Connect with us

खेल

पाकिस्तानी कोच की जगह लेंगे पार्थिव पटेल, इस टीम के बनने वाले हैं बैटिंग मेंटॉर..

Published

on

SHARE THIS

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पार्थिव पटेल जल्द ही एक बड़ी टीम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा व्हाइट-बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन की जगह लेने वाले हैं. गैरी कर्स्टन आईपीएल के पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर थे. लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच बनने का फैसला किया था. ऐसे में अब पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस की टीम में गैरी कर्स्टन की जगह ले सकते हैं.

गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे पार्थिव पटेल

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की टीम पार्थिव पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है. वह गुजरात टाइटंस के बैटिंग मेंटॉर बन सकते हैं. घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि पटेल पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे. गैरी कर्स्टन आईपीएल 2022 से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए थे. इस दौरान गुजरात की टीम ने साल 2022 में खिताब भी जीता था. लेकिन इसी साल उन्होंने पाकिस्तान की टीम का हाथ थामा था.

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन भी है. दरअसल, उन्होंने अपने खेल करियर के दौरान घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 2016-17 सीजन में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई को हराकर राज्य की टीम को अपना पहला खिताब दिलाया था. वहीं, पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. पार्थिव ने साल 2002 में अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट खेला था, तब वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे. पटेल ने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले. इसके अलावा वह साल 2020 तक आईपीएल का बतौर खिलाड़ी भी हिस्सा रहे. उन्होंने 2008 से 2010 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम से जुड़े थे. इसके अलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे. पार्थिव पटेल ने दिसंबर 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. पिछले कुछ समय से वह कमेंटेटर के रूप में भी काम कर रहे हैं.

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया की बड़ी टेंशन हुई दूर, अगला टेस्ट खेलने के लिए तैयार ये खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया की परीक्षा दूसरे मैच में होगी। भारतीय टीम को हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो काफी ज्यादा नुकसान होगा। जहां एक ओर ये टेस्ट सीरीज हाथ से चली जाएगी, वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी पंगे में फंस जाएगा। हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पता चला है कि टीम इंडिया का धांसू खिलाड़ी अगला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसलिए टेंशन की कोई बात ही नहीं है।

ऋषभ पंत अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार 

भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  चोटिल हो गए थे। कीपिंग करते वक्त उन्हें वहीं पर चोट लगी थी, जहां हादसे के दौरान लगी थी। काफी कोशिश की गई कि वे मैदान पर अपना काम जारी रख सकें, लेकिन जब दर्द ज्यादा हुआ तो ऋषभ पंत को फिजियो के साथ मैदान छोड़ना पड़ा। उस पूरी भारतीय टीम और फैंस भी जबरदस्त तरीके से सदमे में आ गए थे, लेकिन अच्छी बात ये रही कि जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वे खेलते हुए दिखाई दिए। हालांकि कीपिंग के लिए वे मैदान पर नहीं लौटे। उनकी जगह ये जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई थी। इसी के बाद से इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या ऋषभ पंत अगला मुकाबला खेल पाएंगे।

ध्रुव जुरेल भी टीम इंडिया क स्क्वाड का हिस्सा

अब पता चला है कि पंत की चोट पूरी तरह से ठीक है, यानी चिंता की कोई बात नहीं है। दो मैचों के बीच में पंत को जो गैप मिला, उसमें काफी काम किया गया और अब वे खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इससे बेहतर टीम इंडिया के लिए कुछ हो ही नहीं सकता। सबसे बड़ी बात ये है कि भले ही भारत के पास ध्रुव जुरेल का विकल्प हो, लेकिन पंत के पास जो अनुभव और आक्रामकता है, वहां तक पहुंचने लिए जुरेल को अभी वक्त लगेगा।

ऋषभ पंत ने पिछले ही टेस्ट में बनाए थे 99 रन 

भारतीय टीम पहला मैच भले ही हार गई हो, लेकिन ऋषभ पंत ने कठिन वक्त में आकर एक जुझारू पारी खेली और 99 रनों का योगदान दिया। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इसके बाद भी इसे शतक से कम भी नहीं माना जा सकता। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में पीछे हैं, अगर पंत बाहर हो जाते तो टीम इंडिया पर संकट और भी गहरा सकता था। लेकिन अब खबर है कि वे फिट हैं तो मामला हिट है। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में किस तरह से पलटवार करती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

दिल्ली कैपिटल्स में मचा हड़कंप, ऋषभ पंत ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला…

Published

on

SHARE THIS

21 अक्टूबर 2024:-  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम सबसे सामने रखेंगी. हमेशा युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार भी कुछ ऐसा ही करती हुई नजर आ सकती है. लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत पर बड़ा अपडेट

ऋषभ पंत पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में वह चोट के चलते नहीं खेले थे. तब डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी. वहीं, आईपीएल 2024 में वापसी करने के बाद पंत ने ही इस पद को संभाला था. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत इस सीजन में टीम की अगुआई करने इसकी संभावना नहीं है. ये भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने खुद कहा है कि उसे कप्तानी के लिए कंसीडर न किया जाए. इसके मतलब है कि पंत रिटेन होते भी हैं तो वह बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ऋषभ पंत ने टीम छोड़ने के भी दिए थे संकेत

हाल ही में ऋषभ पंत के एक पोस्ट ने फैंस के बीच टीम छोड़ने की हलचल को तेज कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑक्शन में उतरने की बात लिखी थी. दरअसल पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं तो क्या मैं बिकुंगा या नहीं अगर हां तो कितने में.’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस समय ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.बता दें, ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2021 के दौरान टीम का कप्तान बनाया था. उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह ली थी. श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए थे. श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी पंत ने ही कप्तानी जारी रखी थी और पिछले सीजन में भी वह चोट से ठीक होने के बाद बतौर कप्तान ही आईपीएल में लौटे थे.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

Women T20 World Cup 2024 के सभी अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट, इस खिलाड़ी का कमाल

Published

on

SHARE THIS

Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर जीत लिया है। पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन बनाए। बाद में अफ्रीकी टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई और सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इससे पहले साल 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।

अमेलिया केर ने किया कमाल

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं। उन्होंने मैच में अच्छी बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पहले बैटिंग में योगदान देते हुए अहम 43 रन बनाए। इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 135 रन और 15 विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। अमेलिया ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को खिताब दिलाया है।

अफ्रीका को लगातार दूसरे फाइनल में मिली हार

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा मैच में कोई भी खिलाड़ी दमदार बैटिंग नहीं कर पाई। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। महिला टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में भी साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई थी, तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अवॉर्ड जीतने वाले विनर्स की लिस्ट: 

  1. विजेता- न्यूजीलैंड, 196,722,470 रुपए मिले
  2. उपविजेता- साउथ अफ्रीका, 115,676,347 रुपए
  3. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अमेलिया केर (135 रन और 15 विकेट)
  4. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच – अमेलिया केर (43 रन और 3 विकेट)
  5. सबसे ज्यादा रन – लौरा वोल्वार्ड्ट (6 पारियों में 223 रन)
  6. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत- हरमनप्रीत कौर- 150
  7. सबसे ज्यादा विकेट- अमेलिया केर (6 पारियों में 15 विकेट)
  8. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- करिश्मा रामहरैक (बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट)
  9. हाईएस्ट स्कोर- एनेके बॉश (सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम 74)
  10. हाईएस्ट स्ट्राइक रेट- डीएंड्रा डॉटिन (162.16)
  11. सर्वाधिक छक्के – डीएंड्रा डॉटिन (5 पारियों में 9 छक्के)
  12. सबसे ज्यादा चौके- लौरा वोल्वार्ड्ट, 24 चौके
  13. सर्वाधिक 50+ स्कोर – हरमनप्रीत कौर (4 पारियों में 2 अर्द्धशतक)
  14. सर्वाधिक कैच – सूजी बेट्स (6 पारियों में 7 कैच)

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending