खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टोरेट स्थित आधार सेवा केन्द्र का संचालन अब से गांधी भवन में

जनसुविधा को ध्यान रखते हुए कलेक्टर ने किया आधार सेवा केन्द्र का स्थानांतरण
अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 16 जून 2023 : संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केन्द्र में आधार सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा था। वर्तमान में आयुष्मान भारत संबंधित कार्य, राशन कार्ड में ईकेवासी, बच्चों का आधार अपडेशन एवं बायोमैट्रिक अपडेशन के कार्य हेतु आधार सेवा केन्द्रों में अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण जनसुविधा को ध्यान रखते हुए कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा द्वारा एक आदेश जारी कर संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित आधार सेवा केन्द्र को शासकीय गांधी भवन बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में अस्थायी रुप से स्थानांतरित किया गया है। उक्त स्थिति में जिला कार्यालय में संचालित आधार सेवा केन्द्र द्वारा आधार पंजीयन एवं सुधार का कार्य आगामी आदेश तक बेसिक स्कूल मैदान के गांधी भवन में संचालित किया जाएगा।
बेमेतरा जिले के इन जगहों में रहा आधार अपडेशन का कार्य
ई-जिला प्रबंधक महेन्द्र वर्मा ने बताया कि बेमेतरा शहरी क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका वाचनालय भद्रकाली मंदिर, तहसील कार्यालय के पिछे, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट ऑफिस आदि स्थानों पर आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत दाढ़ी, छिरहा, बैजलपुर, बावामोहतरा, हेमाबंद, नांदघाट, नवागढ़ में 2, अंधियारखोर, मारो, संबलपुर, बोरतरा, साजा में 2, बिरनपुर, बारगांव, खपरीढोबी, दर्री, कोदवा, बदनारा, बीजा, खैरझिटीकला में आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।
आधार सुधार एवं अपडेशन कार्य हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर
आधार सुधार एवं अपडेशन कार्य हेतु भारत सरकार यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद द्वारा शुल्क दर निर्धारित है जो इस प्रकार है – प्रथम बार आधार पंजीयन निःशुल्क, अनिवार्य बायोमेट्रिक एवं पता सुधार हेतु 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष निःशुल्क, डेमोग्राफीक अपडेट (पता, मोबाइल नं., ईमेल आईडी, दस्तावेज अपलोड हेतु 50 रुपये), अनिवार्य बायोमेट्रिक एवं पता सुधार हेतु 7.1 से 14.9 वर्ष एवं 17 वर्ष अधिक उम्र के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। इसी तरह आधार डाउनलोड एवं प्रिंटआउट हेतु 30 रुपये शुल्क निर्धारित है।
खबरे छत्तीसगढ़
भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

रायपुर: भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.
पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.
मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.
उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे