Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

प्रदेशव्यापी किसान चौपाल कार्यक्रम हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश भाजपा कार्यालय में सम्पन्न

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ से उत्तम साहू : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में पूरे प्रदेशभर के सहकारी समितियों में होने जा रहे किसान चौपाल कार्यक्रम हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ से पहले भारत माता एवं संगठन के पितृपुरुष के छाया चित्र में माल्यार्पण कर वर्ग प्रारम्भ किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सहकारी समितियों में होने जाने वाले किसान चौपाल कार्यक्रम के लिए वक्ताओं प्रमुख प्रमुख बिंदुओं पर जहां किसान भाइयों के समक्ष रखने हेतु विषयो पर विस्तार पूर्वक विषय प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में अपना मार्गदर्शन देने हेतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू का मार्गदर्शन प्रशिक्षण में प्राप्त हुआ। बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा.ओपी चौधरी , विधायक एवं प्रवक्ता अजय चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष, शिवरतन शर्मा, विधायक पुन्नूलाल मोहले, सांसद संतोष पाण्डे, चुन्नीलाल साहू ,गुहाराम अजगले सहित पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक तथा संगठन से जुड़े प्रदेश भर से भाजपा के वरिष्ठ नेता गण किसान मोर्चा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह प्रदेश की पहचान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी है जिनके अनुरूप भाजपा अपने पन्द्रह वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए कार्य किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जब हमारी सरकार प्रदेश में थी तब हमने गाँव गरीब, अन्नदाता किसान, युवा ,महिला बुजुर्ग सभी के लिए योजना चलाई जहां 2003 के पूर्व प्रदेश के किसान बाढही लेकर जीवन अर्पित करते थे और बैंकों और साहूकारों के कर्ज तले दबे रहते थे जहां किसानों के अनाजो को पानी मे डूबा डूबा कर उनके उपज का मजाक उड़ाया करते थे तो भाजपा सरकार उनके अनुरूप कार्य किया।चाहे वो जीरो प्रतिशत में मुफ्त ब्याज ऋण योजना हो, पन्द्रह वर्षों में भाजपा सरकार 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य को प्राप्त किया जहां मुफ्त में पम्प कनेक्सन की बात हो ऐसे अनोको कार्य भाजपा शासन में कार्य हुआ।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में सर्व प्रथम किसानों के हित मे सोचने वाली पंद्रह वर्षों की भाजपा की सरकार थी। आज किसानों को झूठ बोल कर सत्ता में आई यह सरकार किसानों से किये वादों से मुकर चुकी है। सत्ता पाने के लिए सभी तरह की कर्जो को माफ करेंगें कहा गया था आज तक अधिकृत बैंकों के कर्ज माफ नही किया है न ही जो किसान प्राइवेट बैंकों से कर्ज लिए किसानी के लिए उसे माफ नही किया है। न ही प्रदेश के किसानों को पम्प कनेक्स मिल पा रहा है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के लिए विभिन प्रकारों के योजना चला कर किसानों की जीवन शैली बदलने को कार्य कर रही है ।चाहे वो किसान सम्मान निधि हो, धान में एमएसपी बढाने की बात हो। जब 2018 तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो उस समय धान का समर्थन मूल्य 18 सौ से ऊपर था, 2018 के बाद जब कॉंग्रेस की सत्ता आई प्रदेश में तो भुपेश बघेल ने कहा था कि हम बकाया धान का बोनस देंगे। न बकाया बोनस दिया न साढ़े चार साल का बोनस दिया।

धान का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार निर्धारित करती है 2018 से लेकर 2023 तक करीब 300 सौ रुपए धान में समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा की सरकार ने की है, जबकि धान खरीदी के साथ साथ केंद्र सरकार राज्य को धान खरीदी की ट्रासपोटिंग से लेकर बारदाने का पैसा, सुतली का पैसा, धान सुखत जैसे सुविधा या लागत केंद्र सरकार वाहन करती है ऎसे प्रमुख प्रमुख विषयो को हमको किसानों के पास चौपाल के माध्यम से रखने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मंच संचालन प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री कोमल सिंह राजपूत ने लिया। आभार किसान मोर्चा के परदेश उपाध्यक्ष कुलकित चंद्रा ने किया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा  :  किरंदुल. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा श्रमिक सदन में बुधवार को “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में यूनियन द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों द्वारा एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर, मुंह मीठा कराते हुए होली फाग गीत नगाड़े के थाप पर झूमते हुए विविध रंग, स्नेह, भाईचारे, एकता के इस महापर्व का आनंद उठाया। देवेंद्र साहू, पिलेश्वर निषाद की संगीत टीम ने नगाड़े की थाप पर होली फाग गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। सचिव ए.के. सिंह ने अपने उदबोधन में सभी को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजिक समरसता एवं भाईचारे तथा रंगों का पर्व होली के अवसर पर भविष्य में भी वृहद रुप से मिलन समारोह आयोजित करने की बातें कही। बी एल तारम ने यूनियन की इस तरह की आयोजन की भूरि भूरि प्रसंशा की। फाग टीम को यूनियन के सचिव एवं पदाधिकारियों, सदस्यों के करकमलों से सम्मानित किया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्रम संघ के सुनील कुमार, प्रशांत ठाकुर , शैलेश रथ, राकेश लाल, राजेन्द्र पटनायक, बंता टांडी, बी.लोहिदास, दुर्गेश नाग, लोकनाथ चुरेन्द्र, ओम प्रकाश साहू, दिलीप सिंह, पलख राम साहू, योगेश साहू, जीवन लाल साहू, अरूण कुमार नेताम, सुरेश करताम, लालसिंह, सम्पत राम, जगत जी, दिनेश साहू, लाला राम साहू आदि पदाधिकारियों सदस्यों एवं मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पी.एल. साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन ओम कुमार साहू द्वारा किया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आईजी रामगोपाल गर्ग ने ली पुलिस अफसरों की बैठक

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग : पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज स्तरीय मीटिंग ली गई, मीटिंग मे लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने एवम आदर्श अचार सहिता का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया की अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा शराब तस्करों पर पैनी निगाह रख कार्यवाही करने, वारंट अभियान में और भी तेजी लाने, पुरानी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने एवं माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के लंबित याचिकाओं एवम निर्देशों का समय पर पालन करने, शिकायतों एवम लंबित मामले की थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित कर, अन्य महत्वपूर्ण बातों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने कहा की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी अधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क व तालमेल बनाए रखें। सभी अधिकारी आपस में सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करते रहें। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करें। आपराधिक मामलों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाए। गर्ग ने अपराध विवेचना में दक्षता लाने तथा त्रिनयन एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के सभी को निर्देश दिए। शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए परिस्थितियों के मुताबिक सुरक्षा के हर संभव कदम उठाए जाएं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क खुदाई कर लगाए बैनर, नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात

Published

on

SHARE THIS

नारायणपुर :  जिले के छोटेडोंगर क्षेत्र के नक्सलियों के द्वारा सडक़ मार्ग को खोदने के साथ ही सड़क में आईईडी बम भी लगाया गया थ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया।

नक्सलियों ने पुलिस कैम्प कड़ेनार एवं कडिय़ामेटा कड़ेमेटा के बीच ग्राम बुरगुम के पास में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा मार्ग खोदकर बैनर लगा कर मार्ग को अवरुद्ध किया। मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर नक्सलियों के द्वारा आईईडी भी लगाया गया था। पुलिस टीम ने पर्चा को जब्त करने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending