Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पत्थलगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

SHARE THIS

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)  :  10 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला स्थित झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कायराना हमला किया था।इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल,मंत्री नंदकुमार पटेल,मंत्री महेंद्र कर्मा,उदय मुदलियार,योगेंद्र शर्मा समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।जिसे लेकर आज प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इसी क्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को हरियाणा पंचायती धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी।वहीं मौजूद लोगों ने शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं शहीदों को याद किया।

इस सभा के दौरान उद्वोधन की शुरुआत करते हुए हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि झीरम घाटी हमले में हमारे कई दिग्गज कांग्रेसी नेता समेत पुलिसकर्मी शहीद हुए।जो एक ऐसा षड्यंत्र रचा गया कि उस वक्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई पड़ रही थी।जिसकी जड़ उखाड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें एक बहुत ही बड़ा राज छुपा हुआ है।जिसमे हमारे छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शहीद हो गए। उन्होंने अंत में कहा कि “वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाने देंगे ,, कांग्रेस पार्टी पर कदापि आंच ना आने देंगे”

इस दौरान सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बस्तर जिले के झीरम घाटी में 2013 में निकल रही परिवर्तन यात्रा में नक्सलियों द्वारा कायराना हमला कर कांग्रेस के जांबाज नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी गई।इस षड्यंत्र में चाल किसी की भी रही हो मगर इसकी स्पष्ट रूप से जांच होनी चाहिए। लेकिन जांच ऐसी कौन सी जगह पर फंसी हुई है कि टस से मस नहीं हो रही।उन्होंने कहा आखिरकार कांग्रेस पार्टी को न्याय कब मिलेगा।इस श्रद्धांजलि सभा में हम प्रण करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले।हम सभी एकत्र होकर आगामी चुनाव की तैयारी करें।

पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। नंदकुमार पटेल,महेंद्र कर्मा,उदय मुदलियार,योगेंद्र शर्मा समेत कई हमारे नेता चुनावी सभा में गए हुए थे।उस दौरान प्रदेश में भाजपा की सरकार थी।सभा के बाद जब वहां से काफिला लौट रहा था उस समय उन्हें गुमराह कर दिया जाता है कि आप इस रोड से ना जाए और इस रोड से जाएं।और कहा जाता है उस रोड में खतरा है। और जानबूझकर यह षड्यंत्र रचा गया था और जिस रोड में जाल बिछाया गया था उसी रूट की ओर भेज दिया जाता है। जब वे झीरम घाटी में पहुंचे तब नक्सलियों द्वारा हथियार लेकर उन सभी पर चढ़ाई कर दी गई। और हमारे नेताओं समेत जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया।उन्होंने कहा उस वक्त नंदकुमार पटेल जी का मुख्यमंत्री बनना तय था और प्रदेश कांग्रेस की सरकार बननी तय थी।उन्होंने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक पूरे देश में नंदकुमार पटेल,महेंद्र कर्मा समेत समस्त कांग्रेसी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों का नाम रहेगा।

महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने कहा कि 25 मई 2013 में नक्सलीयों द्वारा किए गए हमले में हमारे कांग्रेस के नेता शहीद हुए। आज 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिल पाया है।वे सदैव साहसी और जुझारू नेता के रूप में उभरकर कांग्रेस की ओर से प्रदेश का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए।जिन्हें आज हम सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं।

इस श्रद्धांजलि सभा में मनोहर पटेल,सुरेश अग्रवाल,सुभाष कुमार,गणेश कुमार अग्रवाल,रामचंद्र गुप्ता,मनोज सामंत,धर्मेंद्र साहू,घनश्याम सिदार, देव प्रसाद सिदार ,जगन्नाथ पैकरा ,अनिल लकड़ा, बसंत साहू, तीर्थ राम यादव,देवा यादव,मकरध्वज यादव,अंकित शर्मा, रोशु फोटवानी,मनोज अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने ली प्रेस वार्ता

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर CEO रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता ली। बता दें कि राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया। तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं।

राजनांदगांव से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है तो वहीं महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा की पूर्व विधायक रुपकुमारी चौधरी हैं। कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर का भाजपा के भोजराज नाग से मुकाबला है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शराब घोटाले की जांच का मामला,EOW को मिला हाईकोर्ट का नोटिस

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  शराब घोटाला मामले में ACB-EOW में दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के खिलाफ कारोबारी अनवर ढेबर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इस याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. प्रदेश में कथित शराब घोटाले को लेकर पूर्व में ईडी की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था. ढेबर को पूर्व में हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल गई थी. बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इसी मामले में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में ढेबर को महाराष्ट्र जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनकी तरफ से हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा गया है कि पूर्व में इस मामले में दर्ज ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, इसलिए एफआईआर और गिरफ्तारी अवैध है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कल सार्वजनिक अवकाश इन लोकसभा क्षेत्रों में

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत राजनांदगांव जिले सहित कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में मतदान दिवस 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ताकि मतदाता बूथों में जाकर मतदान कर सकें और शत प्रतिशत मतदान हो सके। बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होंगे। बुधवार को इन तीनों सीटों पर चुनावी शोर थम गया।

तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए के लिए कई तरीके अपनाए। भाजपा ने जहां इन सीटों पर अपने बड़े नेताओं की नौ सभाएं की तो वहीं कांग्रेस की एक-दो सभाएं ही हो पाईं। राजनांदगांव से जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुकाबला वर्तमान सांसद संतोष पांडेय से है तो वहीं महासमुंद से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा की पूर्व विधायक रुपकुमारी चौधरी हैं। कांकेर में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर का भाजपा के भोजराज नाग से मुकाबला है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending