुर/दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए तूफान मिचौंग ने कल (5 दिसंबर) लैंडफॉल कर लिया है लेकिन प्रभावित राज्यों का मौसम आज भी बिगड़ा हुआ रह सकता है. वही तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी. पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा 7 दिसंबर को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ-साथ तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी.
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश3 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे