खेल
Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में मेडल जीत रचा इतिहास
पेरिस से भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ रही है। भारत को पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीसरा मेडल मिल गया है। प्रीति पाल ने ये मेडल दिलाया है। उन्होंने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। 23 साल की प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर T-35 फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही वह पैरालंपिक गेम्स में ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले आज ही के दिन अवनी लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। झोउ ने 13.58 सेकंड का समय निकाला। वहीं गुओ ने 13.74 सेकेंड का समय लिया। प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। बता दें, पैरालंपिक गेम्स में T35 कैटेगिरी उन पैरा एथलीट के लिए होती है जिनको समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि होते हैं।
ये साल प्रीति के लिए शानदार
इस साल के आगाज के साथ ही प्रीति पाल कमाल करती आ रही हैं। उन्होंने मार्च 2024 में बेंगलुरु में आयोजित छठे इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2 गोल्ड मेडल जीतकर साल का शानदार अंदाज में आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने मई महीने में जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस मेडल की बदौलत वह पेरिस पैरालंपिक का टिकट हासिल करने में सफल रहीं और अब ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है।
खेल
ईशान किशन का बेफिक्र और बिंदास अंदाज, शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में जमकर किया डांस
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार 8 सितंबर 25 साल के हो गए. इस खास दिन को उन्होंने बहुत अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गिल अपने जन्मदिन पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इंडिया ए लिए कप्तानी करते हुए इस स्पेशल दिन पर उन्हें इंडिया बी के हाथों 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया कुछ साथी खिलाड़ियों और दूसरे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और धमाल मचा दिया. इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में गिल केक काटते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियोज में वह ईशान किशन के साथ गाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.
गिल की पार्टी में कौन-कौन मौजूद?
शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल एन्जॉय करे हुए दिखे. इसके अलावा गिल के सबसे खास दोस्तों में शामिल भारतीय क्रिकटर ईशान किशन भी इस दौरान मौजूद रहे. किशन और गिल की जोड़ी पहले भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर दोनों ने एकसाथ जमकर डांस किया. दोनों खिलाड़ी डीजे के साथ गाते और थिरकते हुए दिखे. किशन और केएल राहुल के अलावा गिल के कुछ और दोस्त भी मौजूद रहे
बांग्लादेश के खिलाफ मौका
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं करने के बावजूद शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में गिल की कप्तानी में इंडिया ए हार गई. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. दूसरी ओर ऋषभ करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उप कप्तान पर अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए बोर्ड यह फैसला कर सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चुने हुए सभी खिलाड़ियों को 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में लगने वाले कैंप के लिए मौजूद रहना है.
खेल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान…
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने फिलहाल पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल भी टीम में लौटे हैं। गेंदबाजों में यश दयाल को पहली बार मौका मिला है, जो आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के खाकर सुर्खियों में रहे हैं। बता दें कि मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया अब कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे, वहीं ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद से कोई टेस्ट मैच टीम इंडिया लिए नहीं खेले हैं। ऋषभ पंत ने हाल ही में तीन दिन पहले दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की।ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ ही 21 महीने पहले खेला था।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी ब्रेक के बाद वापसी हुई है।पहले कहा जा रहा था कि उन्हें इस घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है।लेकिन उन्हें इस टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिटनेस के कारण बाहर हुए थे और अब उनकी भी वापसी हुई है।चयनकर्ताओं ने पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। वहीं सरफराज खान टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।जबकि दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पेसर आकाश दीप को भी मौका मिला है। यश दयाल के रूप में टीम इंडिया में एक नया चेहरा चुना गया है, जिसे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर
खेल
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता छठा गोल्ड मेडल, हाई जंप में प्रवीन कुमार ने दिखाया कमाल
पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए 9वें दिन हाई जंप के टी64 के फाइनल इवेंट में भारत के 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। ये भारत का पेरिस पैरालंपिक में जहां 26वां पदक है तो वहीं छठा गोल्ड मेडल है। प्रवीन कुमार ने 2.08 मीटर की शानदार हाई जंप लगाने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। पैरालंपिक के इतिहास में भारत का हाई जंप के इवेंट में ये अब तक का 11 पदक भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय पैरा एथलीट प्रवीन कुमार पैरालिंपिक में हाई जंप के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु के बाद दूसरे भारतीय बन गए।
प्रवीन कुमार ने यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को दी मात
हाई जंप के टी64 फाइनल इवेंट में प्रवीन कुमार ने अमेरिका और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को मात दी। प्रवीन ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की। प्रवीन कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
भारत के लिए अब तक का रहा सबसे सफल पैरालंपिक
प्रवीन कुमार के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ये भारत का पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल थे। वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत जहां अब तक 26 मेडल जीतने में सफल रहा है तो वहीं ये गोल्ड मेडल भी है। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में अवनि लखेरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तीन ट्रेक्टर व छह ट्राली रेत निकालते नदी मे डूबी सीतानदी मे बाढ के चलते चार घंटे नदी के दोनो तरफ गाडियो का लगा जाम
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
आरोहण समाजसेवी समिति की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया पोला,तीजा उत्सव