Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पंचायत प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्कूल के शिक्षक छात्रों ने किया एक‌साथ योगाभ्यास

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा : नवमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो इस वर्ष एक विश्व, एक स्वास्थय के थीम पर आधारित तथा हर घर आंगन योग के संदेश पर आधारित थी उसके अवसर पर ग्राम पंचायत पेण्ड्रा के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पर छात्र छात्राओं, पंचायत प्रतिनिधि, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकंड्री स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने साथ मिलकर मनाई। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के उपसरपंच ओंकार गंगवंशी, क्रांतकुमार गंगवशी, महादेव, मनीराम साहू प्रधान पाठक, आगर दास अजगले, हरीश साहू शिक्षक, हेमंत साहू शिक्षक का स्वागत अभिनंदन करतल ध्वनियों के साथ किया गया। पश्चात सभी समुचित अंतर लेकर कतारबद्ध बैठे।

छत्तीसगढ़ योग आयोग से प्रशिक्षत शिक्षक हीरालाल साहू ने ऊं का ध्वनिनाद, प्रार्थना, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, गुरु प्रणाम के साथ योगाभ्यास प्रारंभ किया। शिथिली करण में हाथ पैर का अभ्यास, बैठकर किये जाने वाले अभ्यासों में ग्रीवा चालन,हाथों उंगलियों का अभ्यास व कटि चालन अभ्यास कराए।बैठकर किए जाने वाले अभ्यासों में भद्रासन, वक्रासन, शशांकासन, मंडूकासन, अर्ध उष्ट्रासन साथ ही‌ पेट के बल किए जाने वाले आसनों में शलभासन, मकरासन, भुजंगासन पीठ के बल‌ लेटकर किए जाने वाले आसन में पवनमुक्तासन का अभ्यास कराए साथ ही उनके फायदे बताए।

खड़े होकर प्रतिदिन किए जाने आसनों में ताड़ासन, ध्रुवासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, कराए पश्चात सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास कराए साथ ही बैठकर करने वाले प्राणायाम में कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत व दो मिनट का ध्यान कराए। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आशीर्वाद उद्बोधन सी एम सी पदाधिकारी कोमल ध्रुव , मनीराम साहू, आगर दास अजगले ने दिए व आभार हरीश साहू ने व्यक्त किए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत से बृजलाल ध्रुव, रमेश मरकाम, प्राथमिक शाला शिक्षिका रेणु नंदाल, बृजलाल नेताम हायर सेकेन्ड्री स्कूल उपस्थित रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending